दूल्हा निकला उम्रदराज तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार
दूल्हा निकला उम्रदराज तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार
दुल्हन ने शादी के मंडप में दूल्हा को नकारा
सुपौल - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का असर अब आये दिन देखने को मिलने लगा है। यही कारण है कि बेटियां शादी विवाह जैसे जीवन भर के संबंधों को लेकर खुद निर्णय करने लगी है। इसका ताजा उदाहरण ये है कि शादी के मंडप में दूल्हा पसंद नहीं होने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया है। शुक्रवार को एक मंदिर परिसर में हो रहे शादी के मंडप में दुल्हन के द्वारा उम्रदराज दूल्हे को देखकर शादी से इनकार कर दिए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद मामला थाना तक पहुंच गया जहां पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दुल्हन को उसके परिजन सहित उसके घर भेज दिया गया है। दरअसल ये मामला राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित शिव मंदिर परिसर का है जहां देर रात एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था। जब शादी की रस्म शुरू हुई उस दौरान दुल्हन ने दूल्हा को देखा तो दूल्हा उम्रदराज था जिसके बाद दुल्हन ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इस बीच आसपास के लोग वहां पहुंच गए और मामला समझने के बाद इसकी इत्तला स्थानीय राघोपुर पुलिस को दे दिया। इस बीच मामला बिगड़ते देख दूल्हे वाले बारात सहित वहां से खिसक गए। जिसके बाद युवती और उसके परिजन राघोपुर थाने पहुंची , जहां काफी जद्दोजहद के बाद मामले में स्थानीय लोगों के पहल से दुल्हन को उसके परिजन के साथ घर भेज दिया गया है।
सुभाष चंद्रा, सुपौल
Comments
Post a Comment