Posts

Showing posts from July, 2021

अनुमंडल के अंदर संचालित अवैध दुकान पर जल्द चलेगा बुलडोजर - एसडीओ

Image
 अनुमंडल के अंदर संचालित अवैध दुकान पर जल्द चलेगा बुलडोजर - एसडीओ SAHARSA - सदर अनुमंडल कार्यलय के अंतर्गत संचालित अवैध दुकान पर जल्द बुलडोजर चलाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिन पहले सदर अनुमंडल के तत्कालीन सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने अनुमंडल के भीतर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदार पर कार्रवाई किया था। लेकिन धीरे धीरे दुकानदारों ने पुनः अपना दुकान बना लिया और अतिक्रमण कर लिया। अतिक्रमणकारी का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि पहले सिविल कोर्ट जाने वाली सड़क के पूर्व दुकानदार अतिक्रमण कर दुकान चलाते थे। लेकिन इस बार अतिक्रमणकारी ने ऐसा रुख अख्तियार किया है कि महिला हेल्पलाइन कार्यलय , उपभोक्ता कार्यालय आदि के आगे में अपना दुकान अवस्थित कर लिया है। अनुमंडल कार्यलय के भीतर एवं महिला हेल्पलाइन कार्यलय के आगे की एक तस्वीर उभर कर सामने आई है जहां विजय फोटो स्टेट लेमिनेशन एवं स्टूडियो लिखा है उस दुकान में जिला परिवहन कार्यलय के कई कागजात मौजूद है। वैसे इस दुकान के तस्वीर एवं अन्य कागजात की पुष्टि हमारी वेबसाइट www.koshizone.com   नही करती है। लेकिन जिस तरह अतिक्रमण

जनवितरण दुकान पर लगेगी प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त खाद्यान्न देने वाली फ्लैक्स बैनर

Image
  जनवितरण दुकान पर लगेगी प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त खाद्यान्न देने वाली फ्लैक्स बैनर SAHARSA - जिले में 938 जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली खाद्यान्न की जानकारी फ्लैक्स एवं बैनर के माध्यम से उपभोक्ताओं की दी जायेगी। जानकारी हो कि पिछले वर्ष भी जब कोरोना ने दस्तक दिया तो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत प्रत्येक राशनकार्ड धारक को मुफ्त खाद्यान्न दिया गया था। लेकिन पुनः जब कोरोना का दूसरा लहर शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा किया कि प्रत्येक राशनकार्ड धारक को दिवाली तक मुफ्त खाद्यान्न दिया जाय। इसी कड़ी में माह मई 2021 में प्रत्येक राशनकार्ड धारक को बिहार सरकार एवं प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त खाद्यान्न दिया गया। जबकि माह जून 2021 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त एवं बिहार सरकार द्वारा निर्धारित दर प्रत्येक राशनकार्ड धराक को दुगुना खाद्यान्न दिया जा रहा है। यह खाद्यान्न आगामी माह नवंबर 2021 तक लोगों को दिया जायेगा। सरकार द्वारा मुफ्त खाद्यान्न की जानकारी आम आवम एवं उपभोक्ताओं तक पहुँचे इस

शहर में दो बैध एवं आधे दर्जन अवैध बस स्टेंड का हो रहा संचालन

Image
  शहर में दो बैध एवं आधे दर्जन अवैध बस स्टेंड का हो रहा संचालन SAHARSA - जिले के दस प्रखंड का मुख्यालय शहर सहरसा में दो बैध एवं लगभग आधे दर्जन अवैध बस एवं ओटो स्टैंड संचालित होने के कारण जाम की समस्या अत्यधिक दिन व दिन विकराल होती जा रही है। जानकारी के अनुसार गंगजला चौक स्थित एक बस स्टैंड संचालित है एवं दूसरा पुरानी बस स्टैंड जिनको की पुनः नव निर्मित किया गया है और सुपर बाजार के समीप इनका संचालन होता है।  अवैध बस एवं ओटो स्टैंड शहर के लगभग आधे दर्जन जगहों पर बस कम एवं ओटो वाले द्वारा अवैध स्टैंड लगाए जाने की सूचना उपलब्ध हो रही है। इन अवैध स्टैंड के कारण शहर में जाम की समस्या और विकराल हो गयी है। इन जगहों पर अवैध स्टैंड की सूचना प्राप्त है उसमें वीर कुंवर सिंह चौक , महावीर चौक से आगे , रिफ्यूजी कॉलोनी , चांदनी चौक , तिवारी चौक , कॉलेज गेट जैसे आदि जगह शामिल हैं। एक तरह जहां शहर के कई रेलवे फाटक पर घंटो जाम लगता है और लोग परेशान एवं हलकान रहते हैं। वही दूसरी तरफ शहर के लगभग अवैध बस एवं ओटो स्टैंड भी शहर में जाम की समस्या को भयानक रूप से उत्त्पन करती है। बीते दिनों पहले जिला प्रशासन ने

आपसी विवाद में चली गोली युवक जख्मी

Image
  आपसी विवाद में चली गोली युवक जख्मी सहरसा - सहरसा से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है जहां एक युवक को गोली मारकर कर जख्मी कर दिया गया है। घटना जिले के बनगाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत रहुआ नहर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार त्रिलोक यादव नामक व्यक्ति बरियाही से सहरसा आ रहा था कि रास्ते में रहुआ नहर के पास आठ दस युवक आपस में लड़ाई कर रहे थे। उसी दौरान किसी ने गोली चला दिया जो गोली त्रिलोक यादव को लग गया। आनन फानन में युवक को सहरसा के निजी नर्सिंग होम लाया गया जहां उनका ईलाज जारी है। घटना के संबंध त्रिलोक यादव ने बताया हमको किसी से विवाद नही है किसने गोली चलाया हम यह भी नही जानते हैं। वैसे घटना की जानकारी मिलते हैं सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है। राजीब झा - सहरसा

बकरीद पर्व पर सामूहिक नवाज एवं सावन में मंदिरों के भीतर पूजा पर रोक - डीएम

Image
  बकरीद पर्व पर सामूहिक नवाज एवं सावन में मंदिरों के भीतर पूजा पर रोक - डीएम जमुई - जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जिला में कोरोना का प्रकोप लगभग थम गया है। महामारी की धार भोथर होने के बाद कई क्षेत्रों में स्थिति सामान्य होने लगी है। हालांकि इसका खतरा अब तक पूरी तरह से टला नहीं है। कोरोना की रोकथाम और इससे बचाव के लिए बार - बार सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का अनुपालन किए जाने की हिदायत दी जा रही है। जिलाधिकारी श्री सिंह ने इसी संदर्भ में कहा कि इस साल बकरीद और सावन में मंदिर में भारी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना के मद्देनजर सामूहिक नमाज करने और मंदिर में पूजा - अर्चना पर रोक लगा दी गयी है। उन्होंने आगे कहा कि इन अवसरों पर काफी भीड़ से कोरोना के फैलाव में वृद्धि संभव है , इसलिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। डीएम सिंह ने सरकार के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार बकरीद पर्व की नमाज सिर्फ घरों में ही पढ़ी जा सकेगी। उन्होंने आगे कहा कि बकरीद के मौके पर किसी भी सार्वजानिक समारोह का आयोजन नहीं किया जा सकेगा , इस पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। उन्होंने सावन में लगने वाले श्रावणी मेला

सहायक प्रबंधक से आपूर्ति निरीक्षक ने पूछा स्पस्टीकरण

Image
  सहायक प्रबंधक से आपूर्ति निरीक्षक ने पूछा स्पस्टीकरण SAHARSA - जिले के नवहट्टा प्रखंड अन्तर्गत  संचालित टीपीडीएस गोदाम नवहट्टा के सहायक प्रबंधक प्रमोद मंडल को प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पस्टीकरण पूछा है। आपूर्ति निरीक्षक ने जिक्र किया है कि आपके द्वारा जनवितरण दुकान तक विना वजन खाद्यान्न भेजे जाने का मामला सामने आया है। जो काफी खेदजनक है एवं काफी चिंताजनक है यही नही यह नियम के प्रतिकूल भी है। उन्होंने जिक्र किया है कि किस परिस्थिति में ऐसा कृत किया जा रहा है यह जानकारी पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर इनका जवाब समर्पित किया जाय। अन्यथा आपके विरुद्ध वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई हेतु प्रतिवेदित किया जायेगा।  सहायक प्रबंधक ने आपूर्ति निरीक्षक सह बीडीओ को दिया जवाब सहायक प्रबंधक बीएसएफसी नवहट्टा ने स्पस्टीकरण का ससमय जवाब देते हुए जिक्र किया कि यह सभी आरोप तथ्यहीन एवं मनगढ़ंत है। उन्होंने बताया कि वजन करके खाद्यान्न डीएसडी ट्रांसपोर्टर को दिया जाता है। प्रखंड के किसी डीलर द्वारा डीएसडी पर एवं उनके माध्यम से कोई शिकायत अब तक नही आया है। अतः

सुनील को मिली फेयर प्राईस डीलर एसोशिएसन के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान

Image
  सुनील को मिली फेयर प्राईस डीलर एसोशिएसन के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान सुनील संगठन के कार्य हेतु अनवरत रहते है जागरूक SAHARSA - फेयर प्राईस डीलर्स एसोशिएसन संगठन के अनुमंडल अध्यक्ष एवं जिला संघ के सचिव सुनील कुमार सुमन को प्रांतीय बैठक में संगठन ने उनके बेहतर कार्य को देखते हुए एक बार पुनः एक नई जिम्मेदारी दी है और सुनील को प्रदेश युवा उपाध्यक्ष बनाया है। सुनील कुमार सुमन के युवा उपाध्यक्ष बनने पर फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के सहरसा जिला अध्यक्ष मोहम्द सलीम ने काफी हर्ष व्यक्त किया है। अध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने बताया कि गर्व की बात है कि सहरसा जिले को प्रदेश युवा उपाध्यक्ष की कमान दी गयी है। उन्होंने बताया कि संघ एवं संगठन के लिए सुनील हमेशा संघर्ष करते रहते हैं। यही नही जिले के किसी भी जनवितरण प्रणाली विक्रेता को अगर दिक्कत होती है तो उनके समस्या को तुरंत हल उनके सहयोग से किया जाता है। नव नियुक्त प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने भी दूरभाष पर हुई बातचीत के दौरान बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उनको कर्त्तव्य पूर्वक निभाने का प्रयास करूंगा।  उन्होंने बताया कि हमारी जो सर

जिला प्रबंधक ने एजीएम एवं ट्रांसपोर्टर के साथ किया संयुक्त बैठक

Image
  जिला प्रबंधक ने एजीएम एवं ट्रांसपोर्टर के साथ किया संयुक्त बैठक परिवहन अभिकर्ता मेन एवं डीएसडी गाड़ियों की बढ़ाये संख्या - मनीष कुमार झा - जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम , सहरसा SAHARSA - जिला प्रबंधक मनीष कुमार झा ने मंगलवार को अपने कार्यलय वेश्म में जिले के विभिन्न ट्रांसपोर्टर एवं सहायक प्रबंधक के साथ संयुक्त बैठक आयोजित किया। बैठक में जिला प्रबंधक ने ट्रांसपोर्टरों एवं सहायक प्रबंधकों कई तरह के दिशा निर्देश दिए। जिला प्रबंधक ने डीएसडी अभिकर्ताओं को निदेश दिया कि टीपीडीएस गोदाम पर एकरारनामा के अनुरूप वाहन उपलब्ध करवायें। उन्होंने बताया कि ससमय जनवितरण के दुकान तक खाद्यान्न पहुँच जाए इनका पूरा ख्याल रखा जाय। प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत जो मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है वह लाभुकों को शत प्रतिशत प्राप्त हो इसके लिए ससमय जनवितरण दुकान तक खाद्यान्न डीएसडी ट्रांसपोर्टर पहुँचाने का काम करें। जिला प्रबंधक ने बताया कि सभी सहायक प्रबंधक को दिशा निर्देश दिया गया है की ससमय टीपीडीएस गोदाम खोल कर खाद्यान्न भेजना शुरू करें। सरकार द्वारा जो निर्धारित समय दिया गया है उस समय में खाद

आपूर्ति पदाधिकारी ने कई टीपीडीएस गोदाम का किया निरक्षण

Image
  आपूर्ति पदाधिकारी ने कई टीपीडीएस गोदाम का किया निरक्षण SAHARSA - जिला आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार झा जिले के कई टीपीडीएस गोदाम का औचक निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार डीएसओ चंदन झा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड स्थित टीपीडीएस गोदाम निरीक्षण किया जहां ससमय गोदाम नही खुला था। हालांकि टीपीडीएस गोदाम सत्तरकटैया एवं कहरा दोनों का एक ही सहायक प्रबंधक है जिस कारण लेट लतीफी की बाद सामने आयी। हालांकि इस संबंध में सहायक प्रबंधक दीपक ने बताया कि आपूर्ति पदाधिकारी ने विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए। डीएसओ चंदन झा यहीं नही रुके सत्तरकटैया के बाद वह महिषी टीपीडीएस गोदाम का जांच किये जहां सहायक प्रबंधक चंदन चौधरी अनुपस्थित पाए गये। हालांकि उनसे जब इस संबंध में दूरभाष पर बात हुई तो पता चला वह किसी अति आवश्यक कार्य से अनुपस्थित थे। दो टीपीडीएस गोदामों की जांच के बाद आपूर्ति पदाधिकारी चंदन झा नवहट्टा टीपीडीएस गोदाम का जांच किया एवं सहायक प्रबंधक प्रमोद मंडल को कई दिशा निर्देश दिए। हालांकि विभिन्न जगहों के जांच में किया खामियां पाए यह कहना मुश्किल होगा। राजीब झा - सहरसा

24 घंटे के भीतर लाखों रुपये लूट कांड का हुआ उद्भेदन

Image
  24 घंटे के भीतर लाखों रुपये लूट कांड का हुआ उद्भेदन लूट कांड में शामिल तीन अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे ,प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह ने दी सारी जानकारी सहरसा - जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है।जहां बीते  सोमवार को सहरसा पुलिस ने 10 लाख 5 हजार 710 रुपया कैस बरमाद की है साथ ही साथ सहित तीन अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। बतातें चलें की 11 जुलाई रोज रविवार को देर रात अपराधियों के द्वारा सदर थाना क्षेत्र के चर्चित व्य्यापारी संजय डीडवाणियाँ के कर्मचारी से सहरसा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलिन्दाबाद के पास अपराधियों द्वारा गोली फायर कर 09 लाख रुपया लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद पीड़ित व्यपारी ने सदर थाना में आवेदन देकर रुपये लूट की घटना का जानकारी दिया एवं न्याय गुहार लगाई थी।उसी आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। प्राप्त आवेदन के तत्पश्चात सहरसा एसपी लिपी सिंह के द्वारा एक टीम गठित की गई। जिसमें सदर एसडीपीओ संतोष कुमार,सदर थाना अध्यक्ष निशिकांत भारती और अपर थाना अध्यक्ष राजमणि शामिल थे। घटना के बाद यह टीम इस लूट कांड के उद्भेदन मैं लग गयी। घटना के

हिंदू-मुस्लिम एक हैं और इसका आधार है हमारी मातृभूमि - मोहन भागवत

Image
 हिंदू-मुस्लिम एक हैं और इसका आधार है हमारी मातृभूमि - मोहन भागवत सहरसा - मुस्लिम राष्ट्रीय मंच  हिंदुस्तान फर्स्ट ,हिन्दुस्तानी बेस्ट के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वसुंधरा मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री अफजाल जी के सफल संचालन में मंच के मार्गदर्शक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य माननीय डॉक्टर श्री इन्द्रेश कुमार जी के संरक्षण में डॉक्टर ख्वाजा इफ्तेखार जी द्वारा लिखित  The Meeting of Minds A Bridging Initiative पुस्तक का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक डॉक्टर मोहन राव भागवत जी  , इन्द्रेश कुमार एवं अन्य के द्वारा लोकार्पण किया गया , ज़ूम ऐप के माध्य्म से कर्यक्रम में भाग ले रहे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक लुक़मान अली ने बताया कि  लोकार्पण के बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के ज़ूम ऐप एवं सभागार में उपस्थित  हजारों कार्यकर्ता को सम्बोधित करते  हुए सरसंघचालक मोहन राव भागवत ने कहा की हिंदू-मुस्लिम एक हैं, और इसका आधार है हमारी मातृभूमि। पूजन विधि के आधार पर हमें अलग नहीं किया जा सकता। सभी भारतीयों का डीएनए एक है। अब समय आ चुका है कि