फायनांस कर्मी को गोली मारकर लुटा रुपया
फायनांस कर्मी को गोली मारकर लुटा रुपया
सुपौल - जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज बाज़ार के समीप बाइक सवार हथियार लैश अपराधियों ने एल एंड टी फायनांस कर्मी अमरदीप कुमार का पीछा कर उसके दाहिने घुटने में गोली मार कर 11 हज़ार 850 रुपये लूट लिया है। जानकारी देते हुए जख्मी एल एंड टी फायनांस कर्मी अमरदीप कुमार ने बताया कि जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज बाज़ार से वे अपने एक साथी के साथ रुपये कलेक्शन कर लौट रहे थे कि उसी दरम्यान बाइक सवार हथियार लेश अपराधियों ने उसका पीछा किया।जान बचाकर वे और उसके साथी एक मुखिया के दरवाजे पर पहुंचे जहाँ उसके साथी मुखिया के एक घर में घुस गए औऱ अंदर से घर के दरवाजे को बंद कर दिया। बताया कि वे अकेला मुखिया के दरवाजे पर अपराधियों के चंगुल में फंस गया और अपराधी से विरोध के दौरान अपराधी ने उसके दाहिने घुटने में गोली मार जख्मी कर उसके पास से 11 हज़ार 850 रुपये छीन लिए। वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची जदिया पुलिस ने फायनांस कर्मी को जख्मी हालत में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने ईलाज के बाद जख्मी फायनांस कर्मी को खतरे से बाहर बताया है इसके साथ ही जख्मी के साथ पहुँचे जदिया थाना के सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव ने घटना के संबंध में बताया कि गोली मार अपराधियों ने एल एंड टी फायनांस कर्मी से 11 हज़ार 850 रुपये छिनतई की घटना हुई है। पीड़ित के अनुसार अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार कर वारदात को अंजाम दिया है मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। वहीं इस घटना से आसपास के इलाको में खौफ का आलम है।मौके पर मौजूद जदिया पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
सुभाष चंद्रा, सुपौल
Comments
Post a Comment