Posts

Showing posts from November, 2023

बेल्ट्रॉन कर्मी के हड़ताल से क्या चरमराई ?

Image
  बेल्ट्रॉन कर्मी के हड़ताल से क्या चरमराई ? बेल्ट्रॉन कर्मी के हड़ताल से विभाग के कामकाज चरमराई सहरसा - जिले के विभिन्न विभागों में काम करने वाले सैकड़ो बेल्ट्रॉन कर्मी द्वारा सेवा समायोजन को लेकर दो दिवसीय हड़ताल करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जिस तरह उक्त कर्मियों से कार्यलयों में कार्य लिया जाता है उस अनुरूप वेतन नही दिया जा रहा है।  संघ के अध्यक्ष देवकृष्ण झा ने बताया कि लगभग 25 वर्षों से विभिन्न विभागों में हमारे मित्र बंधु कार्य कर रहे हैं लेकिन जिस तरह काम कर रहे हैं उस अनुरूप वेतन नही दिया जा रहा है। वहीं उपाध्यक्ष नेहा रंजन ने बताई कि एक कार्यलय में एक कर्मी को हमसे कम कार्यों का सम्पादन करने पर अत्यधिक मानदेय मिलता है जबकि हम बेल्ट्रॉन कर्मियों को दिन रात आंखों को कम्प्यूटर पर गड़ाए रहने के बाद सरकारी लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। हड़ताल पर बैठे राकेश कुमार राय , मनीष आनंद , दीपक , कन्हैया , संतोष , प्रेम कुमार , प्रवीण कुमार , सुमित कुमार , दीपक कुमार , अमृत राज , नरेंद्र , तरुण कुमार , दयासागर , अमित कुमार , डेजी कुमारी , रुबाणा प्रवीण , अमरजीत कैसरी , सोनाली , आदि

सहरसा आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के शीशे पर उचक्कों ने मारी पत्थर , यात्री घायल

Image
सहरसा आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के शीशे पर उचक्कों ने मारी पत्थर , यात्री घायल सहरसा - राजेंद्र नगर सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच पर उचक्कों द्वारा पथल मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 13228 जब रविवार को सुबह राजेंद्र नगर से खुलते हुए लगभग 08:15 बजे बाढ़ स्टेशन के समीप पहुँची और वहाँ से जैसे ही खुली की रास्ते में मोकामा से पहले अज्ञात उचक्कों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के बोगी संख्या डी 08 के सीट संख्या 31, 32 व 33 के समीप की शीशा पर पथल से मारा जिसमें यात्री घायल हो गया। घायल यात्री अत्यधिक चोटिल हो गया और मोकामा के पास उतर कर इलाज करवाने नजदीकी अस्पताल चले गए। इंटरसिटी एक्सप्रेस बाढ़ में सुबह 08:15 बजे पहुँचती है एवं मोकामा 08:40 के आसपास पहुँचती है और इस बीच में हुई घटना को जब जांच किया जायेगा तब पता चल पायेगा की किस तरह के लोग इस तरह के घटनाओं को अंजाम देते है।  मनोरंजन कुमार - टीईटी राजेंद्र नगर सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस जो सहरसा आ रही थी उसमें हम चेकिंग कर रहे थे। डी 09 के पास जब पहुँचे तो जानकारी मिली डी 08 में किसी ने पथल चलाया और शीशा टूट गया। बोगी में ज

मुख्यमंत्री के सामने विधानसभा अध्यक्ष और सभापति लाचार - किशोर कुमार

Image
  मुख्यमंत्री के सामने विधानसभा अध्यक्ष और सभापति लाचार - किशोर कुमार सम्पूर्ण देश में बिहार के छवि को मुख्यमंत्री ने धूमिल कर दिया - किशोर कुमार सहरसा  - पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सदन में दिए गए अभिभाषण पर कड़ी प्रतिक्रिया दिया। पूर्व विधायक ने बताया कि बिहार विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जाति गणना में सरकार की और से उत्तर देते हुए महिला पुरुष के दांपत्य जीवन के संबंध में जो टिप्पणी तथा इशारा किया, वह बिहार को शर्मसार करने वाला बेहद घिनौना और लज्जाजनक था।  भड़ी सदन में मुख्यमंत्री के अभिभाषण से महिला शर्मा गयी उन्होंने बताया मैं भी उस वक्त विधानसभा के प्रेस गैलरी में मौजूद सुन रहा था जब उन्होंने महिलाओं के बारे में घोर आपत्तिजनक टिप्पणी किया सभी लोग स्तब्ध थे,महिला सदस्य सदन में चेहरा छुपा रही थी।सबसे आश्चर्य तब हुआ जब राजद के मंत्री और विधायक इस शर्मनाक बयान पर हंस रहे थे। हद तो तब हो गई जब मुख्यमंत्री जी पुनः विधान परिषद में अपने संबोधन में महिला पुरुष संबंध को लेकर मर्यादा की सभी सीमा को