कोढ़ा गैंग का कोन अपराधी हुआ गिरफ्तार

 कोढ़ा गैंग का कोन अपराधी हुआ गिरफ्तार

सुपौल -  जिले में इन दिनों कोढ़ा गैंग सक्रिय है, जो आये दिन शहर में लूट छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। जानकारी हो कि कोढ़ा गैंग के आतंक से लोग भयभीत हैं। लेकिन इस बीच सुपौल पुलिस की सक्रियता से गैंग का उदभेदन करते हुए गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से लूट के कुछ रुपये भी बरामद किए गए हैं साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों की भी छानबीन की जा रही है। दरअसल कल देर शाम सदर बाजार के स्टेट बैक के समीप से कोढ़ा गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से उड़ाए गए 28 हजार 600 रूपये सहित चाकू और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

मनोज कुमार, एसपी, सुपौल

 पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की बीते 8 दिसम्बर को भारत बंद के दौरान शहर के लोहिया नगर चौक स्थित पेट्रोल पम्प पर खड़ी एक कार की शीशा तोड़ कर 03 लाख रूपये उड़ाने में कोढ़ा गैंग शामिल था बल्कि इस गिरोह के सदस्य ने पुलिस गिरफ़्त में आते ही खुलासा किया बल्कि लूट के 03 लाख की रकम में से 28 हजार 600 रूपये बरामदगी की बाते कही है। गिरफ्तार कोढ़ा गैंग का आरोपी अविनाश कुमार बंगाल न्यू जलपईगुड़ी का रहने वाला बताया गया है।

   सुभाष चंद्रा, सुपौल

Comments

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

स्पर्म की गुणवत्ता में गिरावट : पुरुषों में दिखने वाले लक्षणों को लेकर चिकित्सकों ने किया आगाह

शिक्षा विभाग के इंजीनियर पर 3.25 करोड़ की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज