परमहंस संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं के जन्मोत्सव पर शनिवार को निकलेगी सरवा सद्भावना यात्रा

परमहंस संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं के जन्मोत्सव पर शनिवार को निकलेगी सरवा सद्भावना यात्रा

SAHARSA - विवाह पंचमी के दिन परमहंस संत योगीश्वर बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं के जन्मोत्सव पर आयोजित सरबा सदभावना यात्रा कि सारी तैयारी पूरी हो गयी। यह यात्रा 19 दिसंबर रोज शनिवार को बनगाँव बाबाजी कुटी में प्रातः 5 बजे भजन कार्यक्रम के उपरांत 7 बजे से 8:30 बजे तक बाबाजी का पंचोपचार पुजा, सुबह 9 बजे बनगांव बाबाजी कुटी से यात्रा प्रारंभ होगी जो बरियाही रहुआ मुख्य मार्ग होते हुए कहरा नाथ बाबा के प्रांगण में 11 बजे पहुँचेगी। पुणः वहाँ से यात्रा आरंभ होकर रिफ्युजी कोलोनी, महाबीर चौक, शंकर चौक, कचहरी ढाला होते हुए मत्स्यगंधा बाबाजी कुटी 12:30 में पहुँचेगी। मत्स्यगंधा बाबाजी कुटी में महाप्रशाद ग्रहण कर सभी सरबा भाई वहाँ से अंबेडकर चौक, नयाबाजार, नरियार, बलहा गढिया, बसुदेवा, रहुआ चौक  होते हुए साढ़े तीन बजे में बाड़ा बाबाजी कुटी पहुँचेगी, बाड़ा बाबाजी कुटी से यात्रा आरंभ होकर बाड़ा गाँव, लालगंज होते हुए सिहौल बाबाजी कुटी पांच बजे पहुँचेगी। यात्रा पुणः सिहौल बाबाजी कुटी से यात्रा आरंभ होकर गौरीशंकर धाम बिहरा, बड़हसेर, होते हुए शाम 07 बजे बाबाजी जन्मस्थली परसरमा पहुँचेगी। वहाँ विशाल भजनसंध्या का कार्यक्रम एवं महाआरती के उपरांत सरबा सद्भावना यात्रा का समापन किया जाएगा।गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन के महासचिव शिक्षक शैलेश झा ने आग्रह किया है कि सभी भाईयों से विनम्र निवेदन है कि आठो सिद्धि, नवो निधि के दाता, नाथ संप्रदाय के महान योगीश्वर  बाबाजी लक्ष्मीनाथ गोसाईं के जन्मोत्सव एवं महानिर्वाण पर आयोजित इस पावन यात्रा का हिस्सा अवश्य बने।

राजीब झा - सहरसा


Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन