Posts

Showing posts from January, 2023

शहीद दिवस पर परफॉरमेंस क्लासेस ने क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन

Image
  शहीद दिवस पर परफॉरमेंस क्लासेस ने क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन बच्चों को गांधी जी की तमाम जानकारी रहने पर बच्चे देश को मिली आजादी का महत्व समझ पायेगें - वीरभद्र झा सहरसा - परफॉरमेंस क्लासेस के संचालक वीरभद्र झा ने अपने सैकड़ो बच्चों के बीच शहीद दिवस के अवसर पर गांधी जी से जुड़ी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार एवं गौतम इंफोटेक के संचालक शिबू सिंह के नेतृत्व में सोमवार को करवाया। वीरभद्र झा ने बताया कि पूज्य बापू की हत्या 30 जनवरी 1948 ईस्वी को की गयी थी और भारत को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का अहम योगदान था। उन्होंने बताया कि आज कल के बच्चों को देश की आजादी में निभाये गए महत्वपूर्ण योगदान महात्मा गांधी के विषय में विस्तृत जानकारी नही रहती है। गांधी जी के विचार और उनके द्वारा किये गए देश हित के कार्य को बच्चे के बीच क्विज के माध्यम से याद करवाया जाता है जिससे बच्चे गांधी के विचार , उनके कार्य , उनकी लड़ाई को समझ सकेंगे। वहीं गौतम इंफोटेक के संचालक शिबू सिंह ने बताया कि कोशी जैसे पिछड़े इलाके में ऐसी निजी संस्थान विरले ही हैं। उन्होंने बताया कि यह संस्थान

परफॉरमेंस क्लासेस संस्थान में मां शारदे का हुआ पूजनोत्सव

Image
 परफॉरमेंस क्लासेस संस्थान में मां शारदे का हुआ पूजनोत्सव   कमजोर बच्चों को मजबूत करना मेरा मूल उद्देश्य - वीरभद्र झा सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत बिहरा पटोरी बाजार स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण में परफॉरमेंस क्लासेस संस्थान द्वारा मां शारदे के पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। सरस्वती पूजा के अवसर पर संस्थान के सैकड़ों बच्चों ने एक दिन पहले से  पूजा के सभी तरह की तैयारी किया और पंडित बलराम झा द्वारा मां शारदे का पूजा अर्चना संस्थान के डायरेक्टर वीरभद्र झा के नेतृत्व में किया गया।  वैदिक गणित की होती है विशेष पढ़ाई संस्थान के संचालक वीरभद्र झा ने बताया कि आज के समय में बच्चे गणित से भागते हैं लेकिन मेरे संस्थान में वैदिक गणित को सरल तरीके से पढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चे मेहनत करते हैं जिसका परिणाम है कि शत प्रतिशत बच्चे सीबीएसई में यहां से गत वर्ष सफल हुए।  CBSE एवं BSEB और इंटर के छात्र है अध्यनरत नई शिक्षा नीति में पढ़ाई को आसान बनाया गया है। संस्थान के संचालक वीरभद्र झा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत जो पढ़ाई है उसको बच्चे के मस्तिष्क में उतारने की जरूरत है। सरकार क

राज नेताओं को महाराणा प्रताप के सिद्धांत से सिख लेनी चाहिए - किशोर कुमार मुन्ना

Image
राज नेताओं को महाराणा प्रताप के सिद्धांत से सिख लेनी चाहिए -  किशोर कुमार मुन्ना सहरसा - नवनिर्माण मंच के तत्वाधान में प्रताप नगर सहरसा अवस्थित स्वास्तिक भवन में मां भारती के महान सपूत महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता  डॉक्टर नवनीत सिंह ने किया तथा संचालन त्रिभुवन प्रसाद सिंह ने किया शहर के गणमान्य लोगों एवं बुद्धिजीवियों के संग पूर्व विधायक श्री किशोर कुमार द्वारा महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण बाद श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा की महाराणा प्रताप कई वर्षों तक मुगलों के सम्राट अकबर की सेना के साथ संघर्ष किया। मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से बचाने के लिए वीरता और शौर्य का परिचय दिया। प्रताप की वीरता ऐसी थी कि उनके दुश्मन भी उनके युद्ध कौशल के कायल थे। मुगल साम्राज्य के विस्तार वाद नीति के खिलाफ हल्दीघाटी और देवर की लड़ाई उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने मुगल सम्राट अकबर को तीन बार 1577, 1578 औऱ1579 में हराया । राजपूत सम्राट महाराणा प्रताप जिसने जंगलों में रहना पसंद किया लेकिन क

निगरानी विभाग के कांड संख्या 01/2023 की दिलचस्प कहानी

Image
  निगरानी विभाग के कांड संख्या 01/2023 की दिलचस्प कहानी लाल घेरे में राजस्व कर्मचारी ,संतोष झा महज 15 हजार रुपया रिस्वत लेते चढ़े संतोष झा निगरानी के हत्थे सहरसा - नव वर्ष 2023 में निगरानी द्वारा रिस्वतखोरों के खिलाफ पहली कार्रवाई की शुरुआत सहरसा जिले से हुई है। निगरानी द्वारा दर्ज की गयी निगरानी थाना कांड संख्या 01/23 में सहरसा जिले के कहरा अंचल कार्यालय में कार्यरत  राजस्व कर्मचारी संतोष झा को निगरानी टीम ने 15 हजार रुपया रिस्वत लेते हुए समाहरणालय परिसर में बुधवार को पकड़ा। निगरानी टीम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मोहम्द इसराफिल पिता मोहम्द जाकिर , ग्राम रहुआमणि , थाना बनगाँव द्वारा दिनांक 23 दिसंबर 2022 को शिकायत दर्ज किया गया कि संतोष झा राजस्व कर्मचारी , नगर पंचायत बनगाँव , प्रखंड कहरा , जिला सहरसा एवं उनके डाटा ऑपरेटर राकेश जी द्वारा जमीन की दाखिल खारिज करने के लिए  रिस्वत की मांग की जा रही थी। निगरानी द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में राजस्व कर्मचारी द्वारा 15 हजार रुपया मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। रिस्वत की सत्ययता पाए जाने पर कांड अंकित करते

हाड़ गलाने वाली ठंड में अलाव जलाने वाले युवा समाजसेवी

Image
  हाड़ गलाने वाली ठंड में अलाव जलाने वाले युवा समाजसेवी ठंड में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहें है युवा समाजसेवी आशीष सहरसा - कड़ाके की ठंड में जहां लोग घर से बाहर नही निकल रहे हैं वहाँ शहर के युवा समाजसेवी आशीष रंजन गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। बतातें चलें कि इन दिनों कड़ाके की ठंड चल रही है और आम आवाम घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं। वहीं शहर के युवा समाजसेवी आशीष एक बार फिर कड़ाके की ठंड में पुनः गरीबों का दिल जितने घर से बाहर निकल गए हैं और चौक चौराहे पर अलाव जला कर लोगों को शकुन पहुँचाने का नेक कार्य करना शुरू कर दिए हैं। मालूम हो कि आशीष अनवरत समाजसेवा में लगे रहते हैं और जिस तरह जनता के बीच बने रहते है यहीं उनका नेक कार्य लोगों का दिल जीत लेता है। ऐसे युवा अगर जनप्रतिनिधि के रूप में चुने जाय तो वार्डों का शतत विकास तय है। हालांकि जनता जाति , पार्टी और धनबल के कारण अपना महत्वपूर्ण मत झांसे में आकर कहीं और डाल देते हैं। लेकिन ऐसे समाजसेवी को अगर जनता अपना समर्थन दे दें तो सरकार की योजनाओं को धारातल पर उतारने में ये समाजसेवी कारगर साबित होंगे। वैसे इस कड़ाके की ठंड में युवा

FRK की कमी के कारण धानों की कुटाई बाधित , राईस मिलर धान कुटाई करने को तैयार

Image
 FRK की कमी के कारण धानों की कुटाई बाधित  , राईस मिलर धान कुटाई करने को तैयार जिला प्रबंधक ने दो सप्ताह पहले राईस मिल को लिखा पत्र सहरसा - एफआरके चावलों की कमी के कारण जिले के चयनित राईस मिलों द्वारा धान मिलिंग में लेटलतीफी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार विभाग ने जिले में सिर्फ उसना फोर्टिफाइड चावल सीएमआर में जमा करवाने का निदेश जारी किया है। लेकिन जिस जगह से विभाग ने एफआरके उपलब्ध करवा कर स्थानीय चयनित राईस मिलों को एफआरके देने का निदेश दिया वहां से एफआरके उपलब्ध ही नही समयनुसार करवाया जा रहा है। शुरुआती दौर में मात्र 50 क्विंटल एफआरके उपलब्ध करवाया गया जिसका की फोर्टिफाइड उसना चावल तैयार कर मिलरों द्वारा सीएमआर में जमा कर दिया गया। विभागीय जानकारी के अनुसार मां अम्बे राईस मिल दनियावां रोड फतुहा पटना को विभाग द्वारा जिले के विभिन्न राईस मिलों को एफआरके उपलब्ध करवाने हेतु कहा गया। अपितु मां अम्बे राईस दनियावां रोड फतुहा समयानुसार एफआरके उपलब्ध करवाने में अब तक विफल साबित हो रही है जिस कारण स्थानीय राईस मिलरों द्वारा चावल तैयार कर सीएमआर में जमा नही करवाया जा रहा है।  नितेश शे

पावर सब स्टेशन भेलाही की लाईन तीन दिनों तक रहेगी बाधित

Image
  पावर सब स्टेशन भेलाही की लाईन तीन दिनों तक रहेगी बाधित सहरसा - जिले के पावर सब स्टेशन भेलाही में तेंतीस केवी लाईन मरम्मति के कारण 04 जनवरी से 06 जनवरी तक दिन कई जगहों की लाईन बाधित रहेगी। उक्त बातें बिजली विभाग के ग्रामीण एसडीओ विजेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि उपभोक्ता अपना काम सुबह 10 बजे से पहले निपटा लें। भेलाही में बिजली का कार्य होने के कारण उस क्षेत्र के डरहार , नौला , सत्तौर , भेलाही , हाटी , आरापट्टी , झारा सहित अन्य पंचायत की बिजली बाधित रहेगी। एसडीओ ने बताया कि उपभोक्ता को कोशिश रहेगी कि शाम को 04 बजे के बाद बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जा सके। राजीब झा - सहरसा किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें , www.koshizone.com ,व्हाट्सएप - 9525004966