दिल्ली में किसानों पर हुए अत्याचार के विरुद्ध सहरसा में सड़क घंटो जाम
दिल्ली में किसानों पर हुए अत्याचार के विरुद्ध सहरसा में सड़क घंटो जाम
सहरसा - अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर देश भर में किसानों खासकर दिल्ली में आंदोलन के समर्थन में तथा किसानों के ऊपर सरकार द्वारा बर्बता पूर्ण व्यवहार, लाठी चार्ज, पानी बौछार एवं अत्याचार के खिलाफ सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग को बेला बगरौली के समीप किसानों द्वारा घंटो सड़क जाम किया। इस बीच आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि बिल एवं बिजली बिल 2020 को रद्द करने,धान की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने, कृषि ऋण माफ करने आदि मांगों को लेकर पुरे देश में किसान आंदोलन पर है और हमलोग भी अनवरत डटे रहेगें।
इस आंदोलन का नेतृत्व किसान सभा के प्रांतीय सचिव रणधीर कुमार, कृष्णदयाल यादव, शिवानंद विश्वास, ब्रजेश बामपंथी, विशेश्वर यादव,कमल यादव,लखन यादव, उमेश यादव, महेंद्र शर्मा,भोला यादव ,चुल्हाय पासवान आदि कर रहे थे।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment