बिहार से नीतीश को हटाना है - चिराग पासवान
बिहार से नीतीश को हटाना है - चिराग पासवान
सहरसा - महिषी विधानसभा में लोजपा प्रत्याशी अब्दुल रज्जाक के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने पहुँचे चिराग पासवान ने जम कर नीतीश कुमार पर हमला किया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार नीतीश सरकार को हटाना है और नया सरकार लाना है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि यहां से रज्जाक को आपलोग अपना मत सात तारीख को दीजिये और नीतीश कुमार को हटाये।
राजीब झा- सहरसा
Comments
Post a Comment