किस विधानसभा में कितने मतदाता ने नोटा में डाला वोट

किस विधानसभा में कितने मतदाता ने नोटा में डाला वोट


एनडीए में हर्ष दो जदयू एक बीजेपी एवं एक राजद के खाते में गया सीट

SAHARSA - आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2020 संपन्न हो गया और सहरसा से दो जदयू एक बीजेपी एवं एक राजद प्रत्याशी ने अपना परचम लहराया। बिहार चुनाव आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार सहरसा जिले के सोनवर्षा विधानसभा से जदयू के रत्नेश सादा विजयी हुए। रत्नेश सादा को 67 हजार  530 मत प्राप्त हुआ वहीं महागठबंधन के तारणी ऋषिदेव जो कॉंग्रेस के उम्मीदवार थे उनको 53 हजार 798 मत प्राप्त हुआ और वह दूसरे स्थान पर रहे। सोनवर्षा विधानसभा से इस बार 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे और वहां पर 01 लाख 67 हजार 690  मतों का गिनती हुई जबकि 1700 मत नोटा के पक्ष में लोगों ने गिराया। सहरसा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार आलोक रंजन की जीत हुई और इनको 01 लाख 03 हजार 199 मत प्राप्त हुआ वहीं लभली आनंद को 83 हजार 22 मत प्राप्त हुआ जो राजद से प्रत्याशी थे। सहरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 02 लाख 25 हजार 767 मत का जनता ने उपयोग किया और 5304 हजार मतदाता ने नोटा का उपयोग किया , सहरसा से इस बार 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। वहीं सिमरीबख्तियारपुर में भीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को करारा झटका लगा और वहां राजद के यूसुफ सलाउद्दीन की जीत हुई। भीआईपी के मुकेश सहनी को 73 हजार 731 मत प्राप्त हुआ।  राजद के यूसुफ सलाउद्दीन 75 हजार 201 मत प्राप्त करके सहरसा जिले से राजद ने अपना इज्जत बरकरार रखा। सिमरीबख्तियारपुर से इस बार 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे और वहां के मतदाता ने 1406 मत नोटा को दिया। महिषी विधानसभा से राजद प्रत्याशी का खेल लोजपा के अब्दुल रज्जाक ने बिगाड़ दिया और राजद के प्रत्याशी गौतम कृष्ण की हार हो गयी। महिषी से जदयू के गूँजेश्वर साह को जीत मिली और इनको 66 हजार 125 मत प्राप्त हुआ वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण को 64 हजार 153 मत मिला। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि महिषी में भी लोगों ने नोटा का प्रयोग किया और यहां 03 हजार 05 मत नोटा के पक्ष में गया। महिषी से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। कुल मिलाकर देखा जाय तो सहरसा में एनडीए ने अपनी जीत दर्ज कराई। अब जब तक सरकार का गठन नही होगा तब तक कहना मुश्किल होगा कि  सहरसा के इन तमाम विजयी होने वाले प्रत्याशी कितना जनता के मत के अनुरूप खड़ा उतरते हैं।

--- जिले में 11 हजार 415 मत नोटा के रूप में हुई प्रयोग---

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन