696 रुपये की गैस सिलेंडर का कीमत 730 रुपया

 696 रुपये की गैस सिलेंडर का कीमत 730 रुपया

घर पहुचानें के नाम पर वसूलते है ज्यादा रुपया

SAHARSA - जिले में संचालित गैस एजेंसी द्वारा आम उपभोक्ताओं के घर तक गैस पहुचानें के नाम पर अवैध राशि की उगाही करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आम उपभोक्ताओं को जिले में तीन गैस एजेंसी इण्डेन , एचपी एवं भारत गैस घर तक सिलेंडर पहुँचाती है। ये तीनों एजेंसी को गैस की कीमत 696 रुपया में गैस सिलेंडर घर तक पहुँचाना है। लेकिन ये सभी एजेंसी वाले के भेंडर घर तक गैस सिलेंडर पहुचानें पर 696 रुपये के बदले 725 से 730 रुपया लेते हैं। यही नही कहीं कहीं तो ग्रामीण इलाके में यह राशि बढ़ कर 750 रुपया हो जाता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अधिकारियों के घर में भी यह गैस सिलेंडर पहुँचता है बाबाजूद वह भी आसानी से यह राशि उन गैस पहुँचाने वाले भेंडर को दे देते हैं। जबकि उनको ऐसे एजेंसी वाले के विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई करना चाहिए। बीती रात जिले के बलुआहा में लगभग 31 दुकानों में आग लग गयी और जिसमें आग लगी वह दुकान छोटे होटल एवं मिठाई का कारोबार करते थे। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर का रिसाव आया और उस दुकान में जो सिलेंडर उपयोग हो रहा था वह गैस सिलेंडर घरेलू था। जबकि दुकानों में घरेलू गैस का उपयोग पूर्णतया वर्जित है। यही नही अगर कोई गैस उपभोक्ता एजेंसी पर जाकर गैस सलेंडर लेते है तो उनको 696 के बदले लगभग 670 या फिर 675 रुपया के आसपास लगता है। गैस के कीमत में हर माह कुछ न कुछ उलट फेर होते रहता है और एजेंसी मालिकों द्वारा अनवरत यह काला कारनामा जारी रहता है। हालांकि जब तक इन लोगों पर जिला प्रशासन द्वारा नकेल नही कसा जायेगा तब तक यह खेल अनवरत जारी रहेगा। वैसे जिलाधिकारी सुलझे हुए है और लोगों को इस से राहत मिल जाये।

RAJEEV JHA - SAHARSA

Comments

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

Udaan Scheme Gains Momentum: Six New Airports to Be Constructed in Bihar