अपराधियों का इकबाल बुलंद , अठारह घंटे के भीतर तीन लूट

 अपराधियों का इकबाल बुलंद , अठारह घंटे के भीतर तीन लूट

अपराधी लूट के दौरान बच्चे का दूध तक ले भागा।

सहरसा - अपराधियों का इकबाल बुलंद होते जा रहा है शहर के विभिन्न स्थानों पर महज 18 घंटे के भीतर अपराधी ने लूट की तीन बड़ी घटना को अंजाम देकर कर पुलिस को सरेआम चुनोती दे दिया है। पहली घटना सोमवार की देर संध्या सहरसा हवाई अड्डा के पास एक बाबुल कुमार नामक युवक जो पार्सल का काम करता था उनसे अपराधी ने हथियार दिखाकर 10 हजार रुपया एवं दो मोबाइल लूट लिया। वहीं दूसरी घटना मंगलवार की सुबह जब शहर के डीबी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 11 बजे दो महिला चालीस हजार रुपया निकाल कर जा रहे तो अपराधियों ने उनके 40 हजार रुपया बैंक पासबुक , आधार कार्ड एवं महिला के गोद में जो बच्चा था उनका दूध तक लेकर भाग गया। तीसरी घटना भी महज 01 बजे के आसपास अपराधियों सैमसंग कंपनी के कर्मचारी सुनील ठाकुर को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया एवं लगभग 07 लाख रुपया लूट कर फरार हो गया। हालांकि घटना के बाद विभिन्न घटना स्थलों पर पुलिस पहुँच गयी और छानबीन में जुट गयी। यही नही संबंधित घटना स्थल पर सिसिटीभी फुटेज भी पुलिस खंगालने लगी लेकिन जिस तरह अपराघी अनवरत एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रही है उससे यही प्रतीत होता है कि अपराधियों का इकबाल बुलंद है और उनके ऊपर से पुलिस का ख़ौफ़ खत्म हो गया है। इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि सुनील कुमार ठाकुर को पैर में गोली लगी है सैमसंग का कर्मचारी था छानबीन की जा रही है।

राजीब झा -  सहरसा

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन