ऑडिटर , अकाउंटेंट पद के लिए CAG ने निकाली बहाली

ऑडिटर , अकाउंटेंट पद के लिए CAG ने निकाली बहाली

सहरसा - भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षा सीएजी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सीएजी ने इस में विज्ञापन में ऑडिटर , लेखाकार सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाल के विषय में विवरणी दिया है। इस विज्ञापन में 10811 पदों पर भर्ती दिखाया गया है। हालांकि छात्र को बेहतर जानकारी @cag.gov.in पर विजिट करने पर संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जायेगी। हालांकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2021 है।

स्नातक डिग्री वाले भर पायेगें फॉर्म

इस बहाली में जाने के लिए छात्र को स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यदि आप इस योग्य है तो सीएजी के साइड पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

कितनी उम्र सीमा है निर्धारित

इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए। यही नही कुछ छात्र को आरक्षण के तहत उम्र में छूट भी प्राप्त होगी सभी जानकारी साइड पर प्राप्त होगी।

कितनी मिलेगी सैलरी

सीएजी लेखा परीक्षक , लेखाकार पदों पर नियुक्ति के बाद सभी चयनित उम्मीदवार को भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक स्तर - 5 (29200 रुपये से लेकर 92300) का वेतन प्रदान किया जाएगा। हालांकि पूरा विवरण CAG के साइड पर प्राप्त होगा।

Rajeev kumar jha - saharsa

Comments

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

स्पर्म की गुणवत्ता में गिरावट : पुरुषों में दिखने वाले लक्षणों को लेकर चिकित्सकों ने किया आगाह

शिक्षा विभाग के इंजीनियर पर 3.25 करोड़ की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज