सुप्तावस्था में महिला की हत्या
सुप्तावस्था में महिला की हत्या
सुपौल - त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में खौफनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया गया है कि अपराधियों ने घर मे सोई एक महिला की हत्या कर दी है।बताया ये भी गया है कि मृतक महिला के शरीर पर जख्म के भी निशान हैं। हालांकि मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज जांच शुरू कर दिया है। दरअसल ये घटना मलहनमा वार्ड नम्बर 13 की है जहां देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक सोई हुई महिला की हत्या कर दी है जिससे आसपास के इलाके में खौफ का आलम है। घटना के संबंध में मृतका के 15 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार ने बताया कि उसकी माँ दुखनी देवी दरवाजे पर सोई थी और वे लोग घर में सोए हुए थे। सुबह छह बजे जब दरवाजे पर माँ को जगाने गए तो देखे कि उसकी माँ दरवाजे पर बने मचान पर मृत अवस्था मे पड़ी है अज्ञात अपराधियों ने उसकी माँ की गला दबाकर औऱ चाक़ू घोप कर हत्या कर दी है।आरोप ये लगाया कि उसका पड़ोसी से जमीनी विवाद भी चल रहा है जिसमें उसके पिता को भी झूठा फंसाया गया।बताया कि केश की वजह से उसके पिता घर पर नहीं थे।ईधर घटना को लेकर एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें मृतिका महिला की रेकी करने की बात भी सामने आ रही है लेकिन ऑडियो किसकी है किसने वायरल किया है स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर त्रिवेणीगंज एसएचओ संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे टीम ने मामले की जाँच प्रारंभ कर दिया है । घटना के संबंध में त्रिवेणीगंज एसएचओ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मलहनमा वार्ड नम्बर 13 में दरवाजे पर बने छौनी के नीचे मचान पर सोई नुनूलाल यादव की 55 वर्षीय पत्नी दुखनी देवी की मौत हुई है । मृतिका के पेट पर जख्म के निशान हैं उसके घरवाले औऱ आसपास के लोग बता रहे हैं कि पेट पर हुए जख्म औऱ गला घोंटकर इसकी हत्या हुई है मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है। जब तक मेडिकल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आता है तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सुभाष चंद्रा, सुपौल
Comments
Post a Comment