पूर्व मंत्री ने रेस्टुरेंट का किया उद्घाटन
पूर्व मंत्री ने रेस्टुरेंट का किया उद्घाटन
सहरसा - शहर के पूरब बाजार स्थित विशाल मेगा मार्ट के समीप लजीज पिज़्ज़ा के आकर्षक रेस्टुरेंट का उद्दघाटन बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सह वर्तमान आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने फीता काट कर किया । इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे । लजीज पिज़्ज़ा हाउस के मालिक यश प्रियम ने कहा कि अब कोशी जैसे इलाके में जायकेदार वेज और नॉन वेज पिज़्ज़ा का आनंद, कम पैसे खर्च कर के लोग उठाएंगे । यश ने आगे कहा कि लजीज पिज़्ज़ा का चालीस तरह के वेरिएशन हैं। यहां 110 रुपये से लेकर 350 रुपये तक के पिज्जे अभी मिलेंगे। ग्राहकों की सुविधा के लिए कुछ दिनों तक कीमत दस प्रतिशत ऑफ रहेगा।पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने रेस्टुरेंट के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे प्रतिष्ठानों के खुलने से विकास के भी पट खुलेंगे। युवाओं के स्वरोजगार में भागीदारी से, अन्य युवाओं का स्वरोजगार के प्रति रुझान बढ़ेगा। उन्होंने इस प्रतिष्ठान की तरक्की की हृदय से कामना किया।
वरिष्ट पत्रकार ,मुकेश कुमार सिंह
Comments
Post a Comment