चुनाव में नकद, शराब, मादक पदार्थ एवं उपहार वितरण पर रहेगी कड़ी नजर

चुनाव में नकद, शराब, मादक पदार्थ एवं उपहार वितरण पर रहेगी कड़ी नजर


कोशी जोन, सहरसा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के क्रम में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण से संबंधित प्रवर्तन एजेंसियों के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न एजेंसियों के समन्वय एवं निगरानी व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव में गंभीर प्रतिस्पर्धा की संभावना को देखते हुए निर्वाचन व्यय के सफल अनुश्रवण हेतु सभी प्रवर्तन एजेंसियों के बीच गहन समन्वय आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से नकद, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तुएं या उपहार स्वरूप रिश्वत वितरण जैसी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। इस दिशा में अभी से ही कठोर निगरानी प्रारंभ की जाए। समीक्षा के क्रम में मद्य निषेध, पुलिस विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों को अंतराज्यीय सीमाओं पर ऐसे संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर नाका एवं चेक पोस्ट बनाकर सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सीमावर्ती राज्यों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित करने को कहा गया, ताकि अवैध नकदी, मादक पदार्थ, फेंक करेंसी एवं विदेशी मुद्रा आदि के आवागमन पर अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि किसी खाते से संदिग्ध तरीके से बार-बार छोटी राशि का ऑनलाइन अंतरण या किसी राजनीतिक दल/अभ्यर्थी के खाते से असामान्य लेन-देन होता है, तो ऐसी सूचना तत्काल सक्षम प्राधिकार को उपलब्ध कराई जाए। पोस्टल विभाग को पार्सल की स्कैनिंग एवं जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। वहीं आयकर विभाग को रेलवे स्टेशन, होटल, फार्म हाउस आदि पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए, ताकि “अनडिस्क्लोज्ड कैश” के मूवमेंट को रोका जा सके। वाहन जांच के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करने एवं आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने देने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि प्राप्त निर्देशों के आलोक में जिले में 12 चेक पोस्ट पूरी तरह क्रियाशील कर दिए गए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु सहित आयकर, उत्पाद, मद्य निषेध, पुलिस, परिवहन, सीमा शुल्क, डाक एवं अन्य विभागों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।


राजीब झा, पत्रकार सहरसा, आर्टी - 9113453066 www.koshizone.com

Comments

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

स्पर्म की गुणवत्ता में गिरावट : पुरुषों में दिखने वाले लक्षणों को लेकर चिकित्सकों ने किया आगाह

शिक्षा विभाग के इंजीनियर पर 3.25 करोड़ की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज