नई रेल लाइन परियोजना के लिए भू-अर्जन विभाग लगायेगी जांच शिविर

 नई रेल लाइन परियोजना के लिए  भू-अर्जन विभाग लगायेगी जांच शिविर


सुपौल -  नई रेल लाइन परियोजनों सुपौल-अररिया को लेकर त्रिवेणीगंज अंचल अंतर्गत अर्जन की जाने वाली भूमि के लिए रैयतों को मुआवजा भुगतान को लेकर शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि मध्य विधालय गजहर में 2 एवं 3 दिसंबर को लक्ष्मीपुर और गंभीरपुर मौजा के लिए, मध्य विद्यालय बभनगामा में बभनगामा चदरा नंबर 1 एवं 5 के लिए 4 दिसंबर को, पंचायत भवन डपरखा में डपरखा चदरा नंबर 3 और 4 के लिए 5 दिसंबर को, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया पश्चिम में लक्ष्मीनिया चदरा नंबर 2 एवं 4  के लिए 7 दिसंबर को तथा  उत्क्रमित मध्य विद्यालय मचहा में कुसहा चदरा नंबर एक के लिए 8 दिसंबर को शिविर लगाये जाएंगे। शिविर 11 बजे से 5 बजे शाम तक चलेगा।  शिविर के संचालन को लेकर त्रिवेणीगंज के सीईओ को निर्देश दिया गया है कि राजस्व पदाधिकारी, सीआई तथा संबंधित राजस्व कर्मचारियों के साथ उक्त तिथि को मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि सुपौल अररिया रेलखंड 98 किलोमीटर है, जिसमें लगभग 56 किलोमीटर रेल पटरी सुपौल जिले से होकर गुजरेगी। इस परियोजना के लिए सुपौल-पिपरा के बीच 354 एकड़ भू-अर्जन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जबकि पिपरा-त्रिवेणीगंज के 6 पंचायत में अब तक 167 एकड़ भू-अर्जन का कार्य शुरू किया गया है। जाहिर है भूअर्जन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद नई रेल लाइन का रास्ता साफ हो जाएगा। जो जिले वासियों के लिए बड़ी सौगात होगी।

सुभाष चंद्रा -  सुपौल

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन