Posts

Showing posts from October, 2020

सहरसा में दो सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Image
 सहरसा में दो सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार   सोनवर्षा एवं सिमरीबख्तियारपुर में होगा नीतीश का चुनावी सभा SAHARSA - बिहार विधानसभा 2020 के प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हो गया। दूसरी चरण एवं तीसरे चरण को लेकर नेताओं का चुनावी सभा जारी है। इसी कड़ी में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार तीसरे चरण में होने वाले चुनाव का प्रचार करने 31 नवंबर रोज शनिवार को सहरसा आ रहे है। मुख्यंमत्री नीतीश कुमार सहरसा में सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हरिवल्लभ उच्य विद्यालय के मैदान में जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा के लिए जनता से मत मांगने आ रहे हैं। वही सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी के लिए सिमरीबख्तियारपुर उच्य विद्यालय के मैदान में जनता से रूबरू होगें और एनडीए गठबंधन के लिए लोगों से मत मागेंगे। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नीतीश कुमार का छह सभा होगा जिसमें दो सभा सहरसा जिले में होगा। राजीब झा /  सहरसा

एक बार फिर नशीली दवा कारोबारी को बिहरा पुलिस ने दबोचा

Image
  एक बार फिर नशीली दवा कारोबारी को बिहरा पुलिस ने दबोचा जिले के बिहरा थाना अध्यक्ष प्रमोद झा ने एक बार फिर नशीली दवा के कारोबारी को पकड़ कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने जानकारी दिया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया उस छापेमारी में अंकज सिंह अपने एक सहयोगी के साथ नशीली दवा सहित पकड़ाया। उन्होंने बताया कि किसी भी हालत में नशीली दवा एवं अवैध गलत कारोबारी को बख्शा नही जायेगा। क्षेत्र के तमाम उपद्रवियों पर हमारा ध्यान है अगर किसी ने गलत कदम उठाने की जरूरत किया तो वह सलाखों के अंदर होगा। इस अवसर पर थाना के एएसआई प्रकाश रजक सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। राजीब झा -  सहरसा

हवाई चप्पल एवं बढ़े बाल दाढ़ी में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं डॉक्टर गौतम कृष्ण

Image
  हवाई चप्पल एवं बढ़े बाल दाढ़ी में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं डॉक्टर गौतम कृष्ण   दशकों से ठगी की शिकार होती रही जनता का उद्धारक बनने का है संकल्प - डॉक्टर गौतम कृष्ण सहरसा -  जिले के महिषी विधानसभा क्षेत्र संख्या - 77 का चुनाव बेहद रोमांचक स्थिति में है । यहाँ जनता बनाम रसूखदारों के बीच घमाशान है। बीडीओ की नौकरी छोड़कर, राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डॉक्टर गौतम कृष्ण बिना किसी ताम-झाम के दिन-रात जनता के बीच ना केवल चुनाव प्रचार कर रहे हैं बल्कि जमकर पसीने भी बहा रहे हैं । महिषी विधानसभा क्षेत्र के भीतर आने वाले सत्तरकटैया, नवहट्टा और महिषी प्रखंड को इन्होंने रौंद कर रख दिया है। यादव जाति से आने वाले इस प्रत्याशी के मुख्य प्रचारक राजपूत समाज, यादव, मुस्लिम, दलित-महादलित, पचपनियाँ, वैश्य और ब्राह्मण समाज के लोग बने हुए हैं। बिहार के ये पहले प्रत्याशी हैं जिनका प्रचार खुद जनता कर रही है। चुनावी समर में अभी ये बहुत आगे निकल चुके हैं और जनता इन्हें हृदय से अपना प्यार और आशीर्वाद दे रही है। लोगों के चंदे पर चुनाव लड़ रहे डॉक्टर गौतम कृष्ण को क्षेत्र की जनता चुनाव होने से पहले ही विधायक कह क

लवली आनंद को सभी जाति और धर्म का मिल रहा है समर्थन

Image
 लवली आनंद को सभी जाति और धर्म का मिल रहा है समर्थन दुःख झेलती रही हूँ, इसलिए जनता के हर दुःख में साथ खड़ी रहूँगी-  लवली आनंद सहरसा - सहरसा विधानसभा क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी लवली आनंद को क्षेत्र की जनता सर-आंखों पर ले रही है। पहली बार सहरसा में ऐसी हवा बह रही है जिसमें सभी जाति और धर्म के लोग लवली आनंद को हृदय से जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं । क्षेत्र में लवली आनंद और उनके छोटे पुत्र अंशुमन मोहन, दिन-रात मैराथन प्रचार कर रहे हैं । चारो तरफ लवली आनंद, तेजस्वी यादव, पूर्व सांसद आनंद मोहन और लालू प्रसाद यादव के जयकारे लग रहे हैं । दूरभाष पर हुई खास बातचीत के दौरान राजद प्रत्याशी लवली आनंद ने कहा कि सत्ता और सिस्टम ने उनके परिवार को घर के मुखिया से दूर रखा है । उनके निर्दोष पति पूर्व सांसद आनंद मोहन बीते साढ़े तेरह साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं । उन्होंने बेहद दुःख झेला है । वह समझती हैं कि दर्द और पीड़ा किसे कहते हैं ? वह सभी तबके का एमएलए बनना चाहती हैं ।  सभी जाति और धर्म के लोगों के दुःख और पीड़ा को वह अपनी क्षमता से अधिक प्रयास से दूर करेंगी । विकास को लेकर लवली आनंद ने कहा कि सहरस

शहीद के परिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर याद किया सीमा सुरक्षा बल

Image
 शहीद के परिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर याद किया सीमा सुरक्षा बल जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजलपुर निवासी शहीद पप्पु कुमार यादव को राष्ट्रीय एकता दिवस पर सीमा सुरक्षा बल ने याद किया। जानकारी हो कि बिजलपुर निवासी शहीद पप्पू कुमार यादव भारत बंगला देश सीमा पर 23 नवंबर 2013 को घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। शहीद होने के उपरांत भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उनको सीमा सुरक्षा बल के जवान याद कर रहे हैं। जब उनके घर सीमा सुरक्षा बल पहुँचे तो ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। लोगों के जवान से यह शब्द निकल रहा था पप्पू को शहीद हुए सात वर्ष हो गया लेकिन इनकी कमी देश की जवान खलने नही दे रहे हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर सीमा सुरक्षा बल के जवान प्राण नाथ झा ने शहीद पप्पू कुमार यादव के परिजनों से मिलकर  अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भैंट कर परिवार को सम्मानित किया। शहीद के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उनके शहादत की याद किया और भावभीनी श्रद्धांजली दिया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी ग्रामीण और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। राजीब झा -  सहरसा

जन अधिकार पार्टी के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ, लोगों की उमड़ी भीड़

Image
  जन अधिकार पार्टी के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ, लोगों की उमड़ी भीड़ सुपौल - ज्यों-ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आ रही है त्यों-त्यों राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ने लगी है।  लिहाजा विभिन्न राजनितिक दलों के प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार को गति देने में लग गए हैं। इसी कड़ी में छातापुर विधान सभा से जाप प्रत्याशी संजीव मिश्रा ने छातापुर मुख्यालय स्थित बस स्टैंड से दक्षिण चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस दौरान संजीव मिश्रा ने कहा कि वे नेता नहीं है। क्योंकि नेता होते तो उन्हें दूसरे जगहों से चुनाव लड़ने का मौका मिला था लेकिन वे दूसरे जगह से चुनाव लड़ना नहीं चाहते। क्योंकि उनकी मंशा नेता बनना नहीं है बल्कि अपने गृह क्षेत्र का विकास करना है। यही कारण है कि पिछले कई वर्षों से एक पार्टी में काम करने के बाद उन्हें पार्टी द्वारा दरकिनार किया गया।  जिसके बाद उन्होंने जन अधिकार पार्टी का दामन थामा । चूंकि उनकी मंशा छातापुर का बिकास करना है लिहाजा वे लोगों के उम्मीद पर छातापुर विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। लोग उन्हें बहुमत से जिताते हैं तो वे निश्चित रूप से छातापुर में शिक्षा स्वास्थ्य

एक नवंबर से सरकार कई नियमों में होगा बदलाव

Image
  एक नवंबर से सरकार कई नियमों में होगा बदलाव 01. एक नवंबर से आपके रोजाना की जरूरतों से जुड़ी वस्तुओं और सर्विस से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है।  हालांकि इसका असर आम आवम के जेब पर पड़ने वाला है। रसोई गैस सिलेंडर (LPG) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है। एक नवंबर से सिलेंडर बिना ओटीपी के नहीं मिलेगा। अब आपके घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी की प्रक्रिया पहले जैसी नहीं होगी। 01 नवंबर से सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव होगा। चोरी रोकने और सही ग्राहक की पहचान के लिए तेल कंपनियां नया एलपीजी सिलेंडर का नया डिलीवरी सिस्टम 01 नवंबर से लागू करने वाली हैं। इस नए सिस्टम को DAC का नाम दिया जा रहा है यानी डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड। केवल बुकिंग करा लेने भर से सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा उस कोड को जब तक आप डिलीवरी ब्वाय को कोड नहीं दिखायेंगे तब तक सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी। अगर किसी कस्टमर का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी ब्वाय के पास के ऐप होगा, जिसके जरिए वह रियल टाइम अपना नंबर अपडेट करवा लेगा और उसके बाद कोड जनरेट हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहरसा में होगा चुनावी रैली

Image
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहरसा में होगा चुनावी रैली SAHARSA- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 03 नवंबर को सहरसा के पटेल मैदान में बीजेपी नेता आलोक रंजन एवं एनडीए गठबंधन से जो प्रत्याशियों है उनके लिए चुनावी सभा को संबोधित करेगें। मालूम हो कि सहरसा जिले के चार विधानसभा सीट में सहरसा से बीजेपी के आलोक रंजन , महिषी से जदयू के गूँजेश्वर साह , सिमरीबख्तियारपुर से भीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी एवं सोनवर्षा से जदयू के रत्नेश सादा उम्मीदवार है। कोशी इलाके में तीसरे चरण के 07 नवंबर को चुनाव है जबकि 10 नवंबर को चुनाव का परिणाम आना है। सहरसा विधानसभा सीट से बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लभली आनंद राजद से उम्मीदवार है। जबकि बीजेपी से खफा निर्दलीय विधायक किशोर कुमार मुन्ना भी सहरसा सीट से ही चुनाव लड़ रहे है। राजीब झा /  सहरसा

निर्मली बिधान सभा क्षेत्र के सिमराही में जदयू कार्यालय का हुआ सुभारम्भ

Image
  निर्मली बिधान सभा क्षेत्र के सिमराही में जदयू कार्यालय का हुआ सुभारम्भ।   सुपौल-  बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर हर दल के प्रत्याशी द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पार्टी कार्यालय चुनाव अविधि तक के लिए खोला जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को निर्मली विधानसभा अंतर्गत जदयू के पार्टी कार्यालय का सुभारम्भ किया गया। इस कार्यलय का इसलिए सुभारम्भ किया गया ताकि चुनाव में कार्यालय के माध्यम से हर गतिविधि की जानकारी समय पर मिलती रहे।  जदयू कार्यलय का सुभारम्भ निर्मली विधानसभा क्षेत्र के सिमराही बाजार में किया गया। इस मौके पर स्थानीय जदयू उम्मीदवार अनिरुद्ध यादव सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष रामकुमार राय , पूर्व विधायक उदय गोइत सहित जदयू और भाजपा के अधिकांश कार्यकर्ता शामिल हुए। मालूम हो कि अनिरुद्ध यादव निर्मली विधान सभा से विधायक रहे हैं और इस वार फिर पार्टी ने अपना टिकट देकर उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है।   सुभाष चंद्रा /   सुपौल  

किशोर कुमार मुन्ना ने राजद प्रत्याशी पर साधा निशाना

Image
 किशोर कुमार मुन्ना ने राजद प्रत्याशी पर साधा निशाना - बीजेपी पर धनबल के माध्यम से टिकट बेचने का लगाया आरोप सहरसा विधानसभा क्षेत्र संख्या 75 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार किशोर कुमार मुन्ना ने राजद से चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद लभली आनंद पर बिना नाम लिए जबरदस्त हमला किया है। मालूम हो कि किशोर कुमार मुन्ना बीजेपी से टिकट लेकर सहरसा से चुनाव लड़ने वाले थे लेकिन बीजेपी ने उनको अपना उम्मीदवार नही बनाया और टिकट सहरसा के आलोक रंजन को दे दिया। टिकट नही मिलने के बाद मुन्ना ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया और चुनावी मैदान में निर्दलीय उतर गए। उन्होंने क्षेत्र भर्मण के दौरान बताया कि चुनाव में नही लड़ रहा हूँ जनता के आदेश पर मैं मैदान में उतरा हूँ। यह लड़ाई जनता के हवाले है और यह लड़ाई जनता लड़ेगी। यह लड़ाई जो धनबली है जो बाहुबली है राजनीति में नैतिकता नही है जो दल बदलू है जो पैसे के बल पर चुनाव लड़ने आयी है उनको जनता जवाब देगी। किसी के खिलाफ मेरी लड़ाई नही जनता के साकारत्मक विचार का में उम्मीदवार हूँ। किशोर कुमार मुन्ना ने राजद से महागठबंधन के उम्मीदवार लभली आनंद पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। उन्होंने

दिवाली छठ को लेकर चलेगी पूजा स्पेशन ट्रेन

Image
 दिवाली  छठ को लेकर चलेगी पूजा स्पेशन ट्रेन - सीमांचल , मिथलांचल और कोशी के लोगों को घर आने का मिलेगा मौका आगामी 14 नवंबर को दिवाली और उनके बाद बिहार का लोकप्रिय पर्व छठ पूजा है। इस पर्व को देखते हुए सरकार ने कई ट्रेन का लोगों के आगमन एवं प्रस्थान हेतु दिया है। जिसमें सहरसा से भी कुछ ट्रेन खुलेगी और कुछ ट्रेन का सहरसा स्टेशन पर आगमन होगा। हालांकि सहरसा तक ट्रेन आ जाने से कोशी सीमांचल तक के लोगों को काफी सुविधा प्राप्त हो जाती है। 01. गाड़ी संख्या 04412 दिल्ली जं-सहरसा द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दिल्ली जंक्शन से रात को 11.00 बजे चलेगी। 02. गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-दिल्ली जंक्शन द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को सहरसा से रात को 09.15 बजे चलेगी। 03. गाड़ी संख्या 04624 अमृतसर-सहरसा सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 28 नवंबर तक अमृतसर से सुबह 05.45 बजे चलेगी। 04. गाड़ी संख्या 04623 सहरसा-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 22 अक्टूबर से 29 नवंबर

बढ़ती प्याज की कीमत ने निकाला आंख से आंसू

Image
 बढ़ती प्याज की कीमत ने निकाला आंख से आंसू बिहार विधानसभा चुनाव में एक तरफ पक्ष और विपक्ष के बीच वाक युद्ध जारी है। दूसरी और जनता को महंगाई की मार इस चुनाव में अनवरत झेलनी पड़ रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि 16 रुपये वाला प्याज आज 80 रुपये किलो मिल रहा है। यही नही अगर आप बाजार जायेगें तो आपको परवल 80 रुपये , बैंगन 60 रुपये , टमाटर 80 रुपये , फूल गोभी एक सौ रुपये जबकि पत्ता गोभी 60 रुपये मिला रहा है। वही हर सब्जी में उपयोग  होने वाला आलू भी आज कल चालीस रुपये बाजार में मिल रहा है। लेकिन इन महंगाई पर किसी जनप्रतिधि की आवाज नही निकल रही है। वैसे एक सरकारी सूचना प्राप्त हुई है कि सरकार जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी में है। हालांकि एक बात तय है कि बढ़ती महंगाई ने आम आवम का कमर तोड़ दिया है जबकि बढ़ती प्याज के दाम ने तो लोगों की आंखों से पानी निकाल दिया है। राजीब झा / सहरसा

दस वर्षीय बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत

Image
जिले के बनगाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग से सटे भुसवर चौक के समीप दस वर्षीय बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार एक मालवाहक वाहन के चपेट में भुसवर गांव निवासी पवन मुखिया की दस वर्षीय बेटी स्मिता कुमारी की मौत हो गई। जबकि साथ जा रही उसकी छोटी बहन शिवानी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी। हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों ने सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग को घंटो बाधित रखा। लेकिन पुलिस प्रशासन के सहयोग के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी। राजीब झा /  सहरसा

बिजली ताड़ के चपेट में आने से युवक झुलसा

Image
 बिजली ताड़ के चपेट में आने से युवक झुलसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकना गाँव के समीप चार युवक बिजली ताड़ के चपेट में आने से घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार युवक ट्रेक्टर से कहीं जा रहे थे। हालांकि घायल का उपचार जिले के निजी अस्पताल में जारी है। मामले की जानकारी के बाद बिहरा थाना पुलिस भी घटना के छानबीन में जुट गयी है। राजीब झा /  सहरसा

दबंग की दबंगई से बृद्ध परेशान

Image
 -  जलई ओपी क्षेत्र के बहरमपुर का मामला   बिहार में एक तरफ सरकार जहां चुनाव में व्यस्त है वहीं दूसरी तरफ पुलिस दबंग का साथ देकर एक बृद्ध को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। ताजा मामला सहरसा  जिले के माहिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलई ओपी के ब्रह्मपुर गाँव का है। मामला जमीनी विवाद का है। बृद्ध विश्व्नाथ सिंह अपने पुश्तेनी जमीन पर बसे हुए है लेकिन गाँव के ही कुछ जमीन माफिया उनके जमीन को अपने कब्जा में करना चाहते है। हालांकि जब विश्व्नाथ सिंह इसका विरोध करते है तो दबंग उनके ऊपर हमला कर देते है और दिन रात उनके घर पर ईट पत्थर बरसाते रहते हैं। इट पत्थर बरसते हुए सीसीटीवी फुटेज भी पीड़ित के पास उपलब्ध है। दबंगों ने वृद्ध के ऊपर इस कदर कहर बरपाया की कल्पना से पड़े है।यही नही यह मामला लेकर जब पीड़ित विश्व्नाथ सिंह जलई  थाना जाते है तो विषनाथ सिंह ने जानकारी दिया कि वह थानाध्यक्ष कहते है कि आप लोगों को जेल में बंद कर देगें। अब आप समझ सकते है कि आखिड़ किस तरह एक बृद्ध को दबंग द्वारा परेशान किया जा रहा है और जिस तरह ओपी अध्यक्ष बोल रहे है उससे यही लगता है कि इस मामले में ही नही उस दबंग के साथ इनकी भी संलिप्

सत्ता बदली सरकार बदली लेकिन शंकरथुआ की तस्वीर नही बदली

Image
 - आधे दर्जन विधायक चुनाव जीत गए और वापस लौट के नही आये - सड़क पेड़ा के कारण बेटी के वियाह नय होय छे बाबु - ग्रामीण करेगें वोट बहिष्कार सहरसा जिले के एक ऐसा सुदूर ग्रामीण इलाका जहां आज भी ग्रामीण विकास को टक टकी निगाहें से देख रही है लेकिन विकास , विकास से कोशों दूर है। इस इलाके के सांसद और विधायक ने आज तक इस गाँव में  सब कुछ बेहतर हो इसके लिए सदन में अपनी आवाज बुलंद नही किये। सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत माहिषी प्रखंड के घोंघेपुर पंचायत अंतर्गत शंकरथुआ गाँव में सरकार की बिजली छोड़कर कर कोई सरकारी व्यवस्था आज तक नही पहुँची है। ग्रामीणों ने इसबार मन बना लिया है कि कोई नेता आ जाय उनको इस बार हमलोग वोट नही देगें। ग्रामीणों ने इस बार मन बना लिया है कि इस बार वोट बहिष्कार किया जायेगा।  सत्तर वर्षीय कमलू यादव ने बताया कि वोट लेने के लिए यहां विधायक चौधरी सलाउद्दीन आये , सांसद महबूब अली कैशर ,विधायक दिनेश चंद्र यादव , विधायक अरुण यादव , विधायक अब्दुल गफ्फूर , विधायक जफर आलम सभी लोग आए और चले गए लेकिन किसी ने यहां पर विकास नही किया सबको सिर्फ वोट चाहिये। ग्रामीण महिला चुनमुन देवी ने