शाहपुर पंचायत के सरपंच की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस
शाहपुर पंचायत के सरपंच की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस
सहरसा- जिले के नोहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पंचायत के सरपंच लक्ष्मी मिस्त्री की देर रात गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घटना नोहट्टा थाना के डरहार ओपी अंतर्गत शाहपुर पंचायत के रामजी टोला का बताया जा रहा है। हालांकि घटना के तुरंत बाद पुलिया मामले की छानबीन में जुट गयी और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वैसे परिजन कुछ लोगों पर इस हत्या का आरोप लगा रहे है। जबकि जबकि शाहपुर पंचायत के मुखिया पति और जदयू नेता धनिकलाल मुखिया ने बताया कि जानकारी मिली है कि गोली मारकर सरपंच की हत्या कर दी गयी। सरपंच ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति से हुई बहस की बात फोन पर बताई थी।
इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि लक्ष्मी मिस्त्री गोली मारकर हत्या की गई है। घटना के तुरंत बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है और लगातार छापामारी कर रही है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment