किसानों ने चक्का किया जाम, स्वामी रंगनाथन कमिटी लागू करने का किया मांग

 किसानों ने चक्का किया जाम, स्वामी रंगनाथन कमिटी लागू करने का किया मांग

SAHARSA - भारत बंद का ब्यापक असर सहरसा में भी देखने को मिला। यहां किसान ने खेत से लेकर ग्रामीण इलाके के सड़को को भी बंद रखा वही सहरसा से नेपाल जाने वाली सहरसा सुपौल मार्ग भी बाधित रही। सीपीआई नेता चंद्रशेखर ठाकुर ने बताया कि मोदी सरकार कॉरपरेट घरानों को सहयोग कर रही है। किसानों को जो लाभ मिलना चाहिए वह नही मिल रहा है। आज लंबे समय से किसान धरना पर बैठे हुए है और सरकार नही मान रही है। आज फिर सरकार से बातचीत है लेकिन जब तक निर्धारित समर्थन मूल्य का कानून नही बन जाता तब तक किसान भटकने वाले नही है। ठाकुर ने बताया कि किसानों के हित में जो स्वामी रंगनाथन कमिटी लागू हुई थी उनको लागू किया जाय। सरकार बिजली बिल माफ करे किसानों का ऋण माफ करे नही तो यह किसानों का आंदोलन और उग्र रूप ले लेगा। हालांकि इस बार किसानों को अच्छी उपज नही हुई और किसानों के खेत में एक विशेष प्रकार का कीड़ा लग गया जो धान के बाली को ही काट कर गिरा दिया। दूसरी और सरकार द्वारा किसी तरह का उचित लाभ नही मिलने से किसानों में आक्रोश जायज है। दूसरी और सम्पूर्ण भारत बंद को सहरसा के एनडीए नेताओं ने फ़्लॉप बताया जबकि बंद के दौरान जहाँ तोड़ फोड़ हुई उसका निंदा किया। सहरसा सुपौल सड़क पर चक्का जाम में ब्रजेश महतो , धीरेंद्र पांडेय सहित महागठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

 राजीब झा - सहरसा


Comments

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

स्पर्म की गुणवत्ता में गिरावट : पुरुषों में दिखने वाले लक्षणों को लेकर चिकित्सकों ने किया आगाह

शिक्षा विभाग के इंजीनियर पर 3.25 करोड़ की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज