उपमुख्यमंत्री सहित कोशी को मिला ऊर्जा , उद्योग , वन पर्यावरण एवं कला संस्कृति मंत्रालय

उपमुख्यमंत्री सहित कोशी को मिला ऊर्जा , उद्योग , वन पर्यावरण एवं कला संस्कृति मंत्रालय

सहरसा - लंबे अरसे के बाद कोशी के विधायकों को कई तरह के मंत्री पद पर सुशोभित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कभी जब राजद के सरकार में वित्त मंत्री शंकर प्रसाद टेकरीवाल हुआ करते थे तो उस समय तक कोशी में विकास की रूप रेखा खिंची जाती थी। लेकिन उनके निधन होने के बाद विकास के पहिया लगभग रुक सी गयी। लेकिन सरकार की पहली मंत्रालय विस्तार में सहरसा के बेटे को उपमुख्यमंत्री पद प्राप्त हो चुका था।वर्षों बाद जब एनडीए की गठबंधन सरकार में मंत्री मंडल का पुनः विस्तार हुआ तो कोशी के चार विधायकों को अलग अलग मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। हालांकि सुपौल से जदयू विधायक विजेंद्र यादव पहले से ऊर्जा मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालय के प्रभार में थे। जब पुनः मंत्रालय का विस्तार हुआ तो कोशी के छातापुर से विधायक नीरज बबलू को वन , पर्यावरण , शहनवाज हुसैन को उद्योग एवं सहरसा से बीजेपी विधायक को कला संस्कृति व युवा विभाग प्रदान किया गया है। अब देखना होगा कि कोशी के ये वीर सपूत अपने मंत्रालय से कितना कोशी को सजाने के काम करते हैं। हालांकि आम जन मानस में इन लोगों के मंत्री बनने से काफी हर्ष व्यपात है और उम्मीद है कि विकास की बयार भी इन लोगों के नेतृत्व में बहेगा। 

राजीब झा -  सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन