हमने न्याय के साथ विकास किया फिर मौका दीजिये - नीतीश कुमार
हमने न्याय के साथ विकास किया फिर मौका दीजिये - नीतीश कुमार
हमारी सरकार बनी तो हर घर में सोलरप्लेट लाईट देगें
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने महिषी विधानसभा के नोहट्टा उच्य विद्यालय प्रांगण में जदयू प्रत्याशी गूँजेश्वर साह के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार में कितना सुधार हुआ आप लोगों से छुपा नही है। अभी आप लोग सुन रहे थे हमारे साथी बता रहे थे कि हर घर में बिजली हमने जो वादा किया उससे पहले मंत्री विजेंद्र यादव के सहयोग से पहुँच गया। आज दरभंगा जाने में लोगों को सहूलियत हो रही है। नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग पूर्व 15 वर्षों का इतिहास देख चुके है कैसा जंगलराज था।
आज हमने हर गाँव में गली में सड़क नाला सब दे दिया है। पहले एक अस्पताल में एक महीने में महज 10 मरीज आते थे आज उसी अस्पताल में दस हजार मरीज महीने में दिखाने आते हैं। हमारी सरकार आप लोग बनाये अब हर घर में सोलरप्लेट वाली बिजली उपलब्ध करवाऊंगा। चुनावी सभा को संबोधित करते ही उन्होंने राजद के तत्कालीन पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर को श्रंद्धाजलि अर्पित किया और बताया वो मेरे अच्छे साथी थे। नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की पहले लड़की को पढ़ने में दिक्कत होती थी। इस बार जो दशमी की फॉर्म भराई हुई उसमें लड़का से ज्यादा लड़की शामिल हुई। हमने पहले लड़की को प्रोत्साहन देना शुरू किया और जब लड़के ने कहा कि हमें भी दें तो हमने लड़के को भी यह लाभ देना शुरू कर दिया।
उन्होंने मंच पर लोगों से आस्वाशन लेकर जदयु प्रत्याशी गूँजेश्वर साह को माला पहना दिया और कहा कि हमने अग्रिम जीत की माला पहना दी अब आप लोग अपना मत इनको दीजिएगा। नीतीश कुमार को सुनने के लिए लोग दिन के बारह बजे से इंतजार कर रहे थे लेकिन उनका आगमन लगभग चार बजे हुआ। हालांकि नोहट्टा थाना अध्यक्ष महेश रजक के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त था। इस अवसर पर मंच पर जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव , ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव , अक्षय झा , किशोर सिंह , बीजेपी के पंकज पाठक ,मनोरंजन चौधरी , जदयू के ललन सर्राफ सत्तरकटैया प्रखंड के जदयू अध्यक्ष उपेंद्र दास , बिहरा मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार , भीम नारयण महतो , रंजीत मुखिया सहित सैकड़ों एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।
राजीब झा / सहरसा
धन्यवाद
ReplyDelete