निगरानी विभाग के कांड संख्या 01/2023 की दिलचस्प कहानी

 निगरानी विभाग के कांड संख्या 01/2023 की दिलचस्प कहानी

लाल घेरे में राजस्व कर्मचारी ,संतोष झा

महज 15 हजार रुपया रिस्वत लेते चढ़े संतोष झा निगरानी के हत्थे

सहरसा - नव वर्ष 2023 में निगरानी द्वारा रिस्वतखोरों के खिलाफ पहली कार्रवाई की शुरुआत सहरसा जिले से हुई है। निगरानी द्वारा दर्ज की गयी निगरानी थाना कांड संख्या 01/23 में सहरसा जिले के कहरा अंचल कार्यालय में कार्यरत  राजस्व कर्मचारी संतोष झा को निगरानी टीम ने 15 हजार रुपया रिस्वत लेते हुए समाहरणालय परिसर में बुधवार को पकड़ा। निगरानी टीम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मोहम्द इसराफिल पिता मोहम्द जाकिर , ग्राम रहुआमणि , थाना बनगाँव द्वारा दिनांक 23 दिसंबर 2022 को शिकायत दर्ज किया गया कि संतोष झा राजस्व कर्मचारी , नगर पंचायत बनगाँव , प्रखंड कहरा , जिला सहरसा एवं उनके डाटा ऑपरेटर राकेश जी द्वारा जमीन की दाखिल खारिज करने के लिए  रिस्वत की मांग की जा रही थी। निगरानी द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में राजस्व कर्मचारी द्वारा 15 हजार रुपया मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। रिस्वत की सत्ययता पाए जाने पर कांड अंकित करते हुए कांड के अनुसंधान कर्ता आदित्य राज ,पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावा दल गठन किया गया। धावा दल द्वारा जब कार्रवाई शुरू हुआ तो संतोष झा राजस्व कर्मचारी 15 हजार रुपया  रिस्वत लेते हुए समाहरणालय परिसर से रंगे हाथ ग्रिफ्तार किया गया। राजस्व कर्मचारी झा को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय निगरानी भागलपुर में उपस्थित किया जायेगा। जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी मूल रूप से सुपौल जिले के सुखपुर के रहने वाले है और सहरसा के गंगजला में उनका अपना निजी आवस है। 

राजीब झा - सहरसा

किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें www.koshizone.com व्हाट्सएप - 9525004966

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन