नगर निगम सहरसा के तत्कालीन भ्रष्टाचारी आयुक्त अनुभति श्रीवास्तव की पत्नी ?

 नगर निगम सहरसा के तत्कालीन भ्रष्टाचारी आयुक्त अनुभति श्रीवास्तव की पत्नी ?

बिहार से उत्तर प्रदेश तक नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने अर्जित किये अकूत संपत्ति

आर्थिक अपराध इकाई की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा

कोशी जोन सहरसा। बिहार पुलिस मुख्यालय (आर्थिक एवं साईबर अपराध प्रभाग) को मिली विश्वस्त सूचना के आधार पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी (सीवान) श्री अनुभूति श्रीवास्तव पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जाँच में यह सामने आया है कि उन्होंने अपनी वैध आय से 71 लाख 01 हजार 908 रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी आय का करीब 78.91% अधिक है। इस आलोक में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या–20/2025 (दिनांक 18.08.2025) दर्ज किया गया। इसके बाद माननीय न्यायालय से प्राप्त तलाशी अधिपत्र के आधार पर 20 अगस्त को सीवान, पटना और लखनऊ स्थित उनके ठिकानों पर छापामारी की गई।

शेल कंपनियों के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग

2013 बैच के नगर विकास सेवा के पदाधिकारी श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी नलिनी प्रकाश (नलिनी क्रियेशन आर्ट स्टूडियो, लखनऊ) के सहयोग से “संस्कार इंटरप्राइजेज” और “बुण्यांस सलूशन प्रा. लि.” जैसी शेल कंपनियाँ खड़ी की। इन कंपनियों के बैंक खातों में भारी मात्रा में अवैध आय जमा की गई, जिसे बाद में चेन ट्रांसफर कर अपने और पत्नी के खातों में पहुँचा दिया गया।

पूर्वी चम्पारण और सहरसा में पदस्थापन के दौरान भी बड़ी मात्रा में नगद इन कंपनियों में जमा कराया गया और फिर पत्नी नलिनी प्रकाश के खाते में स्थानांतरित किया गया।

छापामारी में बरामदगी

छापामारी के दौरान विभिन्न ठिकानों से नकदी और ज्वेलरी समेत भारी संपत्ति जब्त की गई–

लखनऊ आवास से – ₹1,92,000 नकद एवं लगभग 400 ग्राम सोना

सीवान आवास से – ₹1,25,400 नकद

पटना फ्लैट से – ₹3,49,500 नकद

➡️ कुल बरामद नकदी : ₹6,66,500/-

इसके अतिरिक्त, सभी आवासीय परिसरों में की गई साज-सज्जा अत्यधिक खर्चीली पाई गई, जिसकी इन्वेंट्री तैयार कर ली गई है।

बैंक खातों और संपत्ति का ब्योरा

छापामारी में 21 पासबुक बरामद हुए हैं, जिनमें श्रीवास्तव, उनकी पत्नी और परिजनों के नाम पर कुल ₹1,48,46,173/- जमा पाये गये।


लखनऊ आवास से हाल ही (वर्ष 2024-25) में खरीदी गई दो लग्जरी गाड़ियाँ – फार्च्यूनर और इनोवा बरामद हुईं।


कई जमीन, फ्लैट एवं अन्य चल-अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त हुए।



आगे और बढ़ सकता है भ्रष्टाचार का ग्राफ


बरामद दस्तावेजों और संपत्ति विवरण का सत्यापन जारी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार श्रीवास्तव की अवैध संपत्ति का प्रतिशत और भी अधिक बढ़ने की संभावना है।


ईओयू द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम सहरसा में हुए घोटाला की भी जांच ईओयू की शाखा जल्द करेगें।


राजीब झा, पत्रकार सहरसा... व्हाट्सएप - 9525004966.. www.koshizone.com

Comments

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

स्पर्म की गुणवत्ता में गिरावट : पुरुषों में दिखने वाले लक्षणों को लेकर चिकित्सकों ने किया आगाह

East & West Brings a New Era in Journalism: Vishnu Swaroop