कोशी दियारा का कुख्यात पारो यादव का पुत्र हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

 कोशी दियारा का कुख्यात पारो यादव का पुत्र हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

सहरसा - अपराधी कितना भी बड़ा हो लेकिन पुलिस से बचना मुश्किल होता है। हालांकि जब से पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने सहरसा की कमान संभाली है आये दिन एक से एक सफलता पुलिस के हाथ लग रही है। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने गुरुवार को कोशी दियारा के कुख्यात अपराधी परमानंद यादव उर्फ पारो यादव के पुत्र दीपक कुमार को पकड़ने के बाद एक प्रेस वार्ता आयोजित किया। पुलिस अधीक्षक ने बताई की दीपक यादव सहरसा जिले में विभिन्न थाना मिलाकर पांच कांड एवं दरभंगा जिले में एक हत्या के कांड में शामिल था। उन्होंने बताई की सहरसा सदर थाना के थानाध्यक्ष राजमणि, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार पुअनि अयूब अंसारी आदि के साथ इनकी ग्रिफ्तारी किया। इनके पास से पिस्टल , कारतूस , मोबाइल आदि बरामद किया गया। 

तत्कालीन एसपी राकेश कुमार के समय में परमानंद यादव उर्फ पारो यादव हुआ था ग्रिफ्तार

लिपि सिंह - पुलिस अधीक्षक सहरसा

कोशी दियारा में बीते दिन पूर्व सत्तो मुखिया की अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। हत्या में नामजद अभियुक्त परमानंद यादव उर्फ पारो यादव पर सत्तो मुखिया के पुत्र काजल यादव के तरफ से प्रथमिकि दर्ज करवाया गया था। उसी हत्या सहित अन्य कांड में संलिप्तता होने के कारण तत्कालीन एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने पारो यादव की ग्रिफ्तारी किया गया था। पिता की ग्रिफ्तारी के बाद पारो का पुत्र अपने पिता का कमान संभाल रहा था। हालांकि जब से पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह आयी है तब से जिला में अपराधियों पर नकेल कसने के कायावाद तेज है। जिस तरह से अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है उससे यही उम्मीद लगता है कि बहुत ही जल्द आम लोगों को उपद्रवी एवं अपराधियों से चैन की सांस मिलेगी।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन