परिवहन मंत्री शिला मंडल के बेतुका बयान पर हुआ प्रदर्शन
परिवहन मंत्री शिला मंडल के बेतुका बयान पर हुआ प्रदर्शन
सहरसा - वीर कुंवर सिंह चौक पर बाबू वीर कुंवर सिंह जागरण मंच द्वारा बिहार सरकार की केबिनेट मंत्री शीला मंडल द्वारा सितामढी के एक कार्यक्रम में बाबू वीर कुंवर सिंह पर अपमान जनक टिप्पणी दिए जाने पर सदस्यों द्वारा पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया । मंच के सचिव विजय बसंत ने कहा की इतिहास के पन्नों में बाबू वीर कुंवर सिंह के शौर्य की गाथा स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है , भारत का बच्चा बच्चा उनको अपनी प्रेरणा मानते हैं , लेकिन एक संवैधानिक पद पर विराजमान व्यक्ति द्वारा स्वतंत्रता सेनानीयों का अपमान करना घोर निंदनीय है , मंच के सदस्यों ने कहा की बिहार सरकार अविलंब शीला मंडल को मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो और आगे कभी ऐसी ओछी राजनीति ना हो ये सुनिश्चित करें , न हमलोगो के लिए भारत के सभी शहीद और स्वतंत्रता सेनानीयो का सम्मान सर्वोपरि है क्यूंकि देश के लिए मर मिटने वालों की कोई जात धर्म नहीं होती है ।
आक्रोशित लोगों ने कहा की अगर अविलंब कार्यवाही नहीं होती है तो बिहार ही नहीं देशभर में बरा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुरली प्रसाद सिंह , मुरारी सिंह , ज्योती सिंह , सिद्धार्थ सिंह सिद्धू , मुकुल सिंह , कुनाल सिंह वीरू , प्रभुषण कुमार , रौशन कुंवर , दिलिप सिंह, गोविंद पासवान, संगम सिंह , अभिषेक सिंह , माधव सिंह गंधवरीया , सत्यम चौहान , राजवीर सिंह , अंकित कुमार , राज सिंह चम्पू , सुमित , अंशु , अमित , बिपुल आदि लोग उपस्थित थे।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment