Posts

Showing posts from June, 2022

पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने सत्ताधारी जनप्रतिनिधि, प्रशासन और सरकार को बताया उदासीन

Image
पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने सत्ताधारी जनप्रतिनिधि , प्रशासन और सरकार को बताया उदासीन सहरसा के लोगों के साथ हो रहा अन्याय, इसके लिए जनप्रतिनिधि, प्रशासन और सरकार जिम्मेदार सहरसा - पूर्व विधायक किशोर कुमार ने आज सहरसा में बंगाली बाज़ार ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू नहीं होने  और नगर निगम का दर्जा रद्द किये जाने को जनप्रतिनिधि, प्रशासन और सरकार की घोर लापरवाही बताया. उन्होंने आज सहरसा अतिथिगृह में प्रेस वार्ता कर कहा कि सहरसा जिला के साथ यहाँ के जनप्रतिनिधि, प्रशासन और सरकार अन्याय कर रही है. उदहारण, सहरसा के बंगाली बाज़ार में बनने वाले ओवर ब्रिज का 3 बार शिलान्यास और आधा दर्जन से ज्यादा बार निविदा के बाद पुनः ईपीसी मोड में निविदा निकलना एवं नगर परिषद सहरसा को नगर निगम का दर्जा देकर वापस लेना जिला के साथ धोखा है. शहर जल जमाव, गंदगी और अतिक्रमण से तबाह है। किशोर कुमार ने कहा - लम्बे संघर्ष के बाद ओवर ब्रिज की स्वीकृति मिली। कई निविदा बाद फिर से इपीसी मोड का निविदा निकाल कर जनता को झुनझुना थमा दिया है.पिछले दिनों पुल का निर्माण शुरू नहीं हुआ, लेकिन इसका श्रेय लेने की होड़ सत्ताधारी दल के ने

बड़े-बड़े शहरों में बच्ची का नही हुआ इलाज तो सहरसा सदर अस्पताल के एक चिकित्सक ने बचाई बच्चे की जान

Image
पंजाब जैसे बड़े-बड़े शहरों में बच्ची का नहीं हुआ सफल इलाज तो सहरसा सदर अस्पताल के एक चिकित्सक ने बचाई बच्चे की जान सहरसा - सहरसा सदर अस्पताल में इन दिनों काफी सुधार देखा गया है सदर अस्पताल में जहां अब मरीजों का इलाज भी होता है बल्कि क्रिटिकल से क्रिटकल बीमारी का सफल ऑपरेशन भी की जाती है कुछ ऐसा ही मामला सदर अस्पताल में देखने को मिला जहां सहरसा के अवगानपुर मुसहरनिया निवासी मुकेश पासवान के 12 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के छाती में बाएं तरफ फेफड़े में पस (मवाद) जमा हो जाने से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है । वही बच्ची के माता दयारानी देवी ने बच्ची का इलाज पंजाब समेत जैसे सहरसा शहर के कई क्लीनिक में कराया लेकिन कही उनका इलाज सफल नही हो सका जिसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल का शरण लिया जहा सदर अस्पताल में नियुक्त डाक्टर अभिनव कुमार सिंह ने जब बच्ची की हालत नाजुक देखा तो उन्होंने बिना देरी की ऑपरेशन करने का निर्णय लिया वही सदर अस्पताल में  अच्छी व्यवस्था रहने के कारण बच्ची का ऑपरेशन भी सफल रहा।  डाक्टर अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के सीएस, डीएस और अस्पताल प्रबंधक द्वारा कराई गई अस्