Posts

Showing posts from April, 2021

जिला प्रशासन के आदेश का पालन नही करने पर धारा 51 , 60 भा0द0वि0 के धारा 188 होगा लागू

Image
 जिला प्रशासन के आदेश का पालन नही करने पर धारा 51 , 60 भा0द0वि0 के धारा 188 होगा लागू राजीब झा - सहरसा सभी प्रकार के खबरों को पढ़ने के लिए वेबसाइट www.koshizone.com पर जायें।  अपने खबर को लगवाने के लिए संपर्क करें- 9525004966 व्हाट्सएप

जिलाधिकारी एवं एसपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बीडीओ , सीओ व थानाध्यक्षों के साथ किया मीटिंग कई तरह के दिशा निर्देश जारी

Image
जिलाधिकारी एवं एसपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बीडीओ , सीओ व थानाध्यक्षों के साथ किया मीटिंग कई तरह के दिशा निर्देश जारी  जिलाधिकारी एवं एसपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बीडीओ , सीओ व थानाध्यक्षों के साथ किया मीटिंग सहरसा - कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित बढ़ोतरी पर नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर जिलान्तर्गत लागू नाइट कर्फ्यू, दुकानों के खोलने एवं बंदी तथा अन्य प्रतिबंधों के प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने के संदर्भ में जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों के साथ एक मीटिंग आयोजित किया गया। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि सरकार के नए आदेश के तहत कानून को और सख्त किया गया है। सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में जिलास्तर पर कई तरह के दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि रात्रि कर्फ्यू का समय संध्या 6ः00 बजे से प्रातः 6ः00 बजे तक रहेगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दिए गए कई तरहों के दिशा निर्देश सभी प्रकार के दुकानों को बंद करने का समय

कल से सरकार के नये नियम कोरोना संक्रमण को लेकर हुआ जारी

Image
  कल से सरकार के नये नियम कोरोना संक्रमण को लेकर हुआ जारी 04 बजे सभी दुकान होगी बंद एवं शाम 06 बजे से सुबह 06 बजे तक कर्फ्यू रेस्टुरेंट एवं खाने की दुकान पर रात्रि नौ बजे तक टेक होम अनुमान्य होगा विवाह समारोह में 50 अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति हो सकेगें शामिल एवं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध सहरसा - बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ोतरी को लेकर कल दिनांक 29 अप्रेल 2021 से आगामी 15 मई 2021 तक के लिए नई गाइड लाइन लागू किया है। सरकार ने जो नए गाइड लाइन लागू किये है उनका आम आवम को शत प्रतिशत पालन करना चाहिए। हालांकि जिला प्रशासन लगातार अपने माध्यम से आम आवम को अपील कर रही है। यही नही जिलाधिलारी कौशल कुमार प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण को लेकर एक नया अपडेट लोगों के बीच देते रहती है। कोरोना से घबराना नही है जिस प्रकार कोविड के मरीज बढ़ते है उसी प्रकार कोविड के मरीज प्रत्येक दिन स्वस्थ भी हो रहे है। जिले में जिलाधिलारी के पहल के बाद अब किसी तरह की परेशानी कोविड संबंधित मरीज को लगभग उत्पन्न नही हो रही है। जिला प्रशासन के आदेश का भी शत प्रतिशत आम लोग पालन करें। घर से निकलने से पहले मास्क जरूर पहनें।

बिहरा पटोरी बाजार , बरियाही बाजार एवं बलवा हाट में भी ऑड इवेन नियम लागू

Image
बिहरा पटोरी बाजार , बरियाही बाजार एवं बलवा हाट में भी ऑड इवेन नियम लागू दो श्रेणी में खुलेगीं नगर परिषद,नगर पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालयों की दुकान SAHARSA - जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के  अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए सहरसा नगर परिषद,नगर पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालयों अंतर्गत संचालित दुकानों को ऑड इवेन के तर्ज पर खोलने का आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन के विभागीय पत्रांक 665 के आलोक में जिक्र किया है कि श्रेणी 01 के तहत इलेक्ट्रिकल गुड्स , पंखा , कूलर , एसी ( विक्रय एवं मरम्मत ) सैलून , पार्लर , फर्नीचर की दुकान सोना चांदी की दुकान सोमवार , बुधवार एवं शुक्रवार को खुलेगें। लेकिन शाम छः बजे यह दुकान भी बंद हो जायेगी। जबकि रात के नौ बजे से सुबह के 05 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। शाम के छह बजे सभी दुकान बंद एवं रात नौ बजे से सुबह 05 बजे तक लागू रहेगा कर्फ्यू दूसरी श्रेणी में मंगलवार , गुरुवार एवं शनिवार को कपड़ा , वर्तन , जूता चप्पल , स्पोर्ट  , ड्राई क्लीनर, कृषि यंत्र सहित अन्य कृषि से संबंधित दुकान एवं सृंगार की दुकान खुलेगी। शेष ग्रामीण इलाके में सभी तरह के दुकान शाम के 06 बजे बंद ह

प्रचुर मात्रा में बेगूसराय से सहरसा ऑक्सीजन आना शुरू

Image
 प्रचुर मात्रा में बेगूसराय से सहरसा ऑक्सीजन आना शुरू दो दिनों में लगभग चार सौ सिलिंडर बेगूसराय से भेजा गया सहरसा SAHARSA - जिले में ऑक्सीजन की किल्लत अब जिलाधिकारी के सहयोग से लगभग खत्म हो गयी है। बेगूसराय में तैनात वरीय उपसमाहर्ता चंदन कुमार झा ने बताया कि ऑक्सीजन की किल्लत अब सहरसा को नही होगी। उन्होंने बताया कि जिले के कार्यरत तीनों एजेंसी को अनवरत यहां से ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद जब बेगूसराय आएं है तब से अब तक लगभग दो दिनों के भीतर 04 सौ सिलिंडर भेज चुके हैं। मालूम हो कि जिलाधिकारी के पहल के बाद असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सहरसा ने जिले के दस निजी नर्सिंग होम में कोविड का इलाज शुरू करवाया है। जिसमें नारायण मेडिकल कॉलेज , शिव दुर्गा क्लिनिक , गायत्री नर्सिंग होम , डायबीटिक हार्ट एन्ड केयर सेंटर , मीणा नर्सिंग होम , सूर्या हॉस्पिटल , निदान आईसीयू , लार्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज , आयुष नर्सिंग होम एवं आरोग्य मंदिर शामिल हैं। जिले में अब तक जिलाधिलारी के अनुसार 08 लोगों की कोरोना से मौत हुई है एवं 17 सौ से अधिक

सहरसा डीएम ने कोरोना को लेकर किया संदेश दिया जरूर सुनें

Image
  सहरसा डीएम ने कोरोना को लेकर किया संदेश दिया जरूर सुनें कोरोना से अब तक आठ व्यक्ति की मौत 1569 केस एक्टिव - डीएम सहरसा - जिलाधिकारी कौशल कुमार प्रत्येक दिन अपना वीडियो संदेश के माध्यम से कोरोना का अपडेट देते रहते है। उसी कड़ी में आज उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कोरोना से आठ लोगों की मौत हुई है जबकि 1569 कोरोना के एक्टिव केस वर्तमान में हैं। सबसे बड़ी बात जो जिलाधिलारी कौशल कुमार ने बताया एवं आम आवम से अपील किया कि सजग रहें , सतर्क रहें और सुरक्षित रहें। जिलाधिकारी- कौशल कुमार आम लोगों को जिलाधिकारी की बातों को एवं जिला प्रशासन के आदेश का शत प्रतिशत पालन करना चाहिए। जब तक आम लोग सतर्क नही होगें तब तक कोरोना को हराना मुश्किल है। डीएम ने अपील किया कि घर से बाहर जरूरत पड़ने पर ही निकलें , अगर घर से निकलें तो शोशल डिस्टेंस का पालन करें और मास्क का जरूर प्रयोग करें। वैसे मालूम हो कि जिले में विभिन्न तरह के नियम जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए हैं। जबकि कुछ क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन के रूप में घोषित किया गया है और वहां अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन की बातों का जो अमल नही कर

ऑक्सीजन की कमी को लेकर डॉ रंजेश कुमार एवं डॉ जयंत आशीष ने किया कहा सुनें

Image
  ऑक्सीजन की कमी को लेकर डॉ रंजेश कुमार एवं डॉ जयंत आशीष ने किया कहा सुनें ऑक्सीजन गैस की भाड़ी किल्लत से जूझ रहा सहरसा, डीएम ने कहा नही होगी ऑक्सीजन की कमी SAHARSA -  जिले में दिन व दिन बढ़ते कोरोना के मरीज  ने जहां सरकारी सिस्टम को मजबूर कर दिया है वहीं ऑक्सीजन की कमी ने और भाड़ी खतरा पैदा कर दिया है। कोरोना संक्रमण की खतरा बढ़ने के बाद जिले के तमाम निजी नर्सिंग होम मजबूर हो गए है एवं उनके यहां ऑक्सीजन गेस की भाड़ी किल्लत होनी शुरू हो गयी है। हालांकि एक भी निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर यह बताने को तैयार नही है कि हमारे यहां कोविड के मरीज है अपितु उनके यहां कोविड मरीज का इलाज जारी है। हालांकि जब तक जिला प्रशासन किसी को कोविड की पुष्टि नही करती तब तक वह सत्यापित कोविड मरीज नही होगें। लेकिन कोविड मरीज कोई है इनकी जांच आम आवम अथवा निजी नर्सिंग होम में जिला प्रशासन द्वारा अब तक नही शुरू करवाई गयी है।  पंद्रह सौ की जगह एक सौ गेस सिलिंडर में बड़ी मुश्किल से मिल रहा ऑक्सीजन लिक्विड किया कहते है ऑक्सीजन करोबारी सुबोध सिंह - ऑक्सीजन कारोवारी ऑक्सीजन लिक्विड करोबारी सुबोध सिंह ने बताया कि वर्तमान में ऑ

पंचायत चुनाव को लेकर फिर नया आदेश जारी

Image
  पंचायत चुनाव को लेकर फिर नया आदेश जारी सहरसा -  राज्य निवार्चन आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने आगामी पंचायती राज अंतर्गत होने वाले चुनाव को 15 दिनों के लिए टाल दिया है। बढ़ते कोरोना को लेकर जहां सभी कुछ स्थगित किये जा रहे हैं वहीं चुनाव आयोग ने यह चुनाव भी आगे 15 दिनों के लिए टाल दिया। वहीं चुनाव बढ़ने से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन और तेज हो गयी है। राजीब झा -  सहरसा

कोरोना से अब तक तीन की मौत एवं पंद्रह सौ से अधिक लोग संक्रमित - डीएम

Image
 कोरोना से अब तक तीन की मौत एवं पंद्रह सौ से अधिक लोग संक्रमित - डीएम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ रहे है कोरोना मरीज ,सर्दी , जुकाम , बुखार , खांसी एवं छींक आने पर तुरंत कराएं जांच  सहरसा - कोरोना संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनजर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने विडीओ संदेश जारी कर जिलावासियों से लगातार अपील कर रही है आज पुनः उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में सतर्क, सचेत एवं सावधान रहने की आवश्यकता है और सावधानी हीं बचाव है। उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि जिले में संक्रमण की स्थिति काफी क्रिटीकल है, सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। अपने घरों में हीं रहें। यदि आवश्यक कार्य हेतु घर से निकलना पड़े तो मास्क अवश्य हीं पहनकर निकलें। जिलान्तर्गत कुल- 57 सेशन साइट पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। लक्षित समूह के व्यक्ति इन टीकाकरण सेशन साइट पर जाकर टीका अवश्य ले लें। कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 20

किसानों अपना गेंहू , चना और मसूर पैक्स के हाथों बेचें - डीसीओ

Image
  किसानों अपना गेंहू , चना और  मसूर पैक्स के हाथों बेचें - डीसीओ SAHARSA - जिले के सभी किसान जो बेहतर गेंहू , चना एवं मसूर के खेती करते है उनके फसल की खरीदारी सरकार करेगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी मशरुख आलम ने बताया कि इस बार जिले के कुल 58 पैक्स अध्यक्ष व व्यपार मंडल अध्यक्ष को गेंहू ,चना एवं मसूर की खरीदारी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि गेंहू की इसबार सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 1975 रुपया प्रति क्विंटल तय किया गया है। जबकि  चना एवं मसूर का निर्धारित मूल्य 5100 रुपया प्रति क्विंटल तय किया गया है। गेंहू , चना एवं मसूर जिले के दस प्रखंड अंतर्गत तीन से चार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एवं व्यपार मंडल अध्यक्ष को खरीदने का दिशा निर्देश जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। क्रमांक  -  प्रखंड  - पैक्स अध्यक्ष 1. कहरा -  पटुआहा  2. कहरा -  बनगाँव उत्तरी  3. कहरा - बनगाँव दक्षणी 4. कहरा - मोहनपुर 5. कहरा - मुरली बसंतपुर 6. कहरा - व्यपार मंडल कहरा 7. सत्तरकटैया - बिहरा  8. सत्तरकटैया - ब्रह्शेर  9. सत्तरकटैया - विशनपुर 10. सत्तरकटैया - व्यपार मंडल सत्तरकटैया 11. नवहट्टा - खड़का

जिला प्रशासन के गाइड लाइन का जिला वासी पालन करें एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें - डीएम

Image
जिला प्रशासन के गाइड लाइन का जिला वासी पालन करें एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें - डीएम दो श्रेणी में खुलेगीं नगर परिषद सहरसा एवं नगर पंचायत सिमरीबख्तियारपुर की दुकान सहरसा -  जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के  अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए सहरसा नगर परिषद एवं सिमरीबख्तियारपुर नगर पंचायत अंतर्गत संचालित दुकानों को ऑड इवेन के तर्ज पर खोलने का आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन के विभागीय पत्रांक 339 के आलोक में जिक्र किया है कि श्रेणी 01 के तहत इलेक्ट्रिकल गुड्स , पंखा , कूलर , एसी ( विक्रय एवं मरम्मत ) सैलून , पार्लर , फर्नीचर की दुकान सोना चांदी की दुकान सोमवार , बुधवार एवं गुरुवार को खुलेगें। लेकिन शाम छः बजे यह दुकान भी बंद हो जायेगी। जबकि रात के नौ बजे से कर्फ्यू लागू रहेगा। KOSHAL KUMAR - DM - SAHARSA शाम के छह बजे सभी दुकान बंद एवं रात नौ बजे से सुबह 05 बजे तक कर्फ्यू रहेगा लागू दूसरी श्रेणी में मंगलवार , गुरुवार एवं शनिवार को कपड़ा , वर्तन , जूता चप्पल , स्पोर्ट  , ड्राई क्लीनर, कृषि यंत्र सहित अन्य कृषि से संबंधित दुकान एवं सृंगार की दुकान खुलेगी। शेष ग्रामीण इलाके में सभी तरह

कोरोना से अगर बचना है तो मास्क का प्रयोग करें - शैलेश झा

Image
  कोरोना से अगर बचना है तो मास्क का प्रयोग करें - शैलेश झा SAHARSA - जिले के सबसे सक्रिय समाजेवी संस्थान आजाद युवा विचार मंच द्वारा मालिन बस्ती में मास्क एवं सिनेटाइजर वितरण किया गया। मंच के सक्रिय सदस्य शैलेश कुमार झा,  रघुवंश झा, अमित कन्हैया, रौशन मिश्रा सहित अन्य सदस्य के द्वारा सहरसा के शारदा नगर स्थित मलिन बस्ती ,सहरसा रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न जगहों पर जरूरत मंद पुरूष, स्त्री और बच्चों के साथ साथ बिना मास्क पहने लोगो के बीच सैकड़ों मास्क का वितरण किया। शैलेश झा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु एक मात्र हथियार मास्क है। उन्होंने बताया कि अगर कोरोना से बचना है तो मास्क का प्रयोग करें। जरूरत पड़ने पर ही घर से घर से बाहर निकलें। हालांकि पूर्ण सुरक्षित होकर शैलेश ने उस इलाके के लोगों को जागरूक भी किया। शैलेश ने अपने मंच के तरफ से जिलावासियों से अपील किया कि जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलें। इस अवसर पर मंच के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे1 RAJEEV JHA - SAHARSA

जिले के सभी ज0वि0प्र0 विक्रेता प्रवासी श्रमिकों को दे खाद्यान्न - डीएसओ

Image
  जिले के सभी ज0वि0प्र0 विक्रेता प्रवासी श्रमिकों को दे खाद्यान्न - डीएसओ SAHARSA - वरीय उपसमाहर्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज सिन्हा ने जिले के सभी प्रभारी , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी , आपूर्ति निरीक्षक , सहरसा जिला प्रभारी आपूर्ति निरीक्षक , शहरी क्षेत्र सहरसा को पत्र लिख कर सूचित किया है कि जिले के सभी डीलर प्रवासी श्रमिकों को खाद्यान्न देना सुनिश्चित करें। उन्होंने  पत्र के माध्यम से जिक्र किया है कि वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत प्रत्येक जन वितरण प्रणाली विक्रेता कम से कम एक अथवा पंचायत में पांच प्रवासी श्रमिकों को अवश्य खाद्यान्न दें। पत्र में यह भी जिक्र किया है कि यह खाद्यान्न वितरण आगामी 25 अप्रेल से पहले कर लिया जाना चाहिए। मालूम हो कि पिछले वर्ष भी भाड़ी मात्रा में प्रवासी श्रमिकों को सरकार द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध करवाया गया था। हालांकि इस मामले में कहीं कहीं से प्रवासी श्रमिकों को देने वाली खाद्यान्न में हेरा फेरी का भी मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सोनवर्षा राज , सत्तरकटैया , सौरबाजार एवं सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल में अगर पिछले वर्ष आये प्रव

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में 24 घंटे के भीतर दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त ग्रिफ्तार

Image
  पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में 24 घंटे के भीतर दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त ग्रिफ्तार हत्या में प्रयुक्त हथियार भी हुई बरामद, हथियार की कराई जाएगी एफएसएल जांच  सहरसा- जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। जानकारी हो कि सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कांप ठेंगहा गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद चल रहा था। भूमि विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर गोलीबारी की गई थी जिसमें अरेंद्र यादव और जय कृष्ण यादव की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल सौर बाजार थानाध्यक्ष द्वारा छापामारी की गई। छापामारी के दौरान मुख्य अभियुक्त विद्यानंद यादव और मंजीत यादव को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि खेत की मेड़ को लेकर विवाद था तथा इसी विवाद में गोली चलाई गई। गिरफ्तार अपराधियों ने हत

पहले राशन कार्ड फिर कोरोना का दिशा निर्देश

Image
 पहले राशन कार्ड फिर कोरोना का दिशा निर्देश सहरसा - जिले में राशन कार्ड बनाने के लिए इन दिनों प्रखंड कार्यालय में लाभार्थियों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। इसी कड़ी में जिले के सौरबाजार प्रखंड कार्यालय में राशन कार्ड बनवाने आये हजारों के संख्या में लोगों ने कोरोना के सभी गाइडलाइंस को ताख पर रख दिया और हुजूम बना कर सौरबाजार प्रखंड कार्यलय में जमकर हो हंगामा किया। हंगामा का मुख्य वजह कार्ड बनने में हो रही देरी थी। कार्ड बनवाने आये भीड़ यही नही रुके आक्रोशित हो गये और आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम किया और प्रखंड कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ भी किया। यही नही सूत्रों के अनुसार लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को बंधक बनाया , जिसके बाद सौरबाजार पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए आई तो पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच हाथापाई की नोबत आ गयी। आक्रोशित लोगों का कहना था कि एक तो राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है और अधिकारियों द्वारा आज बताया गया है कि राशन कार्ड बनवाने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है ऐसे में लोगों को आक्रोशित होना लाजमी है। वैसे सैकड़ों की तादाद में लोगों ने सौरब

कोरोना वेक्सिनेशन की डबल डोज लेने वाले हुए कोरोना पोजेटिव

Image
  कोरोना वेक्सिनेशन की डबल डोज लेने वाले हुए कोरोना पोजेटिव सहरसा - जिले के एक कॉंग्रेस नेता हीरा प्रभाकर ने एक वीडियो जारी कर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक को खूब भला बुरा कहा है। उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि कोरोना के प्रथम डोज की सुई एवं दूसरी डोज की सुई ले लिया। सुई लेने के बाद हम कोरोना पोजेटिव हो गए। हीरा प्रभाकर ने बताया कि केंद्र सरकार से राज्य सरकार तो लोगों को ठगने का काम कर रही है। उन्होंने बताया की केंद्र सरकार , राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के सभी आदेशों का शत प्रतिशत पालन किया , घर से बाहर नही गया, नही किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में गया घर में सभी नियमों का पालन किया , सुबह शाम गरम पानी पिया फिर भी कोरोना पोजेटिव हो गया। इसलिए सरकार की दवाई में कमी है सरकार को इस सुई का पुनः जांच करवाने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी लोग परहेज करें और घर से बाहर निकलने से पहले मॉस्क का प्रयोग जरूर करें। अब सवाल उठता है कि जब जब कोरोना के डबल डोज लेने के बाद भी कोरोना हो जा रहा है तो किस तरह आम आवम सम्पूर्ण सुरक्षित रहेगें। वैसे जिला प्रशासन इनसे बचने के लिए

जमीनी विवाद में चली गोली एक कि मौत एक जख्मी

Image
 जमीनी विवाद में चली गोली एक कि मौत एक जख्मी दो सौ घंटे के भीतर जमीनी विवाद में दूसरी हत्या सहरसा - जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर जमीनी विवाद को लेकर गरजी बंदूक और गोली लगने से एक कि मौत एवं एक युवक जख्मी हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप ठेंगहा में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई जिसमें घटना स्थल पर अरेंद्र यादव नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी। वहीं गोली लगने से एक युवक जय कृष्ण यादव जख्मी हो गया। मालूम हो कि बीते 05 अप्रेल को कोशी दियारा इलाके के चानन गाँव में  अपराधियों ने जमीनी विवाद में ही एक युवक को खेत जोतने के दौरान गोली मार दिया था। यही नही जिले में अक्सर गोलीबारी की घटना खास कर जमीनी विवाद को लेकर चलती रहती है। हालांकि इस घटना के बाद कांप के ठेंगहा में माहौल काफी तनावयुक्त हो गया है। सहरसा शहर में भी काफी जमीन के अवैध करोबारी है और अवैध रूप से जमीन की खरीद विक्री करते रहते है। सौरबाजर कि घटना को लेकर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि घटना घटित हुई है और गोली लगने से एक युवक अरेंद्र यादव की मौत हो गयी जबकि एक का सहरसा

बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर जिलाधिकारी की आम आवम से अपील

Image
  बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर जिलाधिकारी की आम आवम से अपील जिले के नगर परिषद , सिमरीबख्तियारपुर ,सत्तरकटैया एवं कहरा के ग्रामीण इलाके में तेजी से फैल रहा कोरोना सहरसा - जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज की संख्या को लेकर डीएम कौशल कुमार ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से विशेष अपील किया है। उन्होंने जिक्र किया कि कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर शुरू हो गया है। इस चरण में पहला कोविड केस 09 मार्च को सामने आया था। 09 मार्च 2021 से लेकर अबतक 44408 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई है । जांच के दौरान 497 पॉजिटिव केस जिला प्रशासन के सामने आया। हालांकि इसमें से 74 केस रिकवर कर लिए गए। पांच व्यक्ति को बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर किया गया एवं एक व्यक्ति के मरने की सूचना प्रतिवेदित हुई। कुल मिलाकर के वर्तमान में 417 केस एक्टीभ है। इस संख्या में सबसे ज्यादा नगर परिषद में  214 केस पॉजिटिव हैं। नगर परिषद के बाद सिमरीबख्तियारपुर , सत्तरकटैया एवं कहरा के ग्रामीण इलाके में संक्रमित व्यक्ति की संख्या कुछ अधिक हैं। इन ग्रामीण इलाके में रहने वाले को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। दूसरे चरण के इस बढ़ती संख्या

विभागीय जांचोपरांत के बाद होगी अग्रतर कार्रवाई - सदर एसडीओ

Image
  विभागीय जांचोपरांत के बाद होगी अग्रतर कार्रवाई -  सदर एसडीओ SAHARSA - जिले के वरीय उपसमाहर्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज सिन्हा ने जिलाधिकारी को दिशा की बैठक में उठाये गए बिंदुओं पर अपना पत्र समर्पित किया है। उन्होंने जिलाधिकारी को दिए पत्र में जिक्र किया कि 22 दिसंबर 2020 को मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव सह अध्यक्ष दिशा के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुआ। बैठक में कंडिका (1) दिन दयाल अंत्योदय योजना की समीक्षा के दौरान ललन कुमार मुखिया ने जनवितरण से संबंधित कुछ प्रश्न उठाये। उसी शिकायत के मामले को लेकर वरीय उपसमाहर्ता ने लिखा कि विभिन्न तरह के मामले आते रहते हैं। जिसे जांच भी अधोहस्ताक्षरी द्वारा एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी , अपर अनुमंडल पदाधिकारी , सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी , जिला समन्वयक विजनटेक द्वारा जांच करवाई जाती हैं। जांचोपरांत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के पास विधि सम्मत अग्रतर कार्रवाई हेतु भेजी जाती है। इसी कड़ी में संजय कुमार जनवितरण प्रणाली विक्रेता तिरी प्रखंड सौरबाजार , प्रवीण कुमार सिंह , पैक्स पटोरी सत्तरकटैया , सोमन पासवान ज0वि0प्र0 वि

कहरा प्रखंड के बीडीओ की गाड़ी चोरी में नया मोड़

Image
 कहरा प्रखंड के बीडीओ की गाड़ी चोरी में नया मोड़  SAHARSA - कहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारती जिस वाहन पर चढ़ती थी उस गाड़ी की चोरी हो गयी। लेकिन इस चोरी की घटना में एक नया मोड़ उभर कर सामने आया है। वाहन मालिक विजय कुमार विमल ने सदर थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कहीं भी यह जिक्र नही किया कि उक्त  वाहन कहरा बीडीओ को भाड़े पर दिए हुए थे और वाहन को सरकारी ड्राइवर  महेश पासवान चलाता था। जबकि बीडीओ रचना भारती ने खुद स्वीकार्य किया कि महेंद्रा स्कॉर्पियो मॉडल एस 05 जिसका नंबर बीआर उन्नीस पी 1208 था उस पर वह चढ़ती थी। लेकिन वाहन मालिक ने थाना को दिए आवेदन में कहीं यह जिक्र नही किया कि में अपने निजी वाहन को भाड़े पर बीडीओ महोदया को दिए हुए थे। उन्होंने आवेदन में जिक्र किया कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मेरी स्कार्पियो नंबर बीआर उन्नीस पी 1208 की चोरी हो गयी। में अपने गाड़ी को महेश्वर पासवान के घर के निकट वार्ड नंबर 13 में लगाई थी। दस तारीख को सुबह तीन बजे पता चला मेरी गाड़ी को चोरी हो गयी। चोरी की सूचना थानाध्यक्ष को मोबाइल पर दिया। घटना की सूचना के तुरंत बाद थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुँचे और घटना

जिला प्रशासन के आदेश का आमजनमानस ने स्वतः किया पालन - सदर एसडीओ

Image
  जिला प्रशासन के आदेश का आमजनमानस ने स्वतः किया पालन  -  सदर  एसडीओ  सहरसा - जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोना के प्रकोप को लेकर आदेश जारी किया कि शाम सात बजे के बाद सभी तरह के दुकान बंद हो जायेगें। हालांकि आदेश में कुछ निहायत जरूरत वाली दुकान को खुले रहने का भी आदेश दिया गया जिसमें होटल , रेस्तरां , ढाबा एवं मेडिकल जैसी चीज शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी होने के बाद शहर में संयुक्त रूप से सदर एसडीओ संभुनाथ झा , सदर एसडीपीओ संतोष कुमार एवं सदर थानाध्यक्ष राजमणि सभी जगहों पर घूमते हुए नजर आये। लेकिन आम दुकानदार से लेकर आम आवम तक सरकार के नियमों का पालन करते दिखे। सदर एसडीओ संभुनाथ झा ने बताया कि सभी जगह लोगों ने जिला प्रशासन के आदेश का पालन किया है। जिलाधिकारी द्वारा जो आदेश हुआ उस आलोक में हम लोग भी सभी जगह मुआयना किये कहीं भी सख्त होने जरूरत नही पड़ी। संभुनाथ झा - सदर एसडीओ सहरसा वैसे कोरोना को लेकर सभी तरह के स्कूल कॉलेज तो आगामी तिथि तक बंद कर दिया गया है। वहीं कोरोना का कहर भी जिस तरह बढ़ रहा है उसमें लोगों को परहेज करना अत्यंत जरूरी है। सदर एसडीओ ने बताया कि कोई भी व्यक्ति घर से

कहरा प्रखंड के बीडीओ की गाड़ी हुई चोरी

Image
कहरा प्रखंड के बीडीओ की गाड़ी हुई चोरी सहरसा- जिले के कहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी शनिवार को देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार विमल नामक युवक के महेंद्रा स्कार्पियो मॉडल एस 05 पर कहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी चढ़ती थी। वाहन का नंबर बीआर उन्नीस पी 1208 था और वर्ष 2020 से बीडीओ मेडम विभागीय प्रक्रिया के अंतर्गत वाहन लिया था और चढ़ती थी। बीडीओ रचना भारती ने बताई की गाड़ी चोरी हुई है और इस संदर्भ में सदर थानाध्यक्ष को सूचना दिया गया। उन्होंने बताई गाड़ी पर वर्ष 2020 से चढ़ते थे और सरकारी चालक महेश पासवान गाड़ी चलाता था। अब सवाल उठता है कि चोरों का इतना बड़ा गिरोह जो बड़ी गाड़ी को भी शहर से उठाने लगा है। हालांकि चोरों पर जिस तरह  नकेल कसने के कायावाद जारी है उससे यह प्रतीत होता है कि चोर किसी भी सूरत में जल्द पुलिस के गिरफ्त में आ जायेगा। वहीं इस संदर्भ में सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि गाड़ी चोरी हुई है और जानकारी मिली है। इस मामले को लेकर आवेदन दिया गया है और आगे की अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। राजीब झा - सहरसा

पूर्व सांसद आनंद मोहन के समर्थक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया पुतला दहन

Image
  पूर्व सांसद आनंद मोहन के समर्थक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया पुतला दहन सहरसा - बिहार में अपराध में वृद्धि व मधुबन्नी नरसंहार के विरोध में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर जमकर किया विरोध प्रदर्शन। सहरसा दरभंगा सीमा क्षेत्र के गंडोल चौक पर सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सांसद आनंद मोहन के समर्थक राजकुमार सिंह उर्फ बम के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांव के दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी किया।इस पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल बम सिंह ने बताया कि 29 तारीख के दिन मधुबन्नी के मोहम्मदपुर गांव में एक ही परिवार के 6लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,और इतनी बड़ी नरसंहार आजतक बिहार में नहीं हुआ था,ये निकम्मी सरकार आजतक उस परिवार के यहां जिज्ञासा तक करने नहीं गया।और इसी के आक्रोष में हमलोग आज उनका पुतला दहन कर रहे हैं।उन्होंने ये भी कहा कि इससे भी नहीं होगा तो हमलोग बिहार भी बंद करेंगे,जन आंदोलन भी करेंगे।आये दिन अपराधी बेलगाम हो गया है,निर्मली में हत्या हुआ है ,सुपौल में हत्या हुआ है,बांका में हत्या हुआ है ,और स

शहर के नौ रेल फाटक पर हर दिन लगता है जाम लेकिन अबतक नही निकला कोई समाधान

Image
  शहर के नौ रेल फाटक पर हर दिन लगता है जाम लेकिन अबतक नही निकला कोई समाधान एक नगर परिषद , चालिस वार्ड, नौ रेलवे क्रासिंग सहरसा - जिला मुख्यालय होने के बाद भी सहरसा में 20 वर्षों से स्थानीय जनता के द्वारा किए जा रहे मांगों में प्रमुख ओवरब्रिज का मुद्दा पूर्णता ठंडे बस्ते में है, ना तो इस पर कोई शोर है न कोई शिकायत न ही कोई प्रतिवेदन और ना ही रेलवे बजट में इसके बारे में कोई वृहत् जानकारी ही दी जाती है। ताज्जुब की बात है कि कभी-कभी उठने वाला शोर जमीन मापी और मिट्टी जांच तक ही सीमित रहता है। मालूम हो कि सहरसा शहर में 40 वार्ड हैं, शहर के विभिन्न मार्गो पर सात रेल फाटक है। ज्यादातर समय बंद रहने के कारण लोगों को काफी फजीहत होती है। सहरसा के लोगों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत रेल नहीं खडी की है. शहर के बीचों बीच कई हिस्सों में रेल की पटरिया गुजरती है, जिसके कारण शहर के एक भाग से दूसरे भाग जाने के लिए सामान्य नागरिक को कई रेलवे फाटक पार करने पड़ते हैं। बंगाली बाजार में पिछले 20 वर्षों से लगातार ओवरब्रिज निर्माण की मांग की जाती रही है। यही नही ओवरब्रिज का कई बार शिलान्यास भी सफेदपोश नेताओं द्वारा कि

एक ऐसे जनप्रतिनिधि पहले वार्ड सदस्य, फिर पंचायत समिति उसके बाद मुखिया अबकी बार जिला परिषद के उम्मीदवार

Image
एक ऐसे जनप्रतिनिधि पहले वार्ड सदस्य, फिर पंचायत समिति उसके बाद मुखिया अबकी बार जिला परिषद के उम्मीदवार जनता ने अब तक साथ दिया आगे भी साथ देगी , विकास की रूपरेखा खिंचता रहूंगा - मीना देवी सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत एक ऐसा पंचायत जहां की जनता ने कर्मठ युवक को वार्ड सदस्य से चुनना शुरू किया और वर्तमान में मुखिया तक का सफर तय करवा दिया है। पंचायत चुनाव की विगुल बज चुकी है और चुनाव में ईभीएम और बैलट का मामला फंसा हुआ है। लेकिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत बिहरा पंचायत के वर्तमान मुखिया मीना देबी का कार्यकाल सबके जुबान पर है। बिहरा के महान जनता ने वार्ड सदस्य से मुखिया तक पहुँचाया जानकारी हो कि इनके घर में वार्ड सदस्य से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की गयी और आज लागातार दूसरी बार पंचायत के प्रधान की कमान जनता ने मीणा देबी को सौंपी हुई है। वर्तमान जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र दास एवं उनकी पत्नी मीना देबी बिहरा की मुखिया है। जदयू अध्यक्ष पहले वार्ड सदस्य बने फिर पंचायत समिति और उनके बाद जनता ने

कोरोना केस में हुआ इजाफा यथासंभव अपने घर से बाहर नही निकलें - डीएम

Image
  कोरोना केस में हुआ इजाफा यथासंभव अपने घर से बाहर नही निकलें - डीएम जिले में अब तक 88 मरीज कोरोना पोजेटिब, शहर के गाँधीपथ , न्यू कॉलोनी, डीबी रोड एवं कायस्थ टोला को कंटेन्मेंट जॉन घोषित SAHARSA - जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर विकास भवन सभागार में एक प्रेस वार्ता किया। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले में अब तक कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 88 हो गया है। ये संख्या सबसे ज्यादा नगर परिषद के अंदर है एवं जिस इलाके में है उनको कंटेन्मेंट जॉन घोषित किया गया है। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि तीन मामले सिमरीबख्तियारपुर एक महिषी एवं बनमा इटहरी में भी मामले बढ़े है। उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि यथासंभव जरूरत पड़ने पर ही लोग घर से बाहर निकलें। ग्रामीण इलाके के लोग जो शहर बाजार करने आते हैं वह विना मास्क के शहर नही आएं। शहर के लोग भी मास्क का प्रयोग खास कर करें। शहर के गाँधीपथ , न्यू कॉलोनी, डीबी रोड एवं कायस्थ टोला को कंटेन्मेंट जॉन घोषित किया गया है। पहले भी कोरोना के खिलाफ  लड़ाई लड़ी गयी थी और उसमें जिला सफल रहा। कौशल कुमार - जिलाधिकारी सहरसा इसबार भी स

ज0वि0प्र0 विक्रेता पर खाद्यान्न नही देने का आरोप

Image
  ज0वि0प्र0 विक्रेता पर खाद्यान्न नही देने का आरोप SAHARSA - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत बिजलपुर पंचायत के डीलर सत्यनारायण यादव के खिलाफ कुछ लाभुक ने खाद्यान्न नही देने का आरोप लगाया है। आवेदन कर्ता विपिन यादव ने जिलाधिकारी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन दिया है जबकि आवेदन में माला देबी सहित कई महिलाओं ने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री , खाद्य आपूर्ति एवं आयुक्त से उचित न्याय की की गुहार लागाई है। आवेदन में जिक्र किया गया है कि डीलर के द्वारा घर घर जाकर  फरवरी एवं मार्च का राशिद निकाल लिया। खाद्यान्न मांगने पर खाद्यान्न नही दिया और उल्टे धौंस देने लगा। आवेदन में यह भी जिक्र किया गया कि पंचायत के ही एक राइस मिल में डीलर द्वारा खाद्यान्न की कालाबजारी की जाती है। बरहाल जब तक जांच नही होगा तब तक कहना मुश्किल होगा कि क्या माजरा है। वैसे पंचायत के कुछ लाभुक से मिली जानकारी के अनुसार डीलर के पुत्र द्वारा खाद्यान्न वितरण किया जाता है। लाभुकों को प्रत्येक यूनिट पर दो किलो कम खाद्यान्न देता है। विगत दिनों पहले सत्यनारायण यादव डीलर में और दो अन्य दुकान टेग था। सरकार के द्वारा कोरोना काल में जो

कोशी दियारा में फिर गरजी बंदूक गोली मारकर एक की हत्या

Image
  कोशी दियारा में फिर गरजी बंदूक गोली मारकर एक की हत्या SAHARSA - कोशी दियारा में एक बार फिर से गरजी बंदूक और दर्जनों राऊंड चली गोली में एक युवक की मौत हो गयी। मालूम हो कि कोशी दियारा में आये दिन जमीनी विवाद को लेकर गोली बारी की घटना होती रहती है। आज अहले सुबह दियारा इलाके के चानन सिसवा में खेत जोत रहे सुजीत कुमार नामक युवक को वहीं कुछ कुछ अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया। घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल वयाप्त हो गया और लोग दशहत में हैं। विगत दिनों पहले दियारा में दुर्दांत अपराधी रामनानंद पहलवान , अपराधी काजल यादब के पिता सत्तो यादव , मोशम यादव आदि की भी जमीनी विवाद को लेकर हत्या हो चुकी है। मृतक के पिता ने बताया कि चानन सिसवा में बेटा खेत जुताई कर रहा था कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। दियारा इलाके को समय रहते अगर नही सम्भला गया तो वहां छत्तीसगढ़ जैसे हालात पैदा हो जाएगा। डीएसपी- इम्तियाज अहमद फिलहाल घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल तो वयाप्त है ही और परिजन का रोरोकर बुरा हाल है। सिमरीबख्तियारपुर के डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि गोली बारी की घटना चानन सिसवा इलाके

पीएचसी में अनवरत मिल रही लोगों को कोरोना सुई

Image
  पीएचसी में अनवरत मिल रही लोगों को कोरोना सुई SAHARSA - जिले के सत्तरकटैया पीएचसी पंचगछिया स्वास्थ केंद्र पर अनवरत 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की सुई दी जा रही है। पीएचसी स्वास्थ केंद्र पंचगछिया के प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक के जो भी व्यक्ति है उनको कोरोना का सुई अनवरत दिया जा रहा है। प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि पीएचसी पंचगछिया क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर , बिहरा , बिजलपुर एवं पीएचसी मैं दिया जा रहा है। वहीं कोविड टेस्ट , कोरोना सुई,आयुष्मान कार्ड का भी अब युद्ध स्तर पर वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रभारी रमेश प्रसाद सिंह का अहम भूमिका है जिस कारण सभी कार्यक्रम सफल पूर्वक  चल रहा है। राजकुमार ने बताया कि पीएचसी के सभी डॉक्टर एवं कर्मी भी अहम भूमिका है। हालांकि सभी जगहों पर कोरोना का अनवरत सुई देने का कार्यक्रम जारी है। राजीब झा - सहरसा सभी प्रकार के खबरों को पढ़ने के लिए वेबसाइट www.koshizone.com पर जायें। अपने खबर को लगवाने के लिए संपर्क करें- 9525004966 व्हाट्सएप

चुनाव पर संस्पेंस बरकार लेकिन आचरण बनवाने अभ्यर्थी पहुँच रहे एसपी के द्वार

Image
  चुनाव पर संस्पेंस बरकार लेकिन आचरण बनवाने अभ्यर्थी पहुँच रहे एसपी के द्वार सहरसा -  आगामी पंचायती राज चुनाव की घोषणा सरकार द्वारा अब तक नही की गई है। लेकिन आगामी पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी आचरण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए युद्ध स्तर पर एसपी कार्यलय सहरसा पहुँच रहे हैं। मालूम हो कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को स्वक्ष  आचरण भी चुनाव दाखिला के समय प्रस्तुत करना पड़ता है। इस बार जब सरकार ने वार्ड सदस्य को वित्तीय प्रभार दिया तो वार्ड में चुनाव लड़ने वाले कि संख्या काफी बढ़ गयी है। हालांकि ईभीएम एवं वैलेट के मतभेद पर न्यायालय का 06 अप्रेल को किसी तरह का निर्णय आएगा। लेकिन तब तक चुनाव लड़ने वाले अपना कागजी प्रक्रिया पूरा करने में एड़ी चोटी एक किये हुए हैं। राजीब झा - सहरसा सभी प्रकार के खबरों को पढ़ने के लिए वेबसाइट www.koshizone.com पर जायें। अपने खबर को लगवाने के लिए संपर्क करें- 9525004966 व्हाट्सएप

कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने पार्टी के स्थापना दिवस पर फहराया झंडा

Image
  कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने पार्टी के स्थापना दिवस पर फहराया झंडा सहरसा - जिले सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत ओकाही पंचायत के शक्ति केंद्र बूथ संख्या 204 एवं 205 पर पार्टी के स्थापना दिवस पर बीजेपी के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने पार्टी का झंडा फहराया। मनोरंजन चौधरी ने जानकारी दिया कि बूथ अध्यक्ष मनीष झा की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री सह मंडल प्रभारी पंकज पाठक के मंच संचालन में सारा प्रक्रिया पूर्ण हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष शालिग्राम देव , जिला मंत्री भैरब झा , वाणिज्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष चौधरी , जिला प्रवक्ता विनय झा , मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडेय , पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह , रतन सिंह , निवर्तमान मंडल महामंत्री जय कृष्ण चौधरी , युवा जिला महामंत्री प्रशांत सिंह राठौर , उपाध्यक्ष विनय शंकर वर्मा , प्रमोद पाठक , भोला यादव , मंडल मंत्री रोशन सिंह , अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष सिकंदर चौधरी , युवा मोर्चा अध्यक्ष रूपेश देव सहित दर्जनों एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे। राजीब झा - सहरसा सभी प्रकार के खबरों को

सॉर्ट सर्किट के कारण दो सौ से अधिक घर जल कर राख

Image
 सॉर्ट सर्किट के कारण दो सौ से अधिक घर जल कर राख सहरसा - जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड के खुरेशान गांव में अचानक भयानक आग लग गई जिसमें करीब 200  घर जल कर राख हो गया।घर के अन्दर रखा लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया है।ग्रामीण अपने स्तर से आग पर काबू करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आग इतनी भयानक लगी थी के आग पर काबू करना बहुत मुश्किल हो गया। जिसके बाद मौके अग्निशामक की टीम को बुलाया गया है जिसके द्वारा आग पर काबू पाया गया। हालांकि वहां मौजूद अधिकारी ने बताया कि लगभग 125 घरों में आग लगा। जबकि मिली सूचना के अनुसार आग लगने के बाद चार गैस सिलेंडर भी ब्रस्ट कर गया। वैसे प्रशाशनिक स्तर से वहां के लोगों को तत्काल सभी सुविधा प्रदान करवाया जा रहा है। राजीब झा - सहरसा

वयोवृद्ध समाजसेवी का 103 वर्ष की अवस्था में निधन

Image
  वयोवृद्ध समाजसेवी का 103 वर्ष की अवस्था में निधन वयोवृद्ध के अंतिम दर्शन हेतु लगा रहा लोगों का तांता SAHARSA - व्योबृद्ध समाजसेवी रामसुंदर यादव उर्फ सुनर मंडल का 103 वर्ष की अवस्था में आज अपने गाँव दुम्मा में अंतिम सांस लिया। स्वर्गीय मंडल के छोटे पुत्र रतन यादब ने बृद्ध को मुखगिन दिया। वही  बृद्ध के पौत्र राजेश कुमार राहुल ने अपने दादा के जिबनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म वर्ष 1918 में हुआ था। सत्तरकटैया के सभी पंचायतों में जनमानस के उत्थान के लिए उनका जीबन समर्पित था। इसके अलावे जिले के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के अलानी गाँव में भी अपने जीबन का कार्यकाल व्यतीत किये। उन्होंने बताया कि ओकाही पंचायत में इनसे ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति नही है। इनके निधन के बाद शुक्रवार के सुबह से ही उनके दर्शन हेतु लोगों का तांता लगा रहा। वहीं उनके परिवारिक सदस्य मध्य विद्यालय जेल कॉलोनी के प्रधानाध्यापक विमल कुमार ने बताया कि सदा बड़ा बाबु का हम लोगों को प्यार और स्नेह मिलता रहता था। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक महेश्वरी यादव ने बताया कि इतने बड़े उम्र के पड़ाव वगैर किसी बीमाड़ी के चले जाना बहुत बड़ी ब

धरणीधर शिशु विद्या मंदिर के पचहत्तर प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

Image
 धरणीधर शिशु विद्या मंदिर के पचहत्तर प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण वीरभद्र आचर्य जी के नेतृत्व में वार्षिक सफल परीक्षा का हुआ था आयोजन  सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत राजलक्ष्मी धरणीधर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पटोरी पंचगछिया के पचहत्तर प्रतिशत भैया बहनों ने वार्षिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी ने बताया की सभी आचर्यगन के मेहनत का परिणाम है कि इतने प्रतिशत बच्चे सफल उत्तीर्ण हुए। अरुण कक्षा के आचर्य समीर कुमार वर्मा के वर्ग में आनंद कुमार प्रथम आया एवं प्रत्यूष झा तृतीय स्थान पाकर उत्तीर्ण हुआ। उदय कक्ष के आचर्य प्रेमचंद्र के वर्ग में सत्यम कुमार प्रथम , प्रथम कक्ष के आचर्य सुभाषिनी कुमारी एवं नवनीत कुमार के वर्ग में मनीष कुमार प्रथम , द्वितीय कक्ष के आचर्य निरंजन मिश्रा एवं बलराम झा के वर्ग में आदित्य कृष्ण प्रथम , तृतीय कक्ष के आचर्य सुजय कुमार साह के वर्ग में अभिजीत कुमार प्रथम , चतुर्थ कक्ष के आचर्य आनंद झा के वर्ग में सूरज कुमार प्रथम , पंचम कक्ष के आचर्य अवधेश कुमार के वर्ग

जिंदा इंसान को स्वास्थ विभाग ने कचड़े में फेंका

Image
  जिंदा इंसान को स्वास्थ विभाग ने कचड़े में फेंका मुभमेंट में नही रहने के कारण ऐसा हुआ - सिविल सर्जन सहरसा - सुशाशन बाबु की सरकार और इनके लचर व्यवस्था की पोल तब खुल कर बाहर आ जाती है जब जिंदा इंसान को स्वास्थ्य विभाग कचड़े में फेंक देती है और सफेद पोश व्यक्ति राजनीति के आड़ में शराब का कारोबार करते हुए पकड़े जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला कोशी के पीएमसीएच कहे जाने वाले सहरसा सदर अस्पताल में गुरुवार को नजर आया। एक लावारिस बुजुर्ग को जिंदा अवस्था में सहरसा सदर अस्पताल के कर्मियों ने कचड़े में फेंक दिया। जो व्यक्ति कल तक उसी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत था उनको कचड़े में फेंक दिया। अब सवाल उठता है कि क्या मानवता खत्म हो गयी है ? जब सरकार तमाम सुविधा देने का दावा करती है तो सिस्टम ईलाज करने से पीछे कैसे चल रही है। कहीं ये सरकार की हवा हवाई बातें तो नही की स्वास्थ्य की सभी सुविधा उपलब्ध है। वैसे जब मीडिया ने इस समाचार पर संज्ञान लिया तो अस्पताल प्रशाशन की नींद खुल गयी और बुजुर्ग को आनन फानन में पुनः उठा कर ईलाज करवाने चल दिए। जब इस बात की जानकारी सहरसा सिविल सर्जन को मिली तो वह भी अपना सफाई