सावर्जनिक शौचालय एवं स्नानागार खंडर में तब्दील

 सावर्जनिक शौचालय एवं स्नानागार खंडर में तब्दील

- वर्ष 1981 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र एवं नगर विकास मंत्री रमेश झा ने किया था शौचालय एवं स्नानागार का उद्घाटन

- शहर के कोर्ट कंपाउंड , सदर अस्पताल , पंचवटी चौक एवं पुलिस लाईन में बना था यह शौचालय

SAHARSA - जिस समय बहुत कम लोगों के घर में शौचालय एवं स्नानागार हुआ करता था उस समय बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र एवं तत्कालीन नगर विकास मंत्री रमेश झा ने सहरसा में चार जगहों पर सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानागार का उद्घाटन किया था। लेकिन आज उस को कोई देखने वाला नही है जिस कारण चारों जगह के शौचालय खंडर में तब्दील होकर रह गया है। जिस समय इस का उद्घाटन हुआ था उस समय इस के सारी जवाबदेही सुलभ इंटरनेशलन को यह दिया गया था। सहरसा में चार जगहों पर यह शौचालय एवं स्नानागार बना था जिसमें कोर्ट कम्पाउंड सहरसा , सदर अस्पताल सहरसा , पंचवटी चौक सहरसा एवं पुलिस लाईन सहरसा। लेकिन कोर्ट कम्पाउंड , सदर अस्पताल एवं पंचवटी चौक का सब कुछ जर्जर हो गया है जबकि पुलिस लाईन वाले शौचालय को किसी तरह पुलिस कर्मियों ने जिंदा रखा है। 22 अगस्त 1981 को जब इस का उद्घाटन हुआ तत्कालीन मुख्यमंत्री जग्गनाथ मिश्र एवं नगर विकास मंत्री रमेश झा ने यह सोचा नही होगा कि मेरे मरणोपरांत यह हाल हो जायेगा। कोर्ट कंपाउंड में वर्ष 1987 से कार्यरत भूषण यादव ने बताया कि आज तक मिला कुछ नही जैसे पहले थे आज भी वैसे हैं। पटना सुलभ इंटरनेशनल कार्यलय से कुछ दिन पहले तक प्रभारी आते थे आस्वाशन देकर चले जाते थे अब वह भी नही आते हैं। यहां जो भी शौचालय एवं घर है सब खंडर में तब्दील हो गया है। मालूम हो कि हर दिन यहां लगभग हजारों लोग आते है अगर यह शौचालय ठीक रहा तो आम लोगों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। हालांकि जब तक इस और जिला प्रशासन संज्ञान नही लेगें तब तक इन चारों जगहों के शोचालय में सुधार होना मुश्किल ही नजर आ रहा है।

 राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन