दो विधानसभा में सुबह सात बजे चार बजे तक होगा मतदान

 दो विधानसभा में सुबह सात बजे चार बजे तक होगा मतदान

13 लाख 13 हजार 777 मतदाता करेगें प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

सहरसा -  आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण का मतदान कल 07 नवंबर रोज शनिवार को सुबह सात बजे से शुरू हो जायेगा।  सहरसा जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से चार बजे तक होगी जबकि दो विधानसभा में सुबह सात बजे से शाम के 06 बजे तक मतदान होगी। मालूम हो कि जिले के महिषी विधानसभा और सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा में सुबह के सात बजे से 04 बजे तक मतदान होगा

 जबकि सहरसा विधानसभा एवं सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 07 बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होगा। इस बार के मतदान में 13 लाख 13 हजार 777 मतदाता जिले के चारों विधानसभा में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगें। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार में कोई कसर नही छोड़ी है जबकि कई पार्टियों के नेताओं ने भी अपने प्रत्याशी के लिए ताबड़तोड़ चुनावी रैली को संबोधित किया है।

 जिला प्रशाशन द्वारा प्राप्त आंकड़ें के अनुसार विधानसभा क्षेत्र संख्या-74 सोनवर्षा में  कुल मतदाता 03 लाख 11 हजार 625 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र संख्या-75 में 03 लाख 68 हजार 790  मतदाता , क्षेत्र संक्या-76 सिमरीबख्तियारपुर में 03 लाख 36 हजार 608 मतदाता है। वहीं विधानसभा क्षेत्र संख्या-77 महिषी में कुल 02 लाख 96 हजार 754 मतदाता हैं। हालांकि जितने मतदाता है सभी मतदान नही करते है और वोटिंग प्रतिशत के अनुसार पचास प्रतिशत से साठ प्रतिशत के बीच मतदान होता है।   जिले में चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र एवं सहायक मतदान केंद्र मिलाकर 1865 मतदान केंद्र तैयार किया है। जिला प्रशासन कल के इस चुनाव को स्वतंत्र , निष्पक्ष , पारदर्शी एवं भयमुक्त कराने के लिए  कटिबद्ध है। चुनाव बेहतर तरीके से संपन्न हो इसके लिए जिले के 67 सरकारी विद्यालय को अधिग्रहण कर केंद्रीय पुलिस बल को रखा गया जो कल के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाय। 

राजीब झा -  सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

Udaan Scheme Gains Momentum: Six New Airports to Be Constructed in Bihar