Posts

Showing posts from December, 2020

मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर कई BOLD तस्वीर डाली

Image
मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर कई  BOLD तस्वीर डाली मुम्बई -  भोजपुरी फिल्म दर्शकों कि रमणीयता बोल्ड तस्वीर वाली अभिनेत्रियों की ओर अधिक दिखता है। इसी कड़ी में भोजपुरी दर्शकों की नजरिया को तृप्त करने वाली एक बोल्ड अभिनेत्री है मोना लिसा, जो अपनी बोल्ड यानी कामुक अदा वाली तस्वीरों को ले कर हमेशा से सुर्ख़ियों में बनी रहती है। बता दें कि उनकी फिल्मों में अपनी बोल्ड अदायगी में बोल्ड तस्वीरें हमेंशा सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, अब साल के अंतिम दिन में मोना ने एक ऐसी तस्वीर शेयर कर की है, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रही है। अभी मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 31 दिसंबर को अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें उनका बेहद बोल्ड अवतार नजर आ रहा है ।  मोनालिसा ने इस तस्वीर में वह शॉर्ट ड्रेस में समंदर किनारे अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर बेहद पसंद किया जा रहा है।  बता दें, मोनालिसा जब से टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनीं, तब से उनका बोल्ड अवतार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते ही बनता है। रिपोर्ट - अमलेश आनंद

आपसी रंजिश में जिंदा पेड़ो की चोरी छिपे किया कटाई।

Image
  आपसी रंजिश में जिंदा पेड़ो की चोरी छिपे किया कटाई। सुपौल - सदर थाना क्षेत्र के मल्हनी  वार्ड नंबर 5  में आपसी रंजिश में  गाँव के ही असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी छिपे एक व्यक्ति के वर्षों पुरानी करीब आधा दर्जन पेड़ को काटकर जमींदोज करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया गया है कि स्थानीय निवासी दीपक शाह का 15 वर्ष पुराने आम के पेड़ को गांव के ही कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा काटकर गिरा दिया गया है।  स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 27 दिसंबर को गांव के एक पोखर में गांव के ही कुछ असामाजिक तत्व के लोगों  द्वारा जहर देकर मछली मारने का मामला सामने आया था। जिसका पंचायत स्तर पर पंचायती भी हुई। उस पंचायत में मौजूद दीपक शाह ने आरोपी के ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई करने की सरेआम बात कही थी।  पीड़ित दीपक साह ने आरोप लगाया है कि इसी बात से नाराज गांव के ही तीनों व्यक्तियों ने देर रात उनके एक एकड़ खेत में लगे कुल 27 आम के पेड़ में से 7 आम के पेड़ को रात में काट कर जमीन पर गिरा डाला। जिसको लेकर पीड़ित दीपक साह ने सुपौल सदर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में दीपक साह ने गांव के ही

लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Image
  लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ तीन अपराधकर्मी सहित लूट की बाइक भी पुलिस ने किया बरामद सुपौल - सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सदर पुलिस ने छापेमारी कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लूट की बाइक भी बरामद किया गया है इसके अलावे लूट की घटना में प्रयुक्त अन्य बाइक भी जब्त किए गए हैं।  इस बात की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि पिछले दिन एकमा के रामपुर वार्ड नं एक में नीरज कुमार के घर छापेमारी की गई  जिसमे गिरफ्तार नीरज कुमार के निशान देही पर अन्य अपराधकर्मी श्रावण कुमार को घटना में प्रयुक्त लोडेड देशी कट्टा व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं लूटी गई बाइक खरीदने वाले धर्मेंद्र कुमार को भी  बैजनाथ पुर थाना क्षेत्र के खजूरी गाँव से गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि इन सभी अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद इनके स्वीकारोक्ति पर लूट काण्ड के चार मामले का उदभेदन किया गया है। कुमार इंद्र प्रकाश, सदर एसडीपीओ सुपौल  बताया गया कि मामले के उदभेदन में सदर पुलिस ने लूटी गई बाइक के अलावे द

सेक्स रैकेट का खुलासा, भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री शामिल

Image
  सेक्स रैकेट का खुलासा, भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री शामिल मुम्बई - मुम्बई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है, जिसमे कई मॉडल सहित भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री भी शामिल है, जो टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी है। ये पहली बार नहीं है जब देह व्यापार में इस तरह की मशहूर हस्ती शामिल हो इससे पहले भी मुम्बई में पुलिस ऐसे मामले पाती रही है जिसमें बी टाउन के लोग देह व्यापार में संलिप्त पाये गए थे। मुम्बई क्राइम ब्रांच की यूनिट 7 ने मुम्बई के ईस्टर्न सबर्ब इलाके से एक ऐसे ही सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दरअसल पुलिस को पहले से ही इसकी जानकारी दी गयी थी। रेड पड़ने के बाद सभी रंगे हाथ पकडे गए और एक महिला दलाल को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने पूरे मामले पर से पर्दा हटाने के लिये ग्राहक बनकर महिला दलाल संपर्क की और फ़िल्मी जगत की अभिनेत्री तथा मॉडल की फरमाइश की। पहले तो महिला दलाल ने जानबूझकर इस बारे में कुछ न पता होने का नाटक की लेकिन कुछ दिनों बाद जब उसे ग्राहक के भरोसे का विश्वास हो गया तो तब उसने सौदे की बात की और एक रात के 55 हजार रुपये मांगे। उस महिला ने बताया कि उ

प्रवासी श्रमिकों का खाद्यान्न गटक गए डीलर

Image
 प्रवासी श्रमिकों का खाद्यान्न गटक गए डीलर प्रवासी श्रमिक वितरण पंजी का जांच के बाद हो पायेगा उद्भेदन सहरसा -  जिले के सभी प्रखंडों में प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत पंचायत के किसी एक जनवितरण प्रणाली विक्रेता को सरकार के द्वारा कोरोना काल में चावल मुहैया कराया गया था। यह चावल उन लोगों को मुफ्त देने के लिए सरकार द्वारा कहा गया जो बाहर से कोरोना काल में आये एवं उनको किसी तरह का राशन कार्ड उपलब्ध नही है। जब डीलरों को खाद्यान्न प्राप्त हो गया तो उनके यहां बहुत ही कम संख्या में प्रवासी श्रमिक पहुँचे जिनको खाद्यान्न प्राप्त हुआ लेकिन जो खाद्यान्न शेष रह गया उस खाद्यान्न को डीलर गटक गए और कागजी खानापूरी में उन खाद्यान्न का वितरण दिखा दिए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के लगभग सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता जिनको प्रवासी श्रमिक का खाद्यान प्राप्त हुआ था उनका जांच हो तो सब भेद खुल जायेगा। एक पत्र के अनुसार जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत सिहौल पंचायत डीलर रेणु कुमारी को 52.16 क्विंटल चावल श्रमिकों को बांटने हेतु दिया गया। बारा पंचायत में रमेश यादव को 54.65 क्विंटल , पंचगछिया में र

अहले सुबह 12 वीं की छात्र को मारी गोली

Image
अहले सुबह 12 वीं की छात्र को मारी गोली   सहरसा - सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरंगा चौक के समीप दीपक कुमार नामक 12वीं की छात्र को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। हालांकि घटना के तुरंत बाद युवक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया जहां वह सुरक्षित बताया जा रहा है। घायल दीपक के भाई आदित्य की माने तो सुबह दीपक कुमार कोचिंग जा रहा था तभी एक युवक आया और आँख मिलाने के छोटी सी विवाद में मारपीट करने लगा जिसके बाद हथियार निकाला और फायरिंग करने लगा किसी तरह जान बचा कर भाग गये जिसके बाद मेरे भाई को गोली मार दिया गया। हालांकि सदर थाना पुलिस घटना के तुरंत बाद घटना स्थल पर पहुँच गयी। सुशील कुमार (एएसआई सदर थाना सहरसा)  जिस तरह एक से एक कांड का उद्भेदन हो रहा है उससे यही प्रतीत होता है यह घटना को अंजाम देने वाला भी जल्द पुलिस के गिरफ्त में आ जायेगा। Rajeev jha - saharsa

सीएसपी संचालक से दो लाख की लुट

Image
  सीएसपी संचालक से दो लाख की लुट  भागते समय अपराधी ने कई राउंड फायरिंग किया गोली सुपौल - सोमवार की देर संध्या पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में एसबीआई बैंक की पिपरा शाखा के समीप सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित सीएसपी संचालक रितेश रंजन ने बताया कि बाइक पर सवार हथियार लैश दो अपराधियों ने उनसे रुपये लूट कर फरार हो गया। पीड़ित सीएसपी संचालक रितेश रंजन ने ये भी बताया कि अपराधी तीन चार राउंड गोली भी चलाया, उन्होंने बताया कि पिपरा बाजार स्थित एसबीआई की शाखा से वे दो लाख रुपया निकासी कर अपने सीएसपी केंद्र आ रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। मालूम हो कि एसबीआई की शाखा से चंद कदम दूरी पर ही सीएसपी केंद्र भी है। पैसे लेकर सीएसपी संचालक सीएसपी केंद्र जा रहे थे इसी दरम्यान ये घटना घटी है। जानकारी मिली है कि अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपने हथियार से फायरिंग भी किया जिससे आसपास के लोगों में दहशत का आलम वयाप्त हो जाय। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।वहीं इस घटना

मोबाइल चोर को भीड़ ने जमकर किया पिटाई

Image
  मोबाइल चोर को भीड़ ने जमकर किया पिटाई सुपौल - जिले के करजाइन थाना क्षेत्र में मोबाइल चोर को भीड़ ने जमकर पिटाई किया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। करजाईन बाजार के उत्तर चोक एनएच 106 पर मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को  बाजार के लोगो ने  खदेड़ कर पकड़ा और भीड़ ने  उसका जमकर पिटाई किया। जिसे जहां से मौका मिला लात ,घुसे,दे दनादन जमकर चोर का पिटाई कर दिया । चोर चिल्लाता रहा लोग धुनाई करता रहा , जिससे चोर लहूलुहान हो गया। हालांकि पिटाई के दौरान कुछ लोग बचाने में जुटे थे जिससे चोर की जान बच गयी।  वही चोर की पिटाई की सूचना पर शीघ्र करजाईन पुलिस मौके पर पहुँच भीड़ से चोर को अपने कब्जे में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम स्थानीय रंजीत मोबाइल दुकान से मोबाइल चोर मोबाइल की चोरी कर भाग रहा था ,जहां चोर चोर की शोर पर बाजार के आसपास के  लोगो ने भाग रहे चोर को जगदीशपुर रोड पर धर दबोचा ,फिर भीड़ ने दे दनादन  धुनाई कर दिया। बताया गया है कि कथित मोबाइल चोर की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी भवानी पुर गाँव निवासी अखिलेश पासवान के रूप में किया गया है।  अमित कुमार, थानाध्यक्ष, करजाईन करजाइन थानाध

अपने ही घर में कैद हुए पूरा परिवार

Image
  अपने ही घर में कैद हुए पूरा परिवार  सहरसा - जिले के सबसे व्यस्तम इलाका डीबी रोड स्थित राजदरबार गली में एक परिवार अपने ही घर में कैद हो गया है।   मिली जानकारी के अनुसार जो परिवार घर में कैद है उनको घर से बाहर निकलने के लिए किसी तरह का कोई रास्ता उपलब्ध नही है। मजबूरन परिवार के लोग दूसरों की जमीन से बांस की सीढ़ी के माध्यम से घर जाते है एवं घर से बाहर निकलते हैं।  यहीं नही देर शाम होने से पहले सभी लोग घर पहुँच जाते है। कैद परिवार दिलीप केशरी ने बताया कि घर से बाहर निकलें इनके लिए सभी जगह चक्कर लगा लिए कहीं से कोई सहायता प्राप्त नही हुआ। दबंगों के दबंगई से परेशान है और अब भी जिला प्रशासन से उम्मीद लगाएं बैठें है कि कहीं कोई रास्ता निकाल दे जो घर से बाहर निकल सकें। परिवार वालों की माने तो 06 फिट सरकारी रास्ता है लेकिन उनको दबंग ने बंद कर दिया है। संभुनाथ झा -  सदर एसडीओ सहरसा इस मामले को लेकर सदर एसडीओ संभुनाथ झा ने भी बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है। राजीब झा -  सहरसा

किस जगह को मिली नगर परिषद की स्वीकृति

Image
 किस जगह को मिली नगर परिषद की स्वीकृति सहरसा -  आगामी वर्ष 2021 में होने वाले पंचायती राज चुनाव से पहले सरकार ने कई नगर पंचायत को नगर परिषद तो कई नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा जनसंख्या के आधार पर दिया है। एक प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सहरसा में एक नगर परिषद की बढ़ोतरी हुई है और चार नए नगर पंचायत को स्वीकृति मिली है। जिले में सहरसा पूर्व से नगर परिषद था अब सिमरीबख्तियारपुर को भी नगर परिषद का दर्जा दे दिया गया। जबकि जिले के सौरबाजार , सोनवर्षा , नोहट्टा एवं बनगाँव को नगर पंचायत का दर्जा सरकार ने दिया है। अब सवाल उठता है कि इन सब को तो सरकार ने नगर परिषद एवं नगर पंचायत का दर्जा दे दिया है। लेकिन सरकार की तमाम सुविधा इन को मिलता है या नही ये तो वक़्त ही बतायेगा। राजीब झा -  सहरसा

सुपौल पुलिस को खुली चुनोती वार्ड पार्षद के पति की गोली मारकर हत्या

Image
  सुपौल पुलिस को खुली चुनोती वार्ड पार्षद के पति की गोली मारकर हत्या सुपौल - सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 28 में सनसनीखेज घटना घटी है।  अपराधियों ने एक वार्ड पार्षद पति की उसके घर में पहुंच गोली मारकर हत्या कर दिया है। ये घटना वार्ड नं 28 का है जहां देर शाम हथियार से लैश अपराधियों ने वार्ड नं 28 स्थित वार्ड पार्षद निशा भारती के घर पहुंच वार्ड पार्षद के पति ललित यादव पर गोली चला दी जानकारी मिली है कि गोली लगने के बाद घायल वार्ड पार्षद के पति ललित यादव को इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम है और परिजन आक्रोशित भी है। घटना के बाद वार्ड पार्षद निशा भारती गहरे सदमे में है। वे अपने पति के मौत का सदमा बर्दास्त नहीं कर पा रही है और बार बार बेहोश रही है। वहीं परिजन  मामले में अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल ललित यादव का शव सदर अस्पताल में है जहां डीएसपी सहित सदर पुलिस पहुंचकर परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी केकर घटना की तफ्तीश शुरू कर दिया है। सुभाष चंद्रा - सुपौल

पंचायतवासी का साथ मिला तो सम्रग विकास मेरी पहली प्राथमिकता - भारती पांडेय

Image
  पंचायतवासी का साथ मिला तो सम्रग विकास मेरी पहली प्राथमिकता -  भारती पांडेय सहरसा - आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर सभी पंचायत में चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी शोशल मीडिया पर पूर्ण रूप से एक्टिभ हो गए है। इसी कड़ी में जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत बरहशेर पंचायत के संभावित प्रत्याशी भारती पांडेय ने इस बार मुखिया पद से चुनाव लड़ने का पूरा तैयारी शुरू कर दिया है। हजारों लोगों को साक्षरता अभियान के तहत किया शिक्षित............ मालूम हो कि भारती के पिता आर एम कॉलेज सहरसा में प्रोफेसर थे जबकि ससुर ने प्रथम पंचायती राज में पंचायत का सफल नेतृत्व किया था। वहीं भारती साक्षरता अभियान के तहत जिले का नेतृत्व करती थी और हजारों निरक्षर को उन्होनें साक्षर बनाने का काम किया। भारती ने बताई की शुरू से मुझे लोगों के बीच रहने का मौका मिला है। आज के बच्चे को सही  शिक्षा प्राप्त नही हो रही है। मेरा उद्देश्य है गाँव की हर सड़क सुंदर हो एक पंचायत से दूसरे पंचायत में जाने वाली सड़क हमेशा चुस्त दुरुस्त रहे। पंचायत के अंदर पंचायत का सारा काम हो युवा एवं किसान को सरकार के सभी योजनाओं का समुचित सरकारी लाभ मि

सदर अस्पताल में एनेस्थेशिया स्पेसलिस्ट नहीं होने से सिजेरियन प्रभावित

Image
  सदर अस्पताल में एनेस्थेशिया स्पेसलिस्ट नहीं होने से सिजेरियन प्रभावित सुपौल - जिले के सबसे बड़े अस्पताल में इन दिनों एनेस्थेशिया स्पेसलिस्ट नहीं होने के कारण सिजेरियन कार्य प्रभावित हो रहा है। परिणाम ये होता है कि सिजेरियन कराने वाले मरीजों को बाहर जाना मजबूरी बन जाता है। बाबजूद विभागीय स्तर से कोई ठोस पहल नहीं किया जाना स्वास्थ्य विभाग के दावे की पोल खोल रही है। ऐसे मरीज जिन्हें सिजेरियन करके इलाज किया जाना है उन्हें सदर अस्पताल में मायूसी ही हाथ लगती है। विभागीय सूत्र की माने तो जिले में मात्र दो एनेस्थेशिया के स्पेसलिस्ट हैं जिनका पदस्थापना त्रिवेणीगंज और राघोपुर अस्पताल में हैं। मालूम हो कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल सदर अस्पताल होने के कारण यहां हर दिन ऐसे मरीज इलाज के लिए आते हैं जिसका सिजेरियन किया जाना रहता है। लेकिन अस्पतालमे एनेस्थेशिया स्पेसलिस्ट की कमी के कारण सिजेरियन नहीं हो पाता है। महेंद्र कुमार, डीएम  ऐसे मरीजों को बाहर के बड़े अस्पतालों के रुख करना पड़ता है। जो काफी कष्टदायक के साथ आर्थिक रूप से उन्हें कठिनाइ का भी सामना करना पड़ता है। हालाँकि इस बाबत डीएम महेंद्र कुमार

कोरोना काल में आरटीपीएस सेंटर पर उमड़ रही भीड़, प्रशासन बेखबर

Image
  कोरोना काल में आरटीपीएस सेंटर पर उमड़ रही भीड़, प्रशासन बेखबर सुपौल  - जिले के तमाम प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस सेंटरों में एक बार फिर आवासीय बनाने और राशन कार्ड का फॉर्म जमा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। बाबजूद इसके प्रसाशन द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है।विभागीय सूत्रों की माने तो फिर एक बार राशन कार्ड बनाने के लिए फॉर्म जमा करवाये जा रहे हैं। जिसके चलते दूर दराज से लोग बड़ी संख्यां में पहुंच आवासीय बना रहे हैं और राशन कार्ड का फॉर्म भरकर जमा किया जा रहा है। मनीष कुमार, सदर एसडीओ खास बात ये है कि इसमें बड़ी संख्यां में महिलाएं रहती है। इसके चलते आरटीपीएस काउंटर पर लंबी लंबी लाइन लग जाती है। जहां न तो सोसल डिस्टेंस का पालन करवाया जाता है और न ही मास्क का उपयोग करवाया जाता है। खास बात ये है कि अंचल और प्रखंड कार्यालय के बगल में होने के बाबजूद न तो इस दिशा में पहल की जाती है और न ही प्रशासन द्वारा इस दिशा में दिशा निर्देश दिया जाता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। हालांकि इस बाबत सदर एसडीओ स

झपटमार गिरोह के दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा

Image
  झपटमार गिरोह के दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा सहरसा - जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा गाँव के समीप झपटमार गिरोह के दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर सौरबाजार पुलिस के हवाले किया। सौरबाजार थाना के एसआई गोबिंद नरायन झा ने बताया कि सिलीगुड़ी बंगाल के राजगंज थाना क्षेत्र निवासी दो युवक को झपटमार करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़ने के बाद दोनों युवक को पुलिस के हवाले किया।  यह दोनों शहर के विभिन्न हिस्से में  झपटमार का काम करते है। वहीं हिरासत में लिए गए युवक ने बताया कि पूर्णिया में इनके गैंग का सरदार है और उन्हीं के इशारे पर यह विभिन्न स्थानों पर ऐसे घटनाओं को अंजाम देता है। राजीब झा -  सहरसा

शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण

Image
शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण  दहेज के लोभ में युवक रचा रहा दुसरी लङकी से शादी ,मामला पहुँचा थाना  सुपौल -  निर्मली थाना ईलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दो साल तक यौन शोषण करने  का मामला सामने आया है। मरौना थाना ईलाके का रहने वाले युवक ने युवती के साथ दो साल तक लङकी का यौन शोषण किया लेकिन इस बीच जब युवक की शादी किसी अन्य लङकी से होने की बात चली तो उसमें मिलने वाले दहेज के लालच में युवक ने इस युवती से शादी करने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद पीङिता निर्मली थाना पहुँच कर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है .निर्मली पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर मेडिकल के लिए सदर अस्पताल में लाया है औऱ आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। वशिष्ट मुनि, सब इंसपेक्टर निर्मली  युवती के परिजनों के अनुसार मरौना का रहने वाला युवक पास के गाँव मे अपने रिश्तेदार के यहां आता जाता था ।इसी दौरान उसने उनकी बेटी को प्रेम के जाल में फंसा कर दो साल तक यौन शोषण किया। इस दौरान युवती जब भी शादी की बात करती तो वो जल्द ही शादी कर लेने का आश्वासन देता था .लेकिन इस बीच दहेज के लालच में वो किसी अन्य लङकी से शादी रचा

जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

Image
  जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या सुपौल - जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर पंचायत में जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वही इस घटना में 03 लोग के घायल होने की भी सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार विशनपुर वार्ड 01 निवासी 55 वर्षीय तारानंद मिश्र का पूर्व से अपने पड़ोस के ही धीरेंद्र मिश्र  के साथ 2 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटनाएं हुई है एवं बलुआ वाले थाने में पहले से ही मुकदमा भी दर्ज है। भूमि विवाद का मामला कोर्ट में लंबित है। जानकारी मिली है कि कुछ दिन पूर्व ही हाईकोर्ट ने पूरे घटनाक्रम को लेकर स्टे ऑर्डर लगाया था। मृतक के परिजनों के अनुसार  आरोपी धीरेंन्द्र मिश्रा के द्वारा बाहर से गुंडे मांगाकर जमीन को जोतने का प्रयास किया जा रहा था।जिसका विरोध करने पर बाहर से आए गुंडों की मदद से तारानंद मिश्र का पीट पीटकर खेत में ही हत्या कर दी गई एवं उनके भाई ललित मिश्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। रामानंद कौशल, डीएसपी, बीरपुर  जिसके बाद मृतक के परिज

कड़ाके की ठंड में जिला प्रशासन जरूरतमंद के बीच मौजूद

Image
 कड़ाके की ठंड में जिला प्रशासन जरूरतमंद के बीच मौजूद सहरसा - ठंड का कहर जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है जिला प्रशासन उतनी मुस्तेदी से जरूरतमंद लोगों के बीच मौजूद हो रही है। अब आप कयास लगा सकते है जिस ठंड में आम आवम घर से बाहर नही निकलते हैं उस कड़ाके की ठंड में जिलाधिकारी कौशल कुमार , पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार , सदर एसडीओ संभुनाथ झा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांट रहे है। हालांकि जिस तरह जिलाधिकारी कौशल कुमार इस बार किसान के धान खरीदारी से लेकर आम आवम का दर्द समझ रहे है उससे यही लगता है कि आगामी समय में सरकार के सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लोगों को मिलता रहेगा। दूसरी और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में भी एक से एक कांड का सफल उद्भेदन बहुत कम समय में हो रहा है। राजीब झा -  सहरसा

बिहरा थानाध्यक्ष ने भाड़ी मात्रा में पकड़ा नशीली दवाई

Image
बिहरा थानाध्यक्ष ने भाड़ी मात्रा में पकड़ा नशीली दवाई SAHARSA - जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्तार मंदिर से आगे बड़ी पुल के पास बिहरा थाना पुलिस ने 285 बोतल विस्कोफ सिरप बरामद किया। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कोई व्यक्ति नशीली दवा लेकर जा रहे है। उसी आलोक में छापेमारी किया गया लेकिन नशीली दवा ले जाने वाला व्यक्ति फरार हो गया। जब उस जगह पर तलाशी ली गयी तो वहां से 285 बोतल विस्कोफ सिरप बरामद हुआ। हालांकि बरामद दवा प्रतिबंधित नही है बाबाजूद लोग इस दवा का नशा के रूप में उपयोग करते है। बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा जब से बिहरा थाना आये है तब से अनवरत नशीली दवा करोबारी पर नकेल कसे हुए है। लेकिन धंधेबाज अपने कारोबार से बाज नही आ रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध अनवरत सघन छापेमारी जारी रहेगी थानाध्यक्ष - प्रमोद झा राजीब झा -  सहरसा

डीएम एसपी ने लिया तटबंध के अंदर का जायजा

Image
  डीएम एसपी ने लिया तटबंध के अंदर का जायजा   ग्रामीणों के साथ किया बैठक बताया हर समस्या का होगा समाधान सुपौल - कोसी नदी के कारण तटबंध के अंदर रह रहे लोगों की जिंदगी साल में चार पांच महीने बदहाल रहती है। बाढ़ अवधि के दौरान तटबंध के अंदर के लोगो की जिंदगी नारकीय हो जाती है। लेकिन अब इस बात को लेकर जिला प्रशासन सजग हुई है। और अंदर बसे लोगों को मूलभूत सुविधाएं कैसे पहुंचे इसके लिए कवायद शुरू कर दिया है। यही वजह है कि तटबंध के अंदर स्थिति सामान्य करने को लेकर विभागीय पहल शुरू की जा रही है। ताकि अंदर बसने वाले लोगों को भी स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क,सुद्ध पेय जल,बिजली सहित मूलभूत सुविधाएं मिल सके। इसी के मद्देनजर डीएम महेंद्र कुमार, एसपी मनोज कुमार सहित स्थानीय प्रशासन रविवार को कोसी तटबंध के अंदर बसे मरौना प्रखंड के खुखनाहा गांव वार्ड 15 पहुंचे। इस मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा  संयुक रूप से कोसी के अंदर बसे लोगों की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों के साथ नदी किनारे ही एक समीक्षा बैठक की।जिसके बाद डीएम महेंद्र कुमार ने लोगों को तटबंध के अंदर विशेष उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का आस्वासन भी  दिया। बैठ

नाटक एक पत्रकार के परिवार की कहानी

Image
नाटक एक पत्रकार के परिवार की कहानी विशोत्सव में नाटक ‘चारुलता’ की प्रस्तुति में झलका एक लेखक का दर्द पटना- पटना रंगमंच की गतिविधि बिहार में सबसे सशक्त माना जाता है और यहाँ के रंगकर्मी भी मजे हुए होते हैं| शनिवार को पटना के कालिदास रंगालय में इन दिनों नाट्य महोत्सव हो रहा है जिसमें हर दिन एक से एक नाटक का मंचन देखनो को मिलता है | शनिवार को नाटक चारुलता का मंचन किया गया जो रविन्द्रनाथ टैगोर की बांगला कहानी का हिंदी रूपांतरण था |प्रस्तुत नाटक ‘चारुलता’ का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला जो पटना की मशहूर नाट्य संस्था प्रांगन की प्रस्तुति थी और निर्देशन एवं मुख्य पात्र चारुलता की भूमिका में सोमा चक्रवर्ती थी। प्रस्तुत नाटक में एक पत्रकार परिवार की कहानी थी जिसमें साहित्य, प्रेम, उदगार, प्रतिभा, ईर्ष्या के साथ विछुरण का पीड़ा देखने को मिला। कथासार , नाटक - चारुलता भूपति एक अखबार का मालिक है, जिसकी सहायता उसका साला उमापति करता है। व्यस्त भूपति अपनी पत्नी चारुलता को पर्याप्त समय नहीं दे पाता, इसलिए वह उमापति की पत्नी मंदा को बुलावा लेता है और अपने भाई अमल को चारुलता को पढ़ाने के लिए कह देता है।

भोजपुरी जगत के व्यस्त अभिनेत्रियों में शामिल हुईं मधु सिंह राजपूत

Image
 भोजपुरी जगत के व्यस्त अभिनेत्रियों में शामिल हुईं मधु सिंह राजपूत पटना - मधु सिंह राजपूत आज की तारीख में भोजपुरी की व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनके कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं और वह कई की शूटिंग कर रही हैं। भोजपुरी स्टार रितेश पांडे की बहुत बड़ी फैन मधु सिंह राजपूत की पहली फिल्म रितेश पांडे के साथ ही थी जिसका नाम था 'किस में कितना है दम'। फिल्म के निर्देशक चन्दन सिंह थे। उसके बाद से अब तक बहुत सारी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। अभी हाल ही में निर्देशक मिथिलेश अविनाश की फिल्म 'दूल्हा बिकता है' में एक्ट्रेस मधु सिंह राजपूत एक बहुत ही अहम रोल कर रही हैं, जिसमें उनके हीरो अक्षय यादव हैं। हाल ही में इस फ़िल्म की शूटिंग विध्यांचल में पूरी की है।  गौरतलब है कि अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली मधु सिंह राजपूत को पहला काम फेसबुक की वजह से मिला। बचपन से ही फिल्मो में एक्टिंग का बहुत शौक रखने वाली मधु सिंह ने पहली भोजपुरी फ़िल्म किस में कितना है दम से लेकर अब तक मधु सिंह राजपूत ने परिवार के बाबू, संगम रिश्तों का, निरहुआ बना बाजीगर, वांटेड, मजनुआ,

सेवानिवृत्त डॉक्टर एवं इंजीनियर को मारी गोली हालत नाजुक

Image
 सेवानिवृत्त डॉक्टर एवं इंजीनियर को मारी गोली हालत नाजुक सुपौल - राघोपुर थाना क्षेत्र के धर्म पट्टी गाँव मे सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि भतीजे ने जमीन विवाद में अपने सगे दो चाचाओं को गोली मार दिया है। हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनो घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि दो सगे भाइयों सेवानिवृत्त डॉक्टर और सेवानिवृत्त अभियंता को भतीजे ने गोली मारी है। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल डॉक्टर अभिताभ चन्द्र झा एव अभियंता सतीस चन्द्र झा को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया हैं जहां वे इलाजरत हैं। ये घटना शुक्रवार देर संध्या की है। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुँच कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद गाँव मे तनाव भी व्याप्त है। घटना कि जानकारी होने पर राघोपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुॅच कर मामले कि जांच में जुट गई है। वहीं  घटना की सूचना पर पहुंचे वीरपुर डी एस पी रामानंद कौशल, इन्स्पेक्टर के बी सिंह  घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुटें हैं। घटना के बाद आरो

परमहंस गोस्वामी लक्ष्मीनाथ के 227 वें अवतरण दिवस पर निकाली गई भव्य रथ यात्रा

Image
परमहंस गोस्वामी लक्ष्मीनाथ के 227 वें अवतरण दिवस पर निकाली गई भव्य रथ यात्रा सुपौल - सदर प्रखंड के परसरमा गांव में संत बाबा परमहंस गोस्वामी लक्ष्मीनाथ के 227 वें अवतरण दिवस के अवसर पर भव्य रथ यात्रा निकाला गया जिसमे बड़ी संख्या में घुड़सवार भी शामिल हुए। रथ यात्रा परसरमा स्थित बाबा जी कुटी से बल्हा, सोल्हनी, नुनुपट्टी,  सुखुपर, कर्णपुर, मल्हनी, सिमरा, जगतपुर, बरुआरी, बरेल, परसौनी,आदि गाँव होते हुए पुनः बाबाजी कुटी पहुँच कर रथ यात्रा सम्प्पन हुआ। बताया गया कि उसके बाद संध्या 5 बजे से रात के 11 बजे तक भजन एवं जागरण का आयोजन किया गया है। वहीं संध्या 6 बजे 5100 दीप प्रज्वलित किया जाएगा, इस पूरे कार्यक्रम में पिपरा विधायक रामविलास कामत, मुखिया प्रवीण कुमार सिंह गुंजन,व्यवस्थापक बौआ झा, सरपंच सुमन झा, कलानंद झा के अलावे हजारो की संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया। सुभाष चंद्रा, सुपौल

स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग खुलने की समय फाईनल

Image
 स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग खुलने की समय फाईनल पटना - सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और आगामी चार जनवरी 2020 से राज्य के स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान खुलेगें। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्य सचिव ने इस तरह का फैसला लिया है। पहले चरण में 8वीं से बारहवीं तक के स्कूल, बड़े बच्चों के कोचिंग संस्थान खोले जायेंगे। जबकि दूसरे चरण में 15 दिनों के बाद अन्य स्कूल के बाकी कक्षाएं खोली जाएंगी। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी तरह का विभागीय पत्र प्राप्त नही हुआ है। अमलेश आनंद -  पटना

परमहंस संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं के जन्मोत्सव पर शनिवार को निकलेगी सरवा सद्भावना यात्रा

Image
परमहंस संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं के जन्मोत्सव पर शनिवार को निकलेगी सरवा सद्भावना यात्रा SAHARSA - विवाह पंचमी के दिन  परमहंस संत योगीश्वर बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं के जन्मोत्सव पर आयोजित सरबा सदभावना यात्रा कि सारी तैयारी पूरी हो गयी। यह यात्रा 19 दिसंबर रोज शनिवार को बनगाँव बाबाजी कुटी में प्रातः 5 बजे भजन कार्यक्रम के उपरांत 7 बजे से 8:30 बजे तक बाबाजी का पंचोपचार पुजा, सुबह 9 बजे बनगांव बाबाजी कुटी से यात्रा प्रारंभ होगी जो बरियाही रहुआ मुख्य मार्ग होते हुए कहरा नाथ बाबा के प्रांगण में 11 बजे पहुँचेगी। पुणः वहाँ से यात्रा आरंभ होकर रिफ्युजी कोलोनी, महाबीर चौक, शंकर चौक, कचहरी ढाला होते हुए मत्स्यगंधा बाबाजी कुटी 12:30 में पहुँचेगी। मत्स्यगंधा बाबाजी कुटी में महाप्रशाद ग्रहण कर सभी सरबा भाई वहाँ से अंबेडकर चौक, नयाबाजार, नरियार, बलहा गढिया, बसुदेवा, रहुआ चौक  होते हुए साढ़े तीन बजे में बाड़ा बाबाजी कुटी पहुँचेगी, बाड़ा बाबाजी कुटी से यात्रा आरंभ होकर बाड़ा गाँव, लालगंज होते हुए सिहौल बाबाजी कुटी पांच बजे पहुँचेगी। यात्रा पुणः सिहौल बाबाजी कुटी से यात्रा आरंभ होकर गौरीशंकर धाम बिहरा, बड़हसेर, हो

फणीन्द्र नाथ झा बने सिवान विभाग के विभाग निरीक्षक

Image
फणीन्द्र नाथ झा बने सिवान विभाग के विभाग निरीक्षक विद्या मंदिर पटोरी पंचगछिया में हुआ उनका विदाई समारोह SAHARSA - लोक शिक्षा समिति द्वारा संचालित विद्यालयों को देखने वाले कोशी विभाग के विभाग निरीक्षक को समिति ने सिवान क्षेत्र का विभाग निरीक्षक बनाया है। उनके स्थानांतरण पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पटोरी पंचगछिया में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। विभाग निरीक्षक झा ने बताया कि इस विद्यालय से अत्यधिक लगाव हो गया था। उन्होंने बताया कि जब भी और जहां भी में बैठक में जाता था वहां इस विद्यालय का जरूर चर्चा करता था। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिनोद प्रसाद सिंह ने बताया कि कम समय फणीन्द्र जी से मिले हुए हुआ और कम समय में इन्होंने दिल जीत लिया। वहीं उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि जब सुने की इनका स्थानांतरण हो गया क्षुब्ध हो गया।  हालांकि कोशी से बड़ा विभाग सिबान है उम्मीद है यह जहां भी रहेगें बेहतर कार्य करेगें। जबकि प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी ने बताया की जब से इनसे जुड़ा अजीब रिश्ता बन गया। उन्होंने बताया कभी महसूस नही हुआ कि वरीय अधिकारी है मित्रवत सब कुछ समझा कर सब कुछ सह

पांच अफगानिस्तान के नागरिक को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

Image
  पांच अफगानिस्तान के नागरिक को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार घुसपैठ पर बिहार पुलिस की पैनी नजर कटिहार - कटिहार पुलिस ने अफगानिस्तान मूल के 5 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले को लेकर लेकर पुलिस ने 5 अफगानी समेत 07 लोगों पर प्रथमिकि भी दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी नागरिक अफगानिस्तान के सारण प्रान्त पकतिका के रहने वाले बताये जाते हैं। इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि ये लोग कई वर्षों से टूरिस्ट और मेडिकल वीजा के आधार पर कटिहार नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला में मोहम्मद मुनाजिर के घर में किराए पर रह रहे थे। पुलिस को स्पेशल ब्रांच द्वारा सूचना दिए जाने के बाद छापेमारी कर इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, इस दौरान एक शख्स फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अफगान नागरिकों की पहचान मोहम्मद दाऊद, कामरान उर्फ राजा खान, फजल मोहम्मद उर्फ समुद खान, मोहम्मद रजा खान, गुलाम मोहम्मद ( पांचों अफगानिस्तान के मूल निवासी हैं) की गई है। इन लोगों ने भारत में रहने के दौरान किशनगंज, कोलकाता और दरभंगा जिले से जु

कोढ़ा गैंग का कोन अपराधी हुआ गिरफ्तार

Image
 कोढ़ा गैंग का कोन अपराधी हुआ गिरफ्तार सुपौल -  जिले में इन दिनों कोढ़ा गैंग सक्रिय है, जो आये दिन शहर में लूट छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। जानकारी हो कि कोढ़ा गैंग के आतंक से लोग भयभीत हैं। लेकिन इस बीच सुपौल पुलिस की सक्रियता से गैंग का उदभेदन करते हुए गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से लूट के कुछ रुपये भी बरामद किए गए हैं साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों की भी छानबीन की जा रही है। दरअसल कल देर शाम सदर बाजार के स्टेट बैक के समीप से कोढ़ा गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से उड़ाए गए 28 हजार 600 रूपये सहित चाकू और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। मनोज कुमार, एसपी, सुपौल  पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की बीते 8 दिसम्बर को भारत बंद के दौरान शहर के लोहिया नगर चौक स्थित पेट्रोल पम्प पर खड़ी एक कार की शीशा तोड़ कर 03 लाख रूपये उड़ाने में कोढ़ा गैंग शामिल था बल्कि इस गिरोह के सदस्य ने पुलिस गिरफ़्त में आते ही खुलासा किया बल्कि लूट के 03 लाख की रकम में से 28 हजार 600 रूपये बरामदगी की बाते कही है। गिरफ्तार कोढ़ा गैंग का आरोपी अवि

NDA में नीतीश की पूछ नही महागठबंधन में आये दरवाजा खुला है- विजय प्रकाश

Image
NDA में नीतीश की पूछ नही महागठबंधन में आये दरवाजा खुला है- विजय प्रकाश पटना - राजद के नेता ने नीतश कुमार को एक ऑफर देते हुए महागठबंधन में आकर काम करने का नसीहत दिया है। कहा है कि वैसे नीतीश कुमार को किसी ने अभी कोई बुलाया नहीं है अगर वे महागठबंधन में आते हैं तो दरवाजा खुला है, उनका स्वागत है। ये बात आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी को महागठबंधन में तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में काम करना होगा। नीतीश कुमार जी बिहार के विकास के लिए, किसानों के हित के लिए आएं और तेजस्वी यादव को टीका लगाकर नेतृत्व सौंप दें। आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि इस बार जो एनडीए की सरकार बनी है वो पूर्ण रूप से पिछली सरकार से भी अधिक निकम्मा साबित हो रही है। इस बार जो सरकार बनी है वो जबरदस्ती डकैती करके सत्ता में आया है। इसको पूरा देश दुनिया और बिहार की अवाम समझ रही है। नीतीश कुमार जी को भी इस बार सत्ता चलाने में मन नहीं लग रहा है, क्योंकि आपस में ही इतनी द्ववंदिता है कि सरकार चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होनें कहा कि वर्तमान सरकार पिछली सरकार से भी निक्कमी है और यह पटना से नहीं बल्कि

आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर शोशल मीडिया पर एक्टिव हुए जनप्रतिधि

Image
  आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर शोशल मीडिया पर एक्टिव हुए जनप्रतिधि सहरसा -  आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर शोशल मीडिया पर चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिधि एक्टिव होने लगे है। मालूम हो कि वर्ष 2021 में अप्रैल के आसपास पंचायत चुनाव , चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में होगा। लेकिन चुनाव होने से पहले जनप्रतिधि शोशल मीडिया पर एक्टिव हो गये है। हालांकि अब के चुनाव में जो चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी है वह अगर शोशल मीडिया पर एक्टिव नही होगें तो आम आवम के नजरों में आसानी से नही पहुँच पायेगें। वैसे जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत भेलवा पंचायत के निकटम प्रतिद्वंद्वी मुखिया अंजय कुमार को ग्रामीणों का पूरा सहयोग व शोशल मीडिया पर बेहतर लाईक और अग्रिम जीत की बधाई कॉमेंट बॉक्स में  मिल रहा है। लेकिन जब चुनाव होगा और चुनाव का परिणाम बाहर आएगा तब ही पता चलेगा जनता किसको चुनती है। वैसे चुनाव वर्ष 2021 में अप्रैल के आसपास होगा जब तक चुनाव आयोग पंचायती राज चुनाव की घोषणा नही करेगी। राजीब झा -  सहरसा

पुलिस अधीक्षक ने क्राइम कंट्रोल के लिए शुरू किया विशेष पहल

Image
पुलिस अधीक्षक ने क्राइम कंट्रोल के लिए शुरू किया विशेष पहल आधुनिक सुविधाओं से लैश गश्ती दल करेंगे जिले की निगहवानी। सुपौल - अपराध और शराब के अवैध गोरखधंधे पर पूर्णतया विराम लगाने को लेकर सरकार के फरमान को जमीन पर उतारने के लिए विशेष पहल शुरू की जा रही है। लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं और शराब का अवैध कारोबार के मद्देनजर जिला पुलिस कप्तान ने गश्ती पुलिस को और ज्यादा सुविधा युक्त और मुस्तैद बनाने का पहल शुरू किया है। एसपी मनोज कुमार ने जिले में चोरी एवं दूसरे अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिले के सभी शहरी क्षेत्र में पुलिस के जवानों को लगाया है । जिले में कुल 20 बीट बनाया गया है । जिसमे देहाती क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी के लिए चौकीदारों को तैनात करने का आदेश दिया गया है। खास कर ठंढ के मौसम में होने वाले चोरी और सेंधमारी जैसे अपराधों पर विशेषकर और सामान्य रूप से शराब की होम डिलीवरी और अन्य अवैध गतिविधियों पर इस मुहिम से कारगर रोक लगेगी। एसपी ने कहा कि आम नागरिकों से उनकी अपेक्षा है कि वे लोग इन जवानों को जरूरी सहयोग प्रदान करेंगे। ताकि सुपौल पुलिस जनता की बेहतर स

अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों ने चलाया अभियान

Image
  अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों ने चलाया अभियान सुपौल - सदर बाजार में बढ़ती सड़क जाम की समस्या को लेकर  जिला प्रशासन एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर अतिक्रमण हटाने की दिशा में पहल की गई। जिसमें अतिक्रमणकारियों के लिए ऑन द स्पॉट फाइन काटना शुरू कर दिया है।  इस दौरान सदर बाजार के हुसैन चौक से एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ, सदर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। जिसमें ना केवल अतिक्रमण हटाया बल्कि सड़क किनारे नाला पर लगे दुकानदारों का ऑन द स्पॉट फाइन भी काटा गया। प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की दिशा में किये गए इस पहल से हड़कंप व्याप्त है। एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है और इसी कड़ी में आज से सुपौल बाजार में नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। सुभाष चंद्रा -  सुपौल

मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किसको दिया सांत्वना

Image
  मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किसको दिया सांत्वना  जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पटोरी गाँव निवासी संत प्रदुमन राय के निधन उपरांत रविवार को मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। जानकारी हो कि संत प्रदुमन राय की मृत्यु 103 वर्ष की अवस्था में हुई। उन्होंने अपने जीबन काल में कई संत तैयार किया और आखड़ी दिनों तक भगवान को भजते रहे। उनके निधन उपरांत उनके भतीजा ललन राय ने उनको मुखाग्नि दिया। संत को कोई अपना संतान नही था और उनका सारा देखरेख भतीजा ललन राय पोता चंदन , पंकज सहित परिवार के लोग करते थे। उनके बेहतर देखभाल के नतीजा था कि उनकी मौत 103 वर्ष की अवस्था में हुई। इस अवसर पर ग्रामीण लालेश्वर राय , मोहम्द उस्मान , मोहम्द लुकमान , रामजी महतो , भुवनेशर राय , नीतीश राय , अखलेश राय आदि लोग उपस्थित थे। राजीब झा -  सहरसा

किसान आंदोलन के समर्थन में कल होगा विशाल धरना प्रदर्शन - महागठबंधन

Image
  किसान आंदोलन के समर्थन में कल होगा विशाल धरना प्रदर्शन - महागठबंधन सहरसा - किसान आंदोलन के समर्थन में कल रोज सोमवार 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर महागठबंधन के द्वारा विशाल धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। इस धरना प्रदर्शन को लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों ने एक बैठक शिवपुरी में राजद जिलाध्यक्ष मो. ताहिर की अध्यक्षता में किया। बैठक में किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि तीनों कृषि बिल के खिलाफ सहरसा स्टेडियम में सुबह से ही किसानों की गोलबंदी की जाय तथा वही धरना के उपरांत ज़िला मुख्यलय पर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने केंद्र सरकार के कृषि बिल एवं किसान आंदोलन के माँगो को नहीं मानने, किसानों पर बर्बरतापूर्ण जुल्म ढाहे जाने के खिलाफ घोर निंदा किया। वहीं तीनों बिल वापस लेने की माँग किया। बैठक में आंदोलन में शहीद हुए किसानों के प्रति गहरी संवेदना के साथ एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजली अर्पित किया गया । बैठक में सीपीएम ज़िला सचिव रंधीर कुमार,सीपीआई माले ज़िला सचिव ललन यादव,निर्माण मजदूर यूनियन जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, सीपीआई सहायक ज़ि

परिवार नियोजन की ऑपरेशन के बाद मरीज को भेड़ बकरी की तरह ठंड में फर्स पर लिटाया

Image
 परिवार नियोजन की ऑपरेशन के बाद मरीज को भेड़ बकरी की तरह ठंड में फर्स पर लिटाया सुपौल - वैश्विक महामारी कोरोना अभी ख़त्म भी नहीं हुआ है और सरकारी अस्पतालों की लचर व्यवस्था सरकार के वायदों और घोषणाओं की पोल खोल रही है। जिले के बड़े अनुमंडल की गिनती में आने वाले त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों की बदहाली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही है। इतना ही नहीं इस दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के गाइड लाइनों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है। यहाँ के मरीज तो दूर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर भी मास्क पहनना जरूरी नहीं मानते हैं ! दरअसल इस अस्पताल में देर रात  परिवार नियोजन के ऑपरेशन करने के बाद महिला मरीजों को फर्श पर लेटाया जा रहा है मरीजों को इस कड़ाके की ठंड में बिना मास्क औऱ सोशल डिस्टेंस के जमीन पर लेटाया जा रहा है मरीजों के साथ आए परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद जगह नहीं मिलने पर जमीन पर ही लेटने को मजबूर हैं इस दौरान अस्पताल के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सुविधा मरीजों को नहीं दी जाती है। मामले में जब अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर जेनरल फिजिशियन डॉक्टर उमेश कुमार मंडल भी व्यवस्था

भारी मात्रा में शराब सहित दो शराब कारोबारी गिरफ्तार

Image
भारी मात्रा में शराब सहित दो शराब कारोबारी गिरफ्तार। सुपौल - पिपरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमे पुलिस ने गुप्त सूचना पर सुक्रवार को छापेमारी कर दो अलग अलग जगहों से भारी मात्रा में शराब सहित दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। थाना ध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया गया कि पिपरा पुलिस ने जहां पिपरा सुपौल पथ में रामदेव यादव के घर छापेमारी कर उनके घर के आंगन में मिट्टी के नीचे दवा कर रखे गए करीब 163.725 लीटर शराब बरामद किया है जिसमे इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल का 79 पीस और दिलवाले कंपनी का 300 एमएल का 447 पीस शराब बरामद किया है इस दौरान गृह स्वामी रामदेव यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी छापेमारी में महेशपुर वार्ड 12 से दिलीप मंडल को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से  दो लीटर शराब बरामद किया गया है। दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सुभाष चंद्रा, सुपौल