चुनाव में आमलोग व्यक्ति को वोट करें - सुभाष गांधी
चुनाव में आमलोग व्यक्ति को वोट करें - सुभाष गांधी
बिहार विधानसभा की चुनाव हो रही है और कोशी इलाके में तीसरे चरण के दौर में मतदान होगा आमलोगों को मतदान करना चाहिए लेकिन मतदान पार्टी, जाति देखकर नही अपितु व्यक्ति को देखकर करना चाहिए। समाजसेवी सुभाष गांधी ने बताया कि किसी पार्टी अथवा किसी जाति के पक्ष में नही हूँ लेकिन इस बार जो चुनाव हो रही है इसमें आमलोगों को यह होना चाहिए कि वह व्यक्ति को अपना वोट दे। उन्होंने बताया कि पहले भी सांसद और विधायक चुने जाते थे लेकिन उनका मकसद था समग्र विकास। आज ऐसा नही हो रहा है सहरसा जिले में कई ऐसे उद्योग है जो विकास की बाट जोह रही है। उन्होंने बताया कि बैजनाथपुर पेपर मिल , रेशम उद्योग , खादी ग्रामोद्योग जैसे कई ऐसे जगह है जिनका विकास निहायत जरूरी है लेकिन उन चीजों के विकास में जंग लग गयी है। आम आवम ऐसे प्रतिनिधि को चुने जो सहरसा की समस्या का निदान कर सके। आज सहरसा की सड़कें चलने लायक नही है। स्वास्थ्य सुविधा बदहाल है लोग रोजगार के तालाश में भटक रहे है अन्यथा पलायन को मजबूर है। सुभाष गांधी ने बताया जनता जाग चुकी है चुनाव में रोजगार भी मुद्दा बना है। इसबार आमलोग जाति , पार्टी एवं धर्म मजहब से उठकर अच्छे व्यक्ति को जरूर अपना मत देगें।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment