Posts

Showing posts from August, 2022

सिम्मी इंमरजेंसी हॉस्पिटल का हुआ उद्घटान

Image
  सिम्मी इंमरजेंसी हॉस्पिटल का हुआ उद्घटान सैकड़ो मरीज का हुआ मुफ्त जांच और ईलाज मधुबनी - जिले के मधेपुर प्रखंड अन्तर्गत भेजा बाजार में सिम्मी इमरजेंसी हॉस्पिटल का उद्घटान समाजसेवी कैलाश सिंह के हाथों मंगलवार हुआ। जानकारी हो कि भेजा बाजार अति गरीबों का इलाका है और गरीबों के लिए यह अस्पताल वरदान साबित होगा। समाजसेवी कैलाश सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की टीम का बेहतरीन प्रयास है कि पश्चमी तटबंध इलाकों में ऐसा प्रयास किया है। उद्घटान के उक्त अवसर पर फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा प्रत्याशी नेता रहे संजय कुमार सिंह मधेपुर ने बताया कि गरीबों के दुर्गम इलाकों में डॉक्टर का यह बेहतर प्रयास है। इस अवसर पर डॉ राहुल कुमार , डॉ सुभम कुमार , डॉ ए कुमार , डॉ एस के सागर , डॉ ललित कुमार , डॉ एनी नाज , प्रोफेसर पुरोस्तम सिंह , प्रांजल सुमन दर्जनों लोग मौजूद थे। RAJEEV JHA - SAHARSA

पूर्व सांसद आंनद मोहन की पेशी मामले में एक P.S.I , 04 सिपाही एवं 01 गाड़ी चालक निलंबित

Image
पूर्व सांसद आंनद मोहन की पेशी मामले में एक P.S.I , 04 सिपाही एवं 01 गाड़ी चालक निलंबित सहरसा - पूर्व सांसद आनंद मोहन को पटना के एक मामले में कोर्ट पेशी के बाद उनको उनके घर सहित अन्य जगह ले जाने वाले एक पीएसआई , 04 सिपाही एवं 01 गाड़ी चालक को निलंबित करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गोपालगंज के तत्कालीन डीएम रहे जी कृष्णय्या हत्याकांड में सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन को एक मामले में पेशी के लिए सहरसा मंडल कारा से पटना कोर्ट ले जाया गया था। लेकिन पूर्व सांसद आंनद मोहन पटना कोर्ट में पेशी के बाद अपने पटना स्थित आवास पर घूमने चले गए यहीं नही वह वहाँ अन्य जगहों पर विभिन्न लोगों से मिले और अपने बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद से भी मिले जिसकी तस्वीर सामने उभर कर सामने आ गयी और उनके बाद उस मामले में सहरसा पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया और पेशी के दौरान जाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई किया है। इस मामले की जांच कर रहे मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मानी ने बताया कि कोर्ट पेशी के दौरान जाने वाले पीएसआई संतोष कुमार , सिपाही नंबर 123 राजू कुमार गुप्ता , सिपाही नंबर 374 शिव प्रकाश कुम