उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में किया शो.
उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में किया शो...
रोड शो के दौरान कई बार गाड़ी पर उठे और बैठे उप मुख्यमंत्री
सहरसा - बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखड़ी चरण के अंतिम प्रचार दिनों में सहरसा से बीजेपी प्रत्याशी आलोक रंजन के पक्ष में रोड शो किया। जानकारी हो कि 07 नवंबर को आखड़ी चरण का मतदान है एवं दस नवंबर को मतदान की गिनती है।
बीजेपी ने कोशी क्षेत्र से दो प्रत्याशी को टिकट दिया है जिसमें सहरसा विधानसभा क्षेत्र संख्या 75 से आलोक रंजन है और सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा से नीरज कुमार बबलू प्रत्याशी है।
उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी जब रोड शो कर रहे थे तो उनके साथ मधेपुरा लोकसभा से जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव , बीजेपी के प्रत्याशी आलोक रंजन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। सुशील मोदी का रोड शो कार्यक्रम सहरसा के हवाईअड्डा से थाना चौक , डीबी रोड , शंकर चौक , महावीर चौक आदि जगहों पर चला।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment