सहरसा मेरा कर्म भूमि है यहां की जटिल समस्या को दूर करेगें - नीरज कुमार बबलू

सहरसा मेरा कर्म भूमि है यहां की जटिल समस्या को दूर करेगें - नीरज कुमार बबलू 

सहरसा - मंत्री बनने के बाद पहली बार सहरसा की धरती पर वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू का सहरसा आगमन होते ही विभिन्न जगहों पर पुरजोर स्वागत हुआ। वहीं लोजपा से बीजेपी शामिल होने वाली एमएलसी नूतन सिंह का भी  सहरसा की जनता ने पूरा स्वागत किया। हालांकि पिछले चुनाव में भी कोशी से कमल खिलाने वाले बीजेपी के नीरज कुमार बबलू चहेते चेहरा बन गये। यही नही बबलू लगातार सुपौल जिले के छातापुर से विजय होते आ रहे है। जब आज पूर्ण गर्मजोशी के साथ सभी जगहों पर स्वागत हुआ तो वो भी भावविभोर हो गए। उन्होंने अपने शब्दों में बताया कि सहरसा मेरा कर्म भूमि है।

नीरज कुमार बबलू , वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बिहार

यहां की जटिल समस्या का समाधान हर हाल में करूंगा। उन्होंने वर्षो से अधर में लटके ओभरब्रिज के मामले को बिना नाम लिए ही बताया कि यहां के नेताओं ने सहरसा के जटिल समस्या का समाधान नही किया सिर्फ शिलान्यास और उद्घाटन में लगे रहे लेकिन मैं उनका नाम नही लूंगा परंतु उन समस्या का समाधान हर हाल में करूंगा। वहीं उद्योग के विषय में भी मंत्री नीरज बबलू ने बताया कि हमारे यहां से उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन है और उनसे बैठकर यहां के विकास की रूपरेखा जरूर तैयार करेगें।

RAJEEV JHA - SAHARSA

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन