उत्पाद विभाग ने बनगाँव थाना क्षेत्र से विदेशी शराब किया बरामद

 उत्पाद विभाग ने बनगाँव थाना क्षेत्र से विदेशी शराब किया बरामद

शराब कारोबारी मौके से फरार, पुलिस द्वारा छापेमारी जारी

सहरसा - जिले के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुदेवा वार्ड नं 11 से उत्पाद विभाग ने भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। नरेश दास नामक व्यक्ति अपने घर में विदेशी शराब रखे हुए थे एवं शराब का कारोबार करते थे। उत्पाद विभाग की इस संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई और उन्होंने छापेमारी कर दिया। छापेमारी के दौरान नरेश के घर से भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ। ओस मामले को लेकर उत्पाद निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी बनगांव थाना क्षेत्र के वासुदेवा वार्ड नंबर-11 मोहल्ले स्थित नरेश दास के मकान में शराब का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर उनके मकान में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान 974 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया ।  हालांकि कारोबारी मौके से फरार हो गए।फिलहाल शराब कारोबारी के घर को शील कर दी गई है और शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मालूम हो कि उत्पाद विभाग एवं पुलिस प्रशाशन द्वारा लगातार छापेमारी व कार्रवाई के बाद भी लोग इस धंधे से बाज नही आ रहे है। वैसे लगभग में ही ऐसा दिन होगा जिस दिन जिले में अवैध शराब बरमाद नही होता है। जिस तरह शराब हर दिन बरामद होता है उससे यही लगता है या तो आवम मैं प्रशाशन का खोफ खत्म हो गया है या प्रशाशन की सख्ती काम नही आ रही है।

राजीब झा -  सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन