शिक्षा विभाग के इंजीनियर पर 3.25 करोड़ की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज

शिक्षा विभाग के इंजीनियर पर 3.25 करोड़ की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज

ईओयू ने आय से 309.61 प्रतिशत अधिक संपत्ति का किया खुलासा

 इंजीनियर प्रमोद कुमार की तलाश में जुटी आर्थिक अपराध इकाई शाखा

कोशी जोन, सहरसा। बिहार पुलिस मुख्यालय की आर्थिक एवं साइबर अपराध इकाई (इओयू) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएसईआईडीसी) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार पर आय से अधिक संपत्ति का गंभीर मामला दर्ज किया है। प्रमोद कुमार पर आय से 309.61 प्रतिशत अधिक कुल ₹3,25,09,930 की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित करने का आरोप है। ईओयू थाना कांड संख्या-13/2025 के अंतर्गत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(बी) व 13(2) के तहत यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी का नेतृत्व ईओयू के एसपी पंकज कुमार एवं डीएसपी सुनील कुमार द्वारा किया गया, जिसमें अन्य पुलिस अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल थे। प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि अभियुक्त द्वारा पिछले वर्षों में कई गुप्त स्रोतों से भारी मात्रा में संपत्ति अर्जित की गई है, अभियुक्त सहरसा में कार्यरत थे इसलिए उनके सहरसा में भाड़े के मकान की भी तलाशी ली गयी। वर्तमान जांच में समाचार लिखे जाने तक जमीन खरीद मूल्य 3,54,64,000, बैंक में जमा राशि 18,54526, वाहन का अनुमानित मूल्य 11,00,000, तलाशी के दौरान बरामद नगद रुपये 529000 बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त, छापेमारी के दौरान जमीन से संबंधित रजिस्ट्री, बैंक पासबुक, बीमा पॉलिसियों और फर्जी दस्तावेजों सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिनसे संदेह है कि अभियुक्त ने झारखंड एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में भी अवैध संपत्ति का निवेश किया है। जबकि इनके पटना स्थित आवास पर तलाशी जारी है। प्रमोद कुमार फिलहाल फरार हैं और अपने सरकारी व निजी ठिकानों से अनुपस्थित पाए गए हैं। ईओयू ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। प्राप्त दस्तावेजों की जांच जारी है और अभियुक्त को जल्द हिरासत में लेने की प्रक्रिया चल रही है।

राजीब झा, पत्रकार सहरसा व्हाट्सएप - 9525004966 वेबसाइट- www.koshizone.com

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

स्पर्म की गुणवत्ता में गिरावट : पुरुषों में दिखने वाले लक्षणों को लेकर चिकित्सकों ने किया आगाह

East & West Brings a New Era in Journalism: Vishnu Swaroop