शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हुआ संपन्न, प्रत्याशियों का भाग्य ईभीएम में हुआ कैद
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हुआ संपन्न, प्रत्याशियों का भाग्य ईभीएम में हुआ कैद
दस नवंबर को मतदान की होगी गिनती
SAHARSA - जिले के चारों विधानसभा में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हुआ एवं सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एभीएम में कैद हो गया। जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर इस बार ज्यादा उत्साह देखा गया और सवेरे से सभी मतदान केंद्र पर लंबी कतार में लोग खड़े रहे। मतदान केंद्र पर मतदान करने आये मतदाता ने बताई की विकास इस बार का मुद्दा है। बेरोजगारी चरम पर है कोई देखने वाला नही है। उन्होंने बताई की हर हाल में हम लोग विकास चाहते है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी मतदान केंद्र पर पूर्णतया सुरक्षा का पुख्ता इतंजाम किया गया था। सभी मतदान केंद्र पर सभी मतदाता को पहले सेनेटाइज किया जाता फिर उसका टेम्परेचर जांच किया जाता था। यही नही सभी मतदाता को एभीएम में मतदान करने के पूर्व गलप्स दिया जाता था।
जिले के कुछ मतदान केंद्र पर एभीएम में हल्की फुल्की परेशानी जहां नजर आयी उनको तुरंत समाधान कर लिया गया। कुल मिलाकर देखा जाय तो इसबार जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हुआ और कहीं किसी भी तरह की झड़प नही हुई। जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के जदयू अध्यक्ष उपेंद्र दास ने बताया कि इस बार एनडीए की सरकार बनेगी और एनडीए भाड़ी मतों से जीत दर्ज कराएगी। लेकिन जो स्थित नजर कर उभर रही है उससे कहना मुश्किल होगा कि पूर्ण बहुमत से किसकी सरकार बनेगी। हालांकि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी का भाग्य ईभीएम मशीन में कैद हो गया। सभी प्रत्याशी का फैसला 10 नवंबर को मत के गिनती के बाद ही चलेगा।
राजीब झा / सहरसा
Comments
Post a Comment