रफ्तार का कहर, दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत पांच लोग जख्मी

रफ्तार का कहर, दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत पांच लोग जख्मी

सुपौल -राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर धर्मपट्टी गांव के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत हुई है, जबकि पांच लोग जख्मी हो गया है।बताया जाता है कि  ये घटना मंगलवार की सुबह घटी है जिसमे एक पिकअप के पलटने से तीन लोगों की घटना स्थल  पर ही मौत हो गई, जबकि  पिकअप पर सवार पांच अन्य यात्री जख्मी हो गए। मिली जानकारी अनुसार चदरा से लदी एक पिकअप जिसका नंबर डब्लूबी 45-1218 है  पश्चिम बंगाल से खुटौना मधुबनी जा रहा था। इसी बीच धर्मपट्टी गांव के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया, जिसके बाद पिकअप एनएच 57 पर ही पलट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 6 बजे उनलोगों ने जोरदार टक्कर का आवाज सुना, जिसके बाद लोग बाहर निकले तो पाया कि एनएच पर एक पिकअप पलटा हुआ है। पिकअप पर लदा चदरा पिकअप के बगल में गिरा हुआ है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना राघोपुर पुलिस को दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय पिकअप अत्यधिक तेज गति से जा रहा था, जिसके कारण ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर पाया। घटना की सूचना मिलने के बाद राघोपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच पिकअप पर सवार सभी 8 लोगों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों में तीन व्यक्ति को तत्काल ही मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य पांच को मामूली चोटें रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से मुक्त कर दिया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला के तेतालिया थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी 50 वर्षीय खैरुन शेख, 50 वर्षीय जुलुम शेख एवं 17 वर्षीय सारफुल शेख के रूप में किया गया है। जिसके बाद मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। घायलों में 26 वर्षीय चालक जयदेव माल केशरी माल, ग्राम श्रीपुर, थाना तलहटी, जिला वीरभूम, पश्चिम बंगाल सहित 40 वर्षीय कासिम शेख, पिता हसन शेख, छोटन शेख, पिता नसीम शेख, 45 वर्षीय नूर इस्लाम शेख, पिता शेरू शेख एवं 40 वर्षीय अजगर शेख, पिता मीरु शेख सभी ग्राम विष्णुपुर, तेतालिया, पश्चिम बंगाल निवासी घायलों के रूप में किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप एवं शवों को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दिया है

सुभाष चंद्रा -  सुपौल

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन