किस संत का हुआ 103 वर्ष की अवस्था में निधन
किस संत का हुआ 103 वर्ष की अवस्था में निधन
SAHARSA - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पटोरी निवासी प्रदुम्न राय का मंगलवार को निधन हो गया। राय का उम्र 103 वर्ष था एवं इलाके के सबसे धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। उनके नेतृत्व में अक्सर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता था। कोशी इलाके में हर दिन कहीं न कहीं एक गोष्ठी कार्यक्रम उनके नेतृत्व में आयोजित होता था। हाल के दिनों में जब वह चलने में असमर्थ हो गए तो घर पर ही बैठ कर भक्ति भजन किया करते थे। राय को कोई अपना संतान नही था अपितु सारा देख रेख उनका भतीजा ललन राय एवं पोता पंकज और चंदन किया करता था जिसका नतीजा था कि उन्होंने 103 वर्ष की अवस्था में अंतिम सांस लिया। उनके निधन पर ग्रामीण लालेश्वर राय , रामजी महतो , जरी लाल , रामचंद्र ठाकुर , मोहम्द उस्मान , मोहम्द सलामत , भुवनेश्वर राय , दिनेश राय , मुकेश राय , नीतीश राय , अखलेश राय , मुखिया सुरेश चौधरी , पैक्स अध्य्क्ष अशोक महतो , रंजीत मुखिया , मनोज दत्ता आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। वहीं भतीजा ललन राय ने बताया कि मेरे पिताजी का देहांत वर्षों पहले हुआ लेकिन आज तक आभाष नही हुआ कि पिताजी नही है। उनके निधन से में अनाथ हो गया हूँ और आज मेरा दरवाजा सुना हो गया।
RAJEEV JHA - SAHARSA
Comments
Post a Comment