हथियार, कारतूस, कोरेक्स, शराब और नकदी के साथ चार गिरफ्तार
हथियार, कारतूस, कोरेक्स, शराब और नकदी के साथ चार गिरफ्तार
कोशी जोन, सहरसा। सक्रिय पुलिसिंग के तहत सदर थाना एवं जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गांधीपथ वार्ड नं. 14 स्थित रामकृष्ण कुमार उर्फ जालवा साह के घर से भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। साईबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर जनाकारी साझा किया कि
दिनांक 29 अगस्त को टीओपी-02 प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि रामकृष्ण कुमार उर्फ जालवा अपने घर में अवैध हथियार और शराब रखे हुए है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद सदर थाना एवं जिला आसूचना इकाई की पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान एक युवक पिछवाड़े से भागने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया, जबकि घर से एक अन्य युवक व दो महिलाओं को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया। छापेमारी में पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 42 जिंदा कारतूस, 28 लीटर (करीब 280 बोतल) कोडिनयुक्त कफ सिरप, 33 लीटर विदेशी शराब एवं 4,66,500 रुपये नकद बरामद किया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान...
रामकृष्ण साह उर्फ जालवा साह, पिता – 1. जयनारायण साह, निवासी – गांधीपथ, वार्ड नं. 10, थाना सदर, जिला सहरसा।
2. प्रदुमन कुमार, पिता – जालो साह, निवासी – गांधीपथ, वार्ड नं. 10, थाना सदर, जिला सहरसा।
3. दो महिला आरोपितों को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया है। साईबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या–993/25 दर्ज किया गया है। इसमें बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 की धारा-30 (ए) तथा आर्म्स एक्ट की धारा-25 (1-बी) ए/26/35 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। इस कांड के उद्भेदन में पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
इस सफल कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आलोक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) ओम प्रकाश, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, टीओपी-02 प्रभारी सरोज वर्मा, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा सदर थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है।
राजीब झा , पत्रकार सहरसा, व्हाट्सएप - 9525004966... www.koshizone.com
Comments
Post a Comment