केंशर मरीज एक सप्ताह से अनशन पर, सरकार से मदद की लगाई गुहार
केंशर मरीज एक सप्ताह से अनशन पर, सरकार से मदद की लगाई गुहार
सहरसा - जिले का एक ऐसा गाँव है जहाँ कैंसर मरीज विगत एक सप्ताह से अनशन पर बैठे हुए हैं। जी हां ये ताजा मामला सहरसा जिले के ब्रह्शेर पंचायत अन्तर्गत कुम्हरा घाट का है। बेबस और लाचार केंसर मरीज मौत के मुहाने पर खड़ी है लेकिन न तो कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि और न ही जिला प्रशासन इस लाचार को देखने की जरूरत समझी है।
ईलाज करवाये भी सुधार भी हुआ। और उसके बाद जब सुधार हुआ तो गाँव लेकर चले आये। गाँव आने के बाद लॉकडाउन लग गया और बेटे को दिखा नही सके और आज बेटे की तबियत बहुत बिगड़ गयी है। इलाज करवाने में असमर्थ है इसलिए सरकार कुछ करे तब हमारे बेटे की जान बच सकती है।
अजीत पांडेय
ग्रामीण युवा अजीत पांडेय ने बताया कि परिवार का स्थित ठीक नही है जो जमीन था वह बिक गया हमलोग भी सरकार से आशा लगाए है कि इस पीड़ित परिवार का इलाज सरकार अपने स्तर से करवाये जिससे गरीब और लाचार पीड़ित की जान बच सके।
राजीब झा / सहरसा
Comments
Post a Comment