Posts

Showing posts from October, 2021

प्रमुख बनने के लिए समिति सदस्य की खरीद विक्री का खेल शुरू

Image
  प्रमुख बनने के लिए समिति सदस्य की खरीद विक्री का खेल शुरू विजयी समिति सदस्य प्रत्याशियों के द्वार पर खरीद विक्री करने वाले का लगा रहता है तांता सहरसा - जिले में चार प्रखंड में पंचायत चुनाव संपन्न हो गया है और तीन प्रखंड में  प्रत्याशियों के विजयी की घोषणा भी हो गई है। वहीं सौरबाजार प्रखंड अन्तर्गत आज मतगणना होगी एवं प्रत्याशियों की विजयी की घोषणा की जाएगी। जानकारी के अनुसार तीन प्रखंड में चुनाव संपन्न होने के बाद प्रखंड प्रमुख बनने हेतु समिति सदस्य के खरीदारी का कारोबार भी शुरू हो गया है। जिले में सबसे पहले कहरा प्रखंड अन्तर्गत चुनाव संपन्न हुआ जहां पूर्व से रचना प्रकाश प्रखंड प्रमुख पर तैनात थी। इस बार भी रचना प्रकाश भारी बहुमत से जीत दर्ज की है और प्रमुख की दौर में हैं। वहीं तीसरे चरण में पतरघट प्रखंड अन्तर्गत 11 पंचायत में चुनाव हुए जहां परिणाम भी घोषित हो गया। पतरघट की समिति ने पिछले पंचवर्षीय में उषा देवी को प्रखंड प्रमुख के रूप में चयन किया था। इस बार भी उषा देवी पति जयकांत यादव किशनपुर पंचायत से समिति सदस्य के रूप विजयी घोषित हो गयी है और प्रखंड प्रमुख के दौर में लगी हुई है। ज

बहत्तर वर्षीय बृद्ध के जेल मामले में नयी कहानी

Image
 बहत्तर वर्षीय बृद्ध के जेल मामले में नयी कहानी केश आयो दूसरे मोहरिल से करायेगें कागजों की जांच सहरसा - जिले में भू माफिया का कारोबार जहां चरम सीमा पर है वहीं पटुआहा के बहत्तर वर्षीय जेल यात्रा में एक नई मोड़ आयी है और केश के आयो ज्वाला प्रसाद चौपाल पुनः उस कागजों का जांच दूसरे मोहरिल ( कातिब )से करवाएगें। मामला सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पटुआह का है जहां एक 72 वर्षीय बृद्ध व्यक्ति को फर्जी केवाला को विना बारीकी से सत्यापन किये और वादी के कागजों का सत्यापन कर जेल की सलाखों में भेजने का मामला है। आवेदनकर्ता संतोष कुमार झा ने पुलिस अधीक्षक सहरसा को आवेदन किया था कि मैं 72 वर्षीय एक बृद्ध व्यक्ति हूँ। मेरा जमीन सहरसा पूर्णिया उच्य पथ के समीप पटुआहा स्थित बाउंड्री दीवाल से घिरा हुआ एवं सागवान का पेड़ लगा हुआ है। एक खेसरा नंबर 336 जिसमें तीन वर्षों से देबू शर्मा नामक व्यक्ति गैरेज चलाता है। वर्ष 2008 से 2012 के बीच मेरी जमीन को गैमन इंडिया ने लीज पर लिया था। सहरसा पूर्णिया उच्य पथ हो जाने के कारण वर्तमान समय में जमीन का कीमत अत्यधिक हो गया है। सड़क किनारे मेरा जमीन है जिस को हड़पने हेतु कुछ भू

चौथे चरण में कितने प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला ?

Image
  चौथे चरण में कितने प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला ? चौथे चरण का चुनाव प्रचार प्रसार कल पांच बजे शाम में होगा खत्म सहरसा -  जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार आज शाम पांच बजे खत्म हो जायेगा। जानकारी के अनुसार 14 पंचायत में 06 पदों के लिए 20 अक्टूबर को सुबह 07 बजे से चौथे चरण का चुनाव होगा। मिली जानकारी के अनुसार 14 पंचायत में समिति के लिए 141 पुरुष एवं महिला ने अपना पर्चा दाखिल किया है। मुखिया के लिए 123 , सरपंच के लिए 82 , वार्ड सदस्य के लिए 858 एवं ग्राम कचहरी पंच के लिए 383 महिला एवं पुरुष ने 14 पंचायत अन्तर्गत चुनाव लड़ने हेतु पर्चा दाखिल किया हैं। 193 बूथों पर होने वाले इस चुनाव में 01 लाख 06 हजार 04 मतदाता मत डालेगें।  एक लाख से अधिक मतदाता में 54 हजार 214 पुरुष मतदाता एवं 51 हजार 790 मतदाता शामिल हैं।  चुनाव में बेहतर सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने भी पुख्ता इंतजाम किया है और अब तक के चुनाव के अनुसार चौथे चरण में भी पुलिस प्रशासन द्वारा बेहतर पुलिस कर्मी की तैनाती रहेगी। हालांकि अन्य जगहों के अपेक्षा चौथे चरण में