Posts

Showing posts from October, 2025

चुनाव में नकद, शराब, मादक पदार्थ एवं उपहार वितरण पर रहेगी कड़ी नजर

Image
चुनाव में नकद, शराब, मादक पदार्थ एवं उपहार वितरण पर रहेगी कड़ी नजर कोशी जोन, सहरसा । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के क्रम में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण से संबंधित प्रवर्तन एजेंसियों के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न एजेंसियों के समन्वय एवं निगरानी व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव में गंभीर प्रतिस्पर्धा की संभावना को देखते हुए निर्वाचन व्यय के सफल अनुश्रवण हेतु सभी प्रवर्तन एजेंसियों के बीच गहन समन्वय आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से नकद, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तुएं या उपहार स्वरूप रिश्वत वितरण जैसी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। इस दिशा में अभी से ही कठोर निगरानी प्रारंभ की जाए। समीक्षा के क्रम में मद्य निषेध, पुलिस विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों को अंतराज्यीय सीमाओं पर ऐसे संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर नाका एवं चेक पोस्ट बनाकर सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सी...