पांच विधान सभा में चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी, नेपाल सीमा को किया गया सील
पांच विधान सभा में चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी, नेपाल सीमा को किया गया सील
सुरक्षा ऐसी की परिंदे भी नहीं मार सकते हैं पर....
सुपौल - जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में शनिवार 07 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर लिया है। नेपाल सीमा जो सुपौल जिले से मिलती है कोई भी संदिग्ध और अपराधी जिले की सीमा में प्रवेश ना कर सकें इसके मतदान से 48 घंटे पहले जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। सीमा सील होने के बाद बनाए गए 37 चेकपोस्टो से होकर अन्य जिले से आने जानेवाले लोगो की सघन तलाशी और वाहनों की जांच की जा रही है। गुरुवार की शाम जिले के 25 थाना क्षेत्रों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान फ्लैग मार्च निकाल मतदाताओं से निडर होकर मतदान करने की अपील कर रहे थे। एसपी मनोज कुमार ने बताया कि कोसी दियारा क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 2062 बूथों पर अर्द्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे। जिले में गुरुवार की शाम 6 दर्जन अर्धसैनिक बलों की कंपनियां पहुंच चुकी है। तीसरे व अंतिम चरण में 7 नवंबर को जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान में कुल 75 उम्मीदवार अपने-अपने भाग्य आजमा रहे हैं। 75 उम्मीदवारों का फैसला 14 लाख 69 हजार 841 मतदाता करेंगे। खास बात ये है कि इस वार कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
सुभाष चंद्रा - सुपौल
Comments
Post a Comment