सड़क दुर्घटना में युवक की मौत घंटो एनएच 106 व 327 रही जाम
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत घंटो एनएच 106 व 327 रही जाम
सुपौल - पिपरा थाना क्षेत्र में दिनापट्टी के समीप देर रात बाइक सवार एक युवक दुर्घटना का शिकार हो गया।बताया जाता है कि तेतराही कोठी निवासी 20 वर्षीय प्रकाश कुमार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया।ईलाज कराने हेतु उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उनको बाहर रेफर कर दिया गया लेकिन दरभंगा जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना के बाद आक्रोशित परिजनों ने पिपरा बाजार में सड़क जाम कर घंटो प्रदर्शन किया। जाम के कारण एनएच 106 और एनएच 327 पर आवाजाही प्रभावित हो गई। हालांकि स्थानीय प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार व अंचलाधिकारी संजय कुमार के पहल के बाद जाम को हटाया गया। दरअसल मृतक के परिजनों का कहना है कि सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो से बाइक सवार को ठोकर मारा गया है। जबकि पुलिस सूत्रों की माने तो टेम्पो से ठोकर की बात कही जा रही है। खैर ठोकर जिस किसी गाड़ी से भी लगी हो पर बाइक सवार की इस दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।सुभाष चंद्रा, सुपौल
Comments
Post a Comment