सात लाख लूट कांड का एक और आरोपी रुपया सहित ग्रिफ्तार

 सात लाख लूट कांड का एक और आरोपी रुपया सहित ग्रिफ्तार 

शेष अभियुक्त के खिलाफ छापेमारी जारी - एसपी

सहरसा - सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दो मार्च को हुए सात लाख लूट कांड में एक और आरोपी सिकेन्द्र कुमार को पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह की गठित टीम ने नगद रुपया के साथ ग्रिफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि सुनील ठाकुर 07 लाख रुपया लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान घात लगाए अपराधी ने उनको गोली मारकर घायल कर दिया एवं रुपया लूट लिया था। घटना के बाद एक एसआईटी टीम का गठन सदर एसडीपीओ के नेतृत्व किया गया। गठित टीम ने पहले दो व्यक्ति को इस घटना में ग्रिफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। लेकिन टीम लगातार काम कर रही थी और उसी दौरान सिकेन्द्र कुमार भी इस कांड में शामिल था जिसको ग्रिफ्तार कर लिया गया।


शिकेन्द्र कुमार के पास से लूट के एक लाख 15 हजार रुपया भी बरमाद किया। हालांकि लूट के एक और सिमरीबख्तियारपुर कांड में भी सिकेन्द्र शामिल था। सिकेन्द्र कुमार मूल रूप से नोहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर भरना इलाके का रहने वाला है। वहीं उन्होंने बताई की शेष के खिलाफ भी एसआईटी की गठित टीम काम कर रही है बचे हुए अपराधी की जल्द ग्रिफ्तारी कर ली जाएगी। 

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन