दो युवा नेता का कल महिषी विधानसभा में चुनावी सभा
दो युवा नेता का कल महिषी विधानसभा में चुनावी सभा
SAHARSA- बिहार में नेताओं का चुनावी सभा अनवरत जारी है। इसी कड़ी में दो युवा नेता तेजस्वी यादव और चिराग पासवान का कल महिषी विधानसभा क्षेत्र के दो अलग अलग जगह पर चुनावी सभा होगा एवं दोनों युवा चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मालूम हो कि लोजपा के राट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महिषी विधानसभा से अब्दुल रज्जाक को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब्दुल रज्जाक के पिता डॉ अब्दुल गफ्फूर कई बार राजद से महिषी विधानसभा का नेतृत्व कर चुके थे। अब्दुल गफ्फूर के निधन उपरांत राजद ने रज्जाक को अपना टिकट नही दिया तो उन्होंने लोजपा का दामन थाम लिया। कल चिराग पासवान का नोहट्टा उच्य विद्यालय के प्रांगण में चुनावी रैली है।
दूसरी और महिषी विधानसभा से राजद प्रत्याशी डॉ गौतम कृष्ण के लिए चुनाव प्रचार करने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी कल दिन के ग्यारह बजे लहटन चौधरी इंटर कॉलेज पस्तपार पहुँच रहे हैं। कल दो युवा का महिषी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दौरा है । अब देखना होगा कि किस पार्टी के उम्मीदवार कितना जनता को अपने नेता के सामने एकत्रित कर पाती है। राजद जिलाध्यक्ष ताहिर ने जानकारी दिया कि चार तारीख को सहरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तेजस्वी जो का दौरा होगा। फिलहाल सहरसा में जगह का निर्धारण नही हुआ है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment