फणीन्द्र नाथ झा बने सिवान विभाग के विभाग निरीक्षक

फणीन्द्र नाथ झा बने सिवान विभाग के विभाग निरीक्षक

विद्या मंदिर पटोरी पंचगछिया में हुआ उनका विदाई समारोह

SAHARSA - लोक शिक्षा समिति द्वारा संचालित विद्यालयों को देखने वाले कोशी विभाग के विभाग निरीक्षक को समिति ने सिवान क्षेत्र का विभाग निरीक्षक बनाया है। उनके स्थानांतरण पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पटोरी पंचगछिया में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। विभाग निरीक्षक झा ने बताया कि इस विद्यालय से अत्यधिक लगाव हो गया था। उन्होंने बताया कि जब भी और जहां भी में बैठक में जाता था वहां इस विद्यालय का जरूर चर्चा करता था। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिनोद प्रसाद सिंह ने बताया कि कम समय फणीन्द्र जी से मिले हुए हुआ और कम समय में इन्होंने दिल जीत लिया। वहीं उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि जब सुने की इनका स्थानांतरण हो गया क्षुब्ध हो गया।

 हालांकि कोशी से बड़ा विभाग सिबान है उम्मीद है यह जहां भी रहेगें बेहतर कार्य करेगें। जबकि प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी ने बताया की जब से इनसे जुड़ा अजीब रिश्ता बन गया। उन्होंने बताया कभी महसूस नही हुआ कि वरीय अधिकारी है मित्रवत सब कुछ समझा कर सब कुछ सहयोग करते रहे। विभाग निरीक्षक फणीन्द्र नाथ झा ने बताया कि रमेश चंद्र शुक्ला को कोशी विभाग का विभाग निरीक्षक बनाया गया है वह भी हमसे बेहतर तरीके से यहां के विद्यालयों का देख रेख करेगें। इस अवसर पर विद्यालय के आचर्य वीरभद्र झा , प्रेमचंद्र ठाकुर , दुर्गा दयाल मिश्र , संजीव कुमार सिंह , अंकित कुमार वर्मा , विश्व्नाथ झा , निरंजन ठाकुर , निरंजन कुमार मिश्र आनंद झा , सुभाषणी कुमारी , समीर कुमार वर्मा , बलराम झा , अवधेश कुमार , नवनीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

 राजीब झा -  सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन