भगवा रंगमय हुआ योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा

योगी आदित्यनाथ ने सिमरीबख्तियारपुर के चुनावी सभा में राजद और कॉंग्रेस पर जमकर साधा निशाना

भगवा रंगमय हुआ योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा

SAHARSA - बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार कल शाम 05 नवंबर रोज गुरुवार को खत्म हो जाएगा। नेताओं का आखिड़ी चरण में चुनावी रैली चरम पर है और नेता एक पर एक सभा को संबोधित कर रहे है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में भीआईपी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश सहनी के लिए चुनाव प्रचार किया।

 उनके आगमन पर उनकी सभा लगभग भगवारंग में रंगी हुई थी।जैसे ही योगी आदित्यनाथ सिमरीबख्तियारपुर के उच्य विद्यालय मैदान में पहुँचे लोगों ने जम कर तालियाँ एवं नारे से उनका अभिनंदन किया। हालांकि उन्होंने चुनावी सभा में कॉंग्रेस और राजद को अपने आरे लिया और उनके कार्यकाल की लोगों को याद दिलाई। लेकिन उनके सभा में लोगों के प्रति एक अजीब उत्साह नजर आया।

 उनके भाषण से अधिक लोग उनको देखने और उनको सुनने आये थे। उन्होंने लोगों से अपील किया एनडीए गठबंधन को अपना समर्थन दें बिहार नीतीश जी के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहेगा।

राजीब झा- सहरसा

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

Udaan Scheme Gains Momentum: Six New Airports to Be Constructed in Bihar